व्यापारी वर्ग की आर्थिक मंदी मतलब सम्पूर्ण देश में आर्थिक मंदी - बाबू गेहलोत


      उज्जैन। कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए देशभर में लॉक डाउन का कढ़ाई से पालन किया जा रहा है। कोरोना के कहर से देश-दुनिया में सभी वर्ग के लोगो को भयानक आर्थिक मंदी से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में सभी वर्ग, विभाग, संस्थाए, एसोसिएशन्स, बड़े-बड़े उद्योगपति, व्यापरिगणों की आर्थिक स्थिति अत्यधिक कमजोर होती नजर आ रही है। सभी वर्ग के लोग व समस्त देशवासी इस महासंकट से बहुत चिंतित है। इन सब में व्यापारी वर्ग की चिंता तो जग जाहिर है। व्यापारी वर्ग में आर्थिक मंदी मतलब सम्पूर्ण देश में आर्थिक मंदी। 
      दोना-पत्तल एसोशिएशन के पदाधिकारी एवं फैक्ट्री मालिक बाबू गेहलोत ने बताया कि, दोना पत्तल की छोटी-बड़ी इकाई मिलाकर 80 से 100 के लगभग कार्यरत है। यह कुटीर उद्योग है जो औद्योगिक क्षेत्रों के अलावा घर-घर में भी संचालित किया जाता है। सभी इकाइयों से मिला कर तैयार माल का उत्पादन लगभग 25 से 30 लाख प्रतिदिन का हो जाता है। 15 से 20 हजार लोगों का इस उद्योग से जीवन यापन होता है। मध्यप्रदेश के अलावा आसपास के जितने भी राज्य लगते है, उन सभी जगह माल सप्लाय होता है। इन 4-5 महीनों में शादी-विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों के कारण सीजन अधिक होता है, इसलिए उद्यमियों द्वारा तैयार माल व स्टॉक माल का सप्लाय इस सिजन में अधिक होता है। परन्तु वर्तमान परिस्थितियों के कारण लाखों रुपयों के लेन-देन के साथ ही माल बनाना व स्टॉक माल का सप्लाय भी रुक गया है। रुके हुए माल की बिक्री भी आगामी सीजन में ही संभव हो सकेगी। माल के स्टॉक होने व बारिश के सीजन से पेपर में नमी आने से माल खराब होने की आशंका जताई है। उक्त सभी स्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए दोना-पत्तल निर्माताओं व माल स्टॉक करने वाले व्यापारियों को कितनी आर्थिक व माल की हानि होगी इसका मूल्यांकन नही किया जा सकता।


Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image