वेतन 18000 और कलेक्टर को फ़ोन लगाकर मांगे खाने के पैकेट

कार्यवाही का डर दिखाया तो मांगी माफी


      उज्जैन। 18000 की मासिक आय होने के बावजूद शिवधाम कॉलोनी देवास रोड पर रहने वाला एक युवक पिछले काफी समय से भोजन के पैकेट मंगवा रहा था। कल भी युवक द्वारा कलेक्टर शशांक मिश्र को फोन लगाकर खाने के पैकेट मंगवाए गए थे।


      जिला आपूर्ति नियंत्रक एम एल मारु ने बताया कि बताए गए पते पर जाकर जब कार्रवाई की गई तो पता चला कि युवक देवास रोड स्थित एक गैस एजेंसी पर काम करता है। उसका मासिक वेतन 18000 रुपए है। युवक के घर पर राशन की कोई कमी नहीं थी लेकिन फिर भी वह भोजन के पैकेट मंगवा रहा था। अधिकारियों के समझाइश देने के बाद युवक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी है।


Comments