उज्जैन। करोना बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए उज्जैन पुलिस हर तरह से तैयार है। अपने प्राणों को खतरे में डालकर लोगों की रक्षा करने के लिए उज्जैन पुलिस का जज्बा अति सराहनीय है। ज्ञात हो कि गत दिवस नीलगंगा थाना प्रभारी यशवन्त पाल कोरोना से जंग में शहीद हुए। निरीक्षक यशवंत पाल की इस अपूर्णीय क्षति को उज्जैन शहर कभी भूला नही पायेगा।
पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता, उप-महानिरीक्षक मनीष कपूरिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने त्वरित निर्णय लेकर मक्सी रोड स्थित पुलिस प्रशिक्षण शाला को अस्थाई रूप से हॉस्पिटल में तब्दील करा दिया है।
आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती है, ज्यादा संख्या में मरीज होने से मेडिकल स्टाफ घबरा रहा था। अधिक मरीजों को एक साथ न रखने तथा कुछ मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए, पुलिस ने अपने महत्वपूर्ण योगदान के साथ ही पुलिस विभाग ने अपना प्रशिक्षण शाला भवन अस्थाई अस्पताल के लिए दे दिया।
पहले इस भवन का उपयोग क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में किया जा रहा था। अब यहां पर अस्थाई रूप से अस्पताल की शक्ल दे दी गई है। यहां पर लगभग 40 गुना पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा और उन्हें उचित उपचार दिया जाएगा। इसके अलावा यहां पर मेडिकल स्टाफ, चिकित्सक के साथ ही पुलिस भी तैनात रहेंगे।
डॉ.एच.पी.सोनाने ने बताया कि, कई ऐसे मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा है जो स्वस्थ हैं लेकिन पॉजिटिव है, जबकि गंभीर मरीजों को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में ही रखा जा रहा है।