उज्जैन नगर में 17300 राशन के पैकेट वितरित

      उज्जैन। कोरोना वायरस (covid-19) से रोग के फैलने को रोकने हेतु लॉकडाउन एवं कर्फ्यू की अवधि में आवागमन के साधनों को बंद किये जाने के कारण जो परिवार जिले में रूके हुयें है व ऐसे बे-घर, बेसहारा व्यक्तियों को जिन्हे तैयार भोजन पैकेट या कच्चे राशन की आवश्यकता है उन्हे विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, दानदाताओं एवं जिला प्रषासन के सहयोग से कच्ची सामग्री एकत्रित कर उनके पैकेट तैयार कराकर पात्र जरूरतमंदो को दिये जा रहे है। दानदाताओं द्वारा दी गई सामग्री में से आज 17 अप्रैल तक उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में बे-घर, बेसहारा जरूरतमंदो को लगभग 12300 कच्चे राशन पैकेट वितरण किये जा चुके है।


      जिले में कोरोना के कारण निर्मित आपात हालातो में जिला प्रशासन द्वारा तथा दानदाताओं एवं आनन्दको के सहयोग से यह प्रयास किया जा रहा है कि बे-घर, बेसहारा जरूरतमंद को तैयार भोजन पैकेट या कच्चा राषन पहॅुचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि कोई जरूरतमंद वंचित न रहे। कन्ट्रोल की दुकानों से पात्र हितग्राहियों को 3 माह मार्च, अप्रेल व मई की एक मुष्त गेहूॅ, चावल वितरित किया जा चुका है। माह अप्रेल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्र्गत सभी पात्र हितग्राहियों को 2 माह का एक मुष्त चावल निःषुल्क प्रतिसदस्य 5 किलोग्राम के मान से घर पहुच सेवा दी जा रही है। सभी हितग्राहीयों से अनुरोध है कि कोई भी हितग्राहियों उचित मूल्य की दुकान पर राशन के लिये न जाए।  
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमएल मारू ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा प्रतिदिन लगभग 20,000 से ज्यादा तैयार भोजन पैकेट स्वयं भी वितरित किये जा रहे एवं जिला प्रशासन को वितरण के लिये भी उपलब्ध कराये जा रहे है जिन्हे जिला प्रशासन द्वारा दल बनाकर वाहन लगाकर गली मोहल्लो, सरायो इत्यादि में जरूरतमंदो तक भोजन पैकेट प्रतिदिन दिये जा रहे है। भोजन पैकेट तैयार करने वाली संस्थाओं को उनके स्वयं सेवको को जिला प्रषासन द्वारा उनकी सुरक्षा के लिये मास्क,सेनेटाईजर भी नियमित उपलब्ध कराये जा रहे है एवं जो वालेटियर स्वयं की इच्छा से सेवा दे रहे है उनका इन्फ्रारेड थर्मामीटर द्वारा नियमित परीक्षण भी किया जा रहा है। जिला प्रषासन द्वारा कच्चा राषन सामग्री पैकेट तैयार करने या भोजन पैकेट निर्माण हेतु दानदाताओं द्वारा आवष्यक सामग्री या राषि उपलब्ध कराई जा रही है। सभी इच्छुक दानदाताओ से अपील की जाती है कि उक्त कार्य में आवष्यक सहयोग सामग्री इत्यादि के रूप में देवे ताकि प्रत्येक जरूरतमंद तक भोजन पेकेट की व्यवस्था की जा सकें इसके लिये नोडल अधिकारी श्री जी.एस.डावर अपर कलेक्टर 9425335414, श्री मोहन मारू जिला आपूर्ति नियंत्रक-9009512393, श्री एच.जी. सोनगरा सचिव कृषि उपज उज्जैन 9425479972 एवं आनन्दक श्री केषरसिंह पटेल 9827301011, श्री गोविन्द खण्डेलवाल-9425093027 से सामग्री/सहयोग देने हेतु संपर्क किया जा सकता है। जिला प्रषासन सभी दानदाताओं से यह आग्रह अपील करता है कि वे जहाॅ भी जिन संस्थाओं को सहयोग कर रहे है, उनसे प्राप्ति रसीद प्राप्त करें एवं संस्थाओं द्वारा प्राप्त सामग्री का जरूरमंदो के उपयोग में किया जा रहा है इसकी भी पुष्टि कर लें।  जिला प्रषासन सभी स्वयंसेवी/सामाजिक संस्थाओं से भी आग्रह करता है कि दानदाताओं से प्राप्त सामग्री/राषि दानदाताओं के नाम का रिकार्ड संधारित कर सार्वजनिक करें एवं रिकार्ड की एक प्रति जिला प्रषासन को भी नियमित भिजवायें। किसानो द्वारा इस आपात समय में गेहूं भी दान दिया जा रहा है। जिला प्रषासन समस्त किसान भाईयो एवं समस्त दानदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित करता है।


Comments