उज्जैन में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि

      उज्जैन। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों के मामले में इंदौर, भोपाल के उज्जैन का नाम चर्चा में है। शहर में निरंतर कोरोना मरीज़ों का मिलना जारी है।


       धार्मिक नगरी उज्जैन में सोमवार की सुबह फिर 13 कोरोना मरीजों  की पुष्टि हुई। जिससे जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 119 हो गया है। देर रात आई रिपोर्ट में इन मरीजों की पुष्टि हुई है। सीएमएचओ डॉ.अनुसुइया गवली सिन्हा ने बताया कि आज जिन 13 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें 8 मामले उज्जैन के और 5 मामले बड़नगर के बताए जा रहे है।


      अच्छी ख़बर यह भी है कि उज्जैन में जो 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है उनमें से अधिकांश मामले कंटेंटमेंट क्षेत्रों और पीड़ित परिवारों से ही जुड़े हुए है। जिले की तहसील बड़नगर मे जो 5 कोरोना के मामले है उनमें से कई वेद परिवार के ही है। जिले में कोरोना पॉजिटिव से मरने  वालों की संख्या में भी निरन्तर इजाफा हो रहा है। अब तक इस वायरस से 17 लोग अपनी जान गंवा चुके है।


Comments