उज्जैन। कोरोना जैसी विश्व महामारी से निपटने के लिए सभी लोग अपने अपने तरीके से लॉक डाउन का पालन करने की अपील कर रहे है। तथा अपने-अपने घरो में रहने एवं कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु आह्वान कर रहे है।
ऐसा ही एक सन्देश उज्जैन शहर के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा लॉक डाउन के दौरान घर पर लघु नाटक के माध्यम से दिया गया, जिसमें सूर्यदेव के दरबार मे कोरोना वायरस को लेकर चर्चा की गई एवं समस्त धरतीवासियों को अपने घरों पर रहने एवं लॉक डाउन के नियमो का पालन करने का संदेश दिया।
बच्चों का यह छोटा-सा प्रयास, लेकिन इस छोटे सेे प्रयास में बड़ा ही महत्वपूर्ण सन्देश छुपा है, जो इस कोरोना जैसी महामारी से लड़ने और कोरोना को फैलने से रोकने का एक मात्र उपाय है।