- उज्जैन के कुछ क्षेत्रों में क्या कोरोना का संक्रमण नही आ सकता???
उज्जैन। पूरे देश मे कोरोना के कहर से बचने के लिए सभी लोग अपने अपने घरो में लॉक है पूरे देश मे 14 अप्रेल तक लॉक डाउन जारी है। प्रशासन नागरिकों के लिए घर-घर तक हर सम्भव मदद जैसे दूध, किराना, राशन, दवाईयो सहित अन्य खाद्य सामग्री जुटाने के लिए तत्पर है। शहर में कई समाजिक संस्थाएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी जरूरमन्दों को राशन-खाद्य सामग्री व भोजन के पैकेट मुहैया कराने में दिन-रात लगे हुए है।
सभी को घरो में रहने के लिए देश के प्रधानमंत्री से लेकर समस्त गणमान्य जनों द्वारा एक ही अपील की जा रही है कि "घर पर रहे सुरक्षित रहे" कोई अपने घर से बाहर ना निकले।
लेकिन फिर भी कुछ इलाकों में इस लॉक डाउन का मजाक बनाया जा रहा है, कुछ ऐसा ही नजारा विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर की नगरी में माँ हरसिद्धि मन्दिर के समीप का है, यहाँ कुछ लोग सड़कों पर ऐसे घूमते नजर आ जायँगे जैसे कि इन्हें किसी की कोई फिक्र नही और तो और अपनी जान के साथ साथ परिजनों व दुसरो की जान के दुश्मन बने खुलेआम घरो के बाहर घूम रहे है। उक्त क्षेत्र नगर पालिक निगम उज्जैन के वार्ड क्र. 35 के अंतर्गत महाकाल थाना क्षेत्र में आता है।
क्षेत्र की कहानी क्षेत्र के जागरूक रहवासी की जुबानी - भाई लोग लिख रहे बड़ी खबर बड़ी खबर तो पढ़िए बड़ी खबर इसे कहते है हरसिध्दि मंदिर के पीछे संतोषी माता मंदिर से लेकर चारधाम मंदिर गोंड़ मोहोल्ला वाली गली जहा इतने बड़े लॉक डाउन के चलते सारी सुविधा उपलब्ध है यह दूध सब्जी से लेकर कबाड़े तोश वाले के ठेले गेस रिपेयर वाले यहां तक कि पचासों की संख्या में इकट्ठे लोग जनता कर्फ्यू लॉक डाउन का पूरी तरह उलंघन करते लोग ओर बड़े दुख की बात तो ये के किसी भी जन प्रतिनिधि ने यहां झाँका तक नही नगर निगम तो जैसे भूल ही गया ना तो एरिये को धुलवाया न सेनिटाइज किया जबकि इस एरिये के तीन तरफ कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले है वार्ड नम्बर 35 के अंतर्गत महाकाल थाना क्षेत्र। - पी.सी.मालवीय, रहवासी - वार्ड क्र. 35
- विश्वनीय सूत्र से प्राप्त समाचार।