पीथमपुर/इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का जन्मदिन नगर में सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इसके अन्तर्गत प्रदेश खेल सहसंयोजक जीवन रघुवंशी ने गरीब बस्तियों में पहुंचकर राशन और मास्क वितरण किए। जीवन रघुवंशी ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर करीब 1500 से अधिक परिवारों को राशन वितरण किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परिवार को दाल, चावल, आटा और सब्जी के साथ मास्क का वितरण किया गया।
जीवन रघुवंशी ने बताया कि देश में ऐसी परिस्थिति आने पर हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम देश में ऐसे लोगों की सहायता करें जिनके पास एक टाइम का भोजन करने की व्यवस्था नहीं है। राज्य सरकार और प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है कि कोई भूखा नहीं रहे तो उसमें हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम कुछ त्याग तो कर सकते हैं। इस अवसर पर, राकेश खंडेलवाल शैलेन्द्र शास्त्री, अंतिम सोनी, लालू राठौड़, शुभम यादव सोनू सोनी, बबलू राजपूत, विनायक परिहार, राहुल जरिया, डाक्टर रविन्द्र प्रजापति, रिंकू रघुवंशी मौजूद थे।
महाकाल की आवाज़ वेब न्यूज़ पोर्टल