नगर निगम उज्जैन क्षेत्र में बनाये गये क्वारेंटाईन सेन्टर में भोजन एवं जलपान की व्यवस्था के लिये अधिकारियों की टीम गठित

      उज्जैन। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र के निर्देश पर जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा उज्जैन नगर में बनाये गये क्वारेंटाईन सेन्टर एवं केयर सेन्टर पर चाय, पानी, खाना, नाश्ता आदि की आपूर्ति एवं व्यवस्था के लिये पांच सदस्यीय दल गठित कर दिया गया है। इस दल में श्रीमती अनुप्रिया हाड़ा, एसआर बरड़े, बीएस देवलिया, बसंत शर्मा तथा एनएस मुवेल को लगाया गया है।


Comments