मूक प्राणी जो कि सड़कों पर भूखे प्यासे विचरण करते है उनके लिए सेवा भावी एक ऐसी संस्था जीव मैत्री परिवार सबके लिए भोजन की व्यवस्था कर रही है


      रतलाम। ऐसी संस्थाएं जो महामारी के इस समय मे प्रतिदिन मूक प्राणी जो कि सड़कों पर भूखे प्यासे विचरण करते है उनके लिए सेवा भावी एक ऐसी संस्था जीव मैत्री परिवार जो अपनी टीम द्वारा गली मोहल्लों में घूमने वाले आवारा पशु हेतु मोहल्ले वाइज सुंदर आहार व्यवस्था कर रही है इस संस्था द्वारा गाय एवं स्वान हेतु प्रतिदिन 150 किलो रोटी का हाइजेनिक रूप से स्वच्छता पूर्वक निर्माण किया जाता है फिर हर मोहल्ले में जरूरत के हिसाब से रोटी के पैकेट पहुचा दिये जाते है फिर मोहल्लों में 2 व्यक्तियों द्वारा विचरित गाय एवं स्वान को रोटी ओर दूध को मिक्स कर आहार करवाया जाता है इस विषम परिस्थिति में जहाँ मानव को भी अपनी आवश्यकताओं हेतु कठिनाई हो रही हो ऐसे में मूक निरीह प्राणियों के लिए इस प्रकार प्रयत्न करना सोचना सच मे रतलाम नगर के लिए गौरवमई  सेवा भावी संस्था का परिचायक है।


Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image