भोपाल। बरकतउल्ला विश्विद्यालय लॉक डाउन हटने के एक सप्ताह बाद सभी सम्बद्घ कॉलेजों की अंडर ग्रेजुएशन परीक्षाएं शुरू कर देगा। इसे लेकर बीयू ने तैयारियां भी शुरू दी है। इसके साथ ही बीयू यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट की परीक्षाएं भी शुरू कर देगा। वहीं दूसरी और बीयू से सम्बद्घ कॉलेजों के प्रोफेसर परीक्षा कराने के बजाय जनरल प्रमोशन पर जोर दे रहे हैं। उनका कहना है कि लॉक डाउन हटने के बाद भी कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कुछ दिनों तक बरकरार रहेगा, इसलिए इस बार परीक्षा कराने के बजाय जनरल प्रमोशन दिया जाना चाहिए।
बीयू के रजिस्ट्रार बी भारती ने बताया कि बड़ी मुश्किल से यूनिवर्सिटी के अकादमिक कैलेंडर पालन करते हुए समय से परीक्षा आयोजित कर नतीजे जारी करने की तैयारियां की गई थी। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुए लॉक डाउन के कारण एक बार फिर परीक्षाएं देरी से आयोजित होंगी। अब हमने तैयारी की है कि लॉक डाउन हटने के एक सप्ताह में परीक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। इस बार पेपर के बीच मे गैप भी कम दिया जाएगा। यदि दिया भी जाता है तो वो नहीं के बराबर रहेगा। इसलिए छात्रों को आदेश जारी कर कहा गया है कि वे अभी से परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दें।