उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शशांक मिश्र ने कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध एवं संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर शव के अन्तिम संस्कार अथवा दफनाने के सम्बन्ध में निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करवाने के लिये अधिकारियों की समिति गठित कर दी है। समिति में सहायक कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी कोठी महल अभिषेक चौधरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उज्जैन नगर आरएम त्रिपाठी, उप पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक सुरेन्द्रसिंह राठौर तथा कार्यपालन यंत्री नगर निगम उज्जैन अनिल जैन को रखा गया है।
कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मृत्योपरांत शव को अंतिम संस्कार या दफनाने सम्बन्धी प्रोटोकाल का पालन करवाने के लिये समिति गठित