कोरोना को हरा कर कामयाब हुए तीनों मरीजो की कहानी उन्हीं की जुबानी; देखें वीडियो

      उज्जैन। उज्जैन शहर के कोरोना संक्रमण में पॉजीटिव आने पर तीन मरीजों को आगर रोड सुरासा स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में 31 मार्च को भर्ती किये थे। इन तीनों मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर आज आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किया गया। कलेक्टर शशांक मिश्र ने मेडिकल कॉलेज जाकर डिस्चार्ज हुए उज्जैन शहर के जान्सापुरा निवासी लगभग 30 वर्षीय श्री निजाम अंसारी पिता मेहरूद्दीन, 23 वर्षीय श्री गुलरेज पिता श्री कमालउद्दीन अंसारी एवं 17 वर्षीय सुश्री अलशिफ़ा पिता श्री कमालउद्दीन अंसारी को पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई देते हुए उन्हें एहतियात बरतने को भी कहा है।


      कोरोना से डरो ना, हम हुए कामयाब। कोरोना संक्रमण को मात देकर अपने घर गए। कोरोना पर जीत हांसिल करने वाले तीनो स्वस्थ हुए मरीजो की कहानी उन्ही जुबानी सुने व देखें वीडियो :-



      डिस्चार्ज हुए तीनों ने कहा कि कोरोना संक्रमण से डरना नहीं चाहिये, एहतियात एवं चिकित्सकों के इलाज से हम निश्चित रूप से कामयाब हुए। डिस्चार्ज होने के उपरान्त तीनों ने कहा कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने पर बहुत अच्छा लग रहा है और जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ चिकित्सकों की मेहनत से हम ठीक हुए हैं, वह साधुवाद के पात्र हैं।


Comments