कच्चे राशन का डोर टू डोर वितरण जारी

उज्जैन शहर में कच्चा राशन डोर टू डोर पार्षद गणों एवं वार्ड प्रभारियों के सहयोग से वितरित किया जा रहा है


      उज्जैन। उज्जैन शहर में बे-घर, बेसहारा व्यक्ति एवं परिवार जिनको कन्ट्रोल दुकान से सामान नहीं मिलता है और उनके पास राशन की अन्य कोईं  व्यवस्था नहीं है,  ऐसे व्यक्ति एवं परिवारों के लिए कच्चा राशन विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं तथा दानदाताओं द्वारा दिया गया है। स्वयंसेवी संस्थाओं तथा दानदाताओं द्वारा दी गई कच्ची राशन सामग्री एकत्रित करके वितरण कराने के लिये वार्डवार सूचियां मंगवाई जा रही है। सूचियों में हितग्राहियों के नाम,  मोबाईल नम्बर, समग्र आईडी इत्यादि की जानकारी ली जा रही है, ताकि सामग्री पात्र एवं  जरूरतमंदो को ही मिले। 
       जिला आपूर्ति  अधिकारी  ने बताया कि  कच्चे  राशन सामग्री के पैकेट वार्डवार तैयार करके उनको भेजे जा रहे है और सामग्री वितरण के लिए पृथक पृथक दल भी बनाये गये हैं ताकि वितरण पात्र एवं  जरूरतमंद हितग्राहियों को ही  समय-सीमा में वितरित हो सकें। गठित दल द्वारा हितग्राहियों को राशन सामग्री का वितरण वार्ड वार किया जा रहा है ।  वितरण कार्य कहीं भी भीड़ लगाकर नही किया जा रहा है ताकि संक्रमण न फैले और कोरोना वायरस (covid-19) की गाईडलाईन का पूर्णतः पालन हो सके। कच्चा राशन डोर टू डोर जाकर पात्र जरूरतमंद हितग्राहियो को वार्ड पार्षदगणों तथा वार्ड प्रभारी के सहयोग से वितरण किया जा रहा है।


Comments