जोख़िम उठाकर ग्रामीण युवा दिन-रात कर रहे कोरोना योद्धाओं व जरूरमन्दों की मदद

ग्राम सेजावता के युवा कर रहे हैं फोरलेन तथा तालाब किनारे आने-जाने वाले कोरोना योद्धाओं की मदद



      रतलाम। अप्रैल शनिवार सेजावता ग्राम के सरपंच मदनलाल  धाकड और सचिव संतोष  पाटीदार के नेतृत्व  मे गाव के युवाओं सोनु अटोलिया, अभिषेक उपाध्याय, विजय यादव, श्याम जोशी, राजपाल सिंह, सुरज सिंह, शिवम शर्मा, अभिलाष जोशी, नन्दलाल टांक, यशवंत सिंह, अजित सिंह, रघुवीर सिंह, गोपाल गिरी, दिनेश हरा और अन्य 18 साथी व पुरे गांव के सहयोग से कोरना के कहर को खत्म करने के लिए एक नई पहल चलाई। जिसमें युवा जोखिम उठाकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए फोरलेन पर पुलिस प्रशासन की मदद के लिए आगे आए, जिन्होंने फोरलेन पर आने जाने वालों के लिए मार्क्स सैनिटाइजर  जरूरतमंदों को भोजन इत्यादि कोरोनावायरस से बचाव के लिए बढ़-चढ़कर पुलिस प्रशासन का सहयोग और अपने ग्राम की सुरक्षा के लिए युवा अपनी सेवा प्रदान कर रहे है। युवा भी अब कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में उतर गए हैं। यह लोग गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते है। 
      युवाओं के साथ मिलकर गांवों का हर दिन दौरा कर रहे हैं। पीठ पर सैनिटाइजेशन की स्प्रिंकलर मशीन होती तो साथ ही राशन, कपड़ों और जरूरत की अन्य सामान होती है।  गांव के युवा पहुंचकर घरों को सैनिटाइज कर रहे हैं। साथ ही हर घर में खाद्यान्न रहे इसका बंदोबस्त खुद के पैसे से करा रहे हैं। अब तक इन लोगों   ग्रामीण क्षेत्रों में सैनेटाजेंसन करने का काम किया है और अति निर्धन परिवारों को राशन, बच्चों के कपड़े, आवश्यकता पड़ने पर दवा आदि भी उपलब्ध कराई है।    युवा अपने खर्चों को काटकर लोगों की मदद कर रहे हैं। कोई पाकेट मनी तो कोई अपनी बैंक में जमा बचत, कोई ट्यूशन फीस का हिस्सा लोगों की मदद में लगा रहा है।


Comments