गुरुनानक हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. घनश्याम जेठवानी का निधन


      उज्जैन। गुरूनानक हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ घनश्याम जेठवानी (बंटी) का कल रात्रि को हार्टअटैक के कारण निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा आज 8 अप्रैल 2020 सुबह 9 बजे निज निवास संतराम सिंधी कॉलोनी से निकाली जाएगी। डॉ घनश्याम जेठवानी, डॉ उमेश जेठवानी के बडे भाई व डाँ.पुरुषोत्तम जेठवानी के सुपुत्र थे। 


Comments