प्रिय साथियो।
🌹राम-राम🌹
🌻 नमस्ते।🌻
आज की बात आपके साथ मे आप सभी साथीयों का आज की प्रातः बेला में हार्दिक वंदन है अभिनन्दन है।
🌻💐🌹🌲🌱🌸💮🌳🌺🥀🌼🌻
आज की बात आपके साथ अंक मे है
A कुछ रोचक समाचार
B आज के दिन जन्मी सुप्रसिद्ध फ़िल्म
अभिनेत्री मौसमीचटर्जी का जीवन परिचय लेख.
C आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
D आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण
व्यक्तित्व
E आज के निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
F आज का दिवस का नाम ।
🔆🌺🥀🌾🌴^🌲🌹🌻🌱🍁💐
(A) कुछ रोचक समाचार (संक्षिप्त)
💐(A/1)मोदी सरकार की 'स्वामित्व स्कीम' से गांव वालों की बदलेगी तकदीर, जानें किस राज्य में हो रही है सबसे पहले शुरू।💐
💐(A/2) Ramayan: शूटिंग के दौरान कैमरे के पीछे ऐसे रहते थे सितारे, 'सीता' ने शेयर की फैंस के साथ तस्वीर💐
💐(A/3)बीमारियों को रखना चाहते हैं दूर, तो सुबह नाश्ते में करें इन खास चीजों का सेवन।💐
💐(A/4)अपने बच्चे के नाम पर PPF अकाउंट में करें निवेश, 25 साल की उम्र में बन जाएगा करोड़पति।💐
🔆🌺🥀🌾🌴^🌲🌹🌻🌱🍁💐
💐(A)कुछ रोचक समाचार (विस्तृत)💐
💐(A/1)मोदी सरकार की 'स्वामित्व स्कीम' से गांव वालों की बदलेगी तकदीर, जानें किस राज्य में हो रही है सबसे पहले शुरू।💐
ग्रामीण इलाकों में रहने वाले करोड़ों लोगों के लिए बड़ी खबर है। मोदी सरकार ने पंचायतीराज दिवस के दिन शुक्रवार को ‘स्वामित्व स्कीम’ लॉन्च की। इस स्कीम के तहत अब सभी गांवों में ड्रोन के माध्यम से गांव की हरसंपत्तिकी मैपिंग कीजाएगी
मैपिंग के बादद गांव के लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
आपके मन में भी कई सवाल उठते होंगे कि इस स्कीम का आपको क्या फायदा होगा। संपत्ति पर तो आपका मालिकाना हक पहले से ही है और प्रमाण पत्र के नाम पर आपके पास कुटुंब रजिस्टर में दर्ज आपका और परिवार के सदस्यों का नाम।बता दें गांव की खेती की जमीन का रिकॉर्डखसराखतौनी में तो होता है,लेकिन
गांवों कीआवासीय संपत्ति का मालिकाना
हक केआधार पर कोई रिकॉर्ड नहींहै। इस स्कीम के जरिए यह हर आवासीय संपत्ति की पैमाइश कर मालिकाना हक सुनिश्चित किया जाएगा। चलिए जानते हैं ‘स्वामित्व स्कीम’से आपको क्या-क्या लाभ होंगे..
💐गांव की आवासीय संपत्ति पर बैंक नहीं देते थे लोन💐
स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को एक नहीं अनेक लाभ होंगे।इससे आवासीय संपत्ति को लेकर भ्रम और झगड़े खत्म होंगे। गांव में विकास योजनाओं की प्लानिंग में मददमिलेगी।
सबसे बड़ा फायदा ये है किअब तक गांव
की आवासीय संपत्ति पर बैंक लोन नहीं देते थे।अब इस स्कीम के बाद शहरों की तरह गांवों में भीआप बैंकों से लोन ले सकेंगे।
यानी स्वामित्व प्रमाण पत्र के जरिएआप बैंक से लोन ले सकतेहैं। अभी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में इस योजना को प्रारंभिक तौर पर शुरू कर रहे हैं।
💐भूमि की पैमाइश ड्रोन से होगी💐
‘स्वामित्व स्कीम’ में आवासीय भूमि की पैमाइश ड्रोन तकनीक से की जाएगी। पंचायती राज मंत्रालय राज्यों के पंचायती राज तथा राजस्व विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग शामिल होंगे।ड्रोन से गांव की सीमा में आने वाली प्रत्येक संपत्ति का ड्रोन से डिजिटल रूप में नक्शा बनाया जाएगा, साथ ही प्रत्येक राजस्व खंड की सीमाओं का निर्धारण किया जाएगा। पंचा
यती राजमंत्रालय केअनुसार,सटीकमापन
केआधारपर गांव कीप्रत्येक घर कासंपत्ति
कार्ड राज्य सरकारों की ओर से बनाया जाएगा। इस तरह,संपत्ति के मालिक को आसानी से संपत्ति का मालिकाना हक प्राप्त हो सकेगा।
🔆🌺🥀🌾🌴^🌲🌹🌻🌱🍁💐
💐(A/2) Ramayan: शूटिंग के दौरान कैमरे के पीछे ऐसे रहते थे सितारे, 'सीता' ने शेयर की फैंस के साथ तस्वीर
सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी पुरानी तस्वीरें साझा कर रहा है। ऐसे में टीवी की सीता दीपिका चिखलिया भी पीछे नहीं रहीं। दीपिका ने ट्विटर पर 'रामायण' की शूटिंग के दौरान पर्दे के पीछे की तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में दीपिका के साथ अरुण गोविल और रामानंद सागर नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- 'कैमरे के पीछे।' तस्वीर में रामानंद सागर किताब से पढ़कर दीपिका और अरुण गोविल को कुछ समझा रहे हैं। इन तीनों के पीछे लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का रोल निभाने वाले कलाकार खड़े हुए हैं। तस्वीर को देखकर लग रहा है कि ये सभी जंगल में हैं।
दीपिका 'रामायण' के प्रसारण के बाद से लगातार कुछ न कुछ 'रामायण' से जुड़ा पोस्ट करती रहती हैं। टीवी पर 'रामायण' का दोबारा प्रसारण 28 मार्च से शुरू हुआ था।'रामायण' के खत्म होने के बाद अब उसकेआगे कीकड़ी उत्तररामायण'दिखाया
जा रहा है।'रामायण'काआखिरी एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद अभिनेत्री ने एक भावुक पोस्ट किया था।इस पोस्ट में अभि
नेत्री ने'रामायण' से जो सीखमिली है ।उसे जिंदगी में उतारने की गुजारिशअपने प्रशं
सकों से थी।इस पोस्ट मेंदीपिका नेलिखा- 'ये कभी नहीं खत्म होगा। इसने आपको जिंदगी जीने का तरीका सिखाया..जिंदगी ऐसे ही आगे बढ़ती जाएगी। घर पर रहिए और सुरक्षित रहिए।'अपने इस पोस्ट में दीपिका ने जहां 'रामायण'से मिली सीख को जीवन में उतारने की बात कही तो वहीं लॉकडाउन के दौरान घर पर रहने की बात भी कही।
🔆🌺🥀🌾🌴^🌲🌹🌻🌱🍁💐
💐(A/3)बीमारियों को रखना चाहते हैं दूर, तो सुबह नाश्ते में करें इन खास चीजों का सेवन।
💐 -सुबह का नाश्ता - 💐
रोजमर्रा की व्यस्त जिंदगीमें शरीरकोऊर्जा
वानबनाएरखने के लिए सुबहनाश्ताकरना
बहुत जरूरी है। यह नाश्ता अच्छा और पोषण से भरपूना होना चाहिए। रात में सोने के बाद सुबह जब हम जागते हैं तो हमारा पेटबिल्कुल खाली रहता है,जिसके
लिए हमें हेवी ब्रेकफास्ट की जरूरत होती है।लेकिन व्यस्तता के कारण कुछलोग तो
सुबहनाश्ता ही नहीं करते हैंऔर करते भी हैंतोअक्सर गलत आहारचुनलेते हैं। गलत आहार काअसर सीधा हमारे शरीर पर पड़ता है। आइए जानते हैं उन 5 चीजों के बारे में जिन्हें खालीपेट नहीं खाना चाहिए
💐खट्टे फल💐
संतरा, मौसंबी, नींबू, कीवी जैसे खट्टे फल विटामिन सी के अच्छे स्रोत होते हैं। कई लोगोंको यह फल बहुत ही पसंद होता है।खट्टे फल सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। लेकिन इन फलों को खाली पेट खानेसे फायदे की जगह नुकसान ही होगा दरअसल, खट्टे फलों में ऐसिडिक होता है, जिन्हें खाली पेट खाने से गैस्ट्रिक और हार्टबर्न जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
💐कार्बोनेटेड ड्रिंक्स💐
कार्बोनेटेड ड्रिंक्स सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है। लेकिन कुछ लोग इसे पीना बहुत पसंद करते हैं। अगर आप भी इस ड्रिंक्स को लेते हैं तो कभी भी खाली पेट भूलकर भी इनका सेवन न करें।
🔆🌺🥀🌾🌴^🌲🌹🌻🌱🍁💐
💐(A/4)अपने बच्चे के नाम पर PPF अकाउंट में करें निवेश, 25 साल की उम्र में बन जाएगा करोड़पति।
💐PPF अकाउंट में निवेश करना है फायदेमंद💐
💐अपने बच्चे के नाम पर भी कर सकते हैं निवेश💐
नई दिल्ली: सरकार की सबसे पॉपुलर स्कीम में से एक है PPF यानि पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट। इस स्कीम में निवेश करके न सिर्फ आप अपनी इनकम पर प्रॉफिट कमाते हैं बल्कि आपको इनकम टैक्स में भी छूट भी मिलती है । इसके अलावा लॉंग टर्म इनवेस्टमेंट होने की वजह से इसकी मैच्योरिटी और प्रॉफिट दोनों पर टैक्स में छूट मिलती है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस अकाउंट को आप अपने बच्चे के नाम पर भी खुलवा सकते हैं। बच्चे के नाम से खोले गए अकाउंट पर लोन और आंशिक निकासी की भी सुविधा है । इसके अलावा एक खास बात ये भी है कि इस अकाउंट को 18 साल के बाद आपका बच्चा खुद मैनेज कर सकता है।
💐क्यों है ये निवेश फायदेमंद-💐
बैंक के बचत खातों पर आज की तारीख में 3-3.5 फीसदी सालाना ब्याज है हालांकि कुछ बैंक बचत खाते पर 6% फीसदी के आस पास भी ब्याज देते हैं।
5 साल की बैंक एफडी पर 5.5 से 6.25 फीसदी के आस पास ब्याज। म्यूचुअल फंड में पिछले 1 साल के दौरान इक्विटी सेग्मेंट के हर कटेगिरी में 20 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखी गई है।
डाकघर में जमा हर एक पैसे पर सुरक्षा की गारंटी जबकि बैंकों में सिर्फ 5 लाख तक की ही रकम पर बीमा मिलता है।
💐कितना करना होगा इनवेस्टमेंट💐
1 करोड़ फंड के लिए हर महीने आपको कम से कम12,500 रुपये और सालाना 150,000 रुपये का निवेश करना होगा । इस पूरी धमराशि परआपको 7.1फीसदी
सालाना कंपांउंडिंग ब्याज मिलेगा। इस तरह आप टोटल 37,50,000 रुपए का निवेश करना होगा । इस तरह 25 साल के बादआपको मेच्योरिटीपर1.03 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी यानि आपको 65,58,015 रुपये का ब्याज मिलेगा।
🔆🌺🥀🌾🌴^🌲🌹🌻🌱🍁💐
(B)आज के दिन जन्मी सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री मौसमीचटर्जी काजीवनपरिचय 🔅
पूरा नाम ; मौसमी चटर्जी
जन्म :-26 अप्रैल, 1953
जन्मभूमि:- कोलकाता
पति/पत्नी:- जयंत मुखर्जी
कर्म-क्षेत्र:- अभिनेत्री
मुख्य फ़िल्में:- 'अनुराग', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'अंगूर'
पुरस्कार-उपाधि
फ़िल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (दो बार), नागरिकता:- भारतीय
अन्य जानकारी :-शक्ति सामंत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अनुराग’ में मौसमी चटर्जी ने अंधी लडक़ी का किरदार निभाया था।
मौसमी चटर्जी हिन्दी फ़िल्मों की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री हैं।इनका जन्म 26अप्रैल 1953 को कोलकाता में हुआ और वे वहीं पली बढ़ी।हिन्दी सिनेमा की कई बेहतरीनफिल्में जैसे 'अंगूर', 'मंजिल' और 'रोटी कपड़ा और मकान' अभिनेत्री मौसमी चटर्जी के नाम हैं।मौसमी ने राजेश खन्ना,शशि कपूर, जीतेंद्र, संजीव कुमार, विनोद मेहरा और अमिताभ बच्चन जैसे,उस समय केदिग्गज कलाकारों के साथ काम भी किया है।
🔆जीवन परिचय🔅
मौसमी चटर्जी ने अपने अभिनय जीवन की शुरूआत 1967 में प्रदर्शित बंगला
फिल्म ‘बालिका वधू’ से की। उनकी यह फिल्म टिकट खिडक़ी पर सुपरहिट साबित हुई।उस समय मौसमी की उम्र केवल 14 साल थी, लेकिन उन्हें अपना नाम बदलना पड़ा।इस फिल्म के निर्देशक तरुण मजूम
-दार ने कहा कि 'इंदिरा' से ज्यादा उन पर 'मौसमी'नाम सूट करेगा और इस तरह मौसमी चटर्जी फिल्मी दुनिया में आ गई और चौदह साल की उम्र में इंदिरा बालिका वधू बन गईं। इस दौरान पांचवीं कक्षा में पढ़ती थीं इंदिरा चटर्जी
🔆 विवाह🔅
मौसमी जितनी कम उम्र में परदे पर आई, उतनी ही कम उम्र में उनका विवाह भी हो गया था। उस समय के प्रसिद्धगायक हेमंत
कुमार ने अपने बेटे जयंत के लिए मौसमी का हाथ मांगा। विवाह समारोऔर मुंबई में
आयोजित पार्टी में फिल्मों के काफ़ी लोग जुटे थे। सभी को उस अभिनेत्री को देखने की उत्सुकता थी, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म के जरिए पूरे बंगाल का दिल जीत लिया था।उनकी दो बेटियां हैं जिनके नाम 'पायल' और 'मेघा' हैं। उन्होंने अपना फ़िल्मी सफ़र शादी के बाद शुरू किया था जो किउस समय बड़ी हीअनोखी बात थी।
🔆कम उम्र में माँ बनी🔆
मौसमी ने अपने पैसे से मर्सिडीज कार भी खरीदी थी। 18 साल की उम्र में एक बेटी की मां बन गई थी। डॉक्टर ने उनसे कहा था कि मेरे नर्सिंग होम में पहली बार एक बेबी ने बेबी को जन्म दिया। सभी ने उस समय उनको माँ न बनने की नसीहत दी थी। सबको लगता था कि वे अपने कॅरियर को लेकर गंभीर नहीं हैं, उन्होंने भी कई निर्माताओं को पैसा लौटा दिया था। उन्हें भी लगा कि यही सेटेल होने का समय है। फिर एक के बाद एक फिल्में आती गईं और उन्होंने वापसी की।
जिनका नाम मशहूर बंगाली फिल्म निर्देशक तरुण मजूमदार द्वारा बदलकर मौसमी चटर्जी कर दिया गया था।चौदह साल की उम्र में मौसमी चटर्जी बालिका वधू बन गईं।खिलखिलाती सहेलियों के साथ स्कूल जाते हुए उनकी मासूमियत भरी मस्ती और हंसने पर बढ़ा हुआ दांत दिखना,कंधे पर बस्ता टांगे हुए,लंबी-लंबी दो चोटियां उन्हें और भी मासूम बना देती थी।.
मशहूरबंगाली फिल्मनिर्देशकतरुण मजूम
दार नायिका के रोल के लिए उन्हें स्कूली लड़की कीतलाश थीजोदेखनेमेंमासूमलगे
और चंचलभी।तरुण मजूमदारको लगा कियहछात्राउस रोल के लिए सही रहेगी।तरुण मजूमदार रोज मौसमी चटर्जी को देखते उनकी निगाह में मौसमी चटर्जी की मासूमियत इस कदर बस गई कि उन्होंने सोच लिया कि मौसमी ही उनकी फिल्म में बालिका वधू बनेंगी.उन्होंने जब इंदिरा से पूछा कि मेरी फिल्म में काम करोगी, तब बड़ी मासूमियत से उन्होंने ‘हां’ कह दिया, और पूछा कब से काम शुरू करना है? क्या आज से ही करना होगा? लेकिन मैं स्कूल से छुट्टी नहीं ले सकती.मुझे बाबा (पिताजी) से पूछना पड़ेगा।सेना में नौकरी करने वाले सख्त स्वभाव वाले इंदिरा के पिता प्रांतोषचट्टोपाध्याय ने साफ मना कर दियासवाल ही नहीं उठता.मेरी बेटी पढ़ेगी और खूब पढ़ेगी।तब तरुण मजूमदार ने बाबाकोमनाने की जिम्मेदारीअपनी पत्नी संध्या राय को सौंपी जो उस समय बंगाल की लोकप्रिय कलाकार थीं.संध्या ने जैसे
-तैसे बाबा को मना लिया और इस तरह चौदह साल की उम्र में इंदिरा बालिका वधू बन गई।लेकिन उन्हें अपना नाम बदलना पड़ा.मौसमी का विवाह बहुत कम उम्र में हो गया था वे जितनी कम उम्र में परदे पर आई, उतनी ही कम उम्र में उनका विवाह भी हो गया।संयोग से प्रसिद्ध गायक हेमंत कुमार नेअपने बेटे रीतेश के लिए मौसमी का हाथ मांग लिया।शादी के बाद वे कोल
काता मेंरहनेलगीं कोलकाता से मुंबईआने पर हेमंत कुमार ने मौसमी से कहा, ‘तुममें अच्छे कलाकार के सभीगुण मौजूदहैं. तुम्हारा चेहरा भी सिल्वर स्क्रीन के लिए एकदम सही है।तुम प्रतिभावान होफिल्मों
मेंअभिनय जारी रखो.इस तरह उनकेपति ने भी उन्हें हौसला दिया | उस समय तक कई जाने-माने निर्देशक पटकथा लेकर हेमंतकुमार के पासआते थे।तबउन्हें शक्ति सामंत की फिल्म‘अनुराग’कीकहानी बहुत पसंद आईऔर1972 में उन्होंने ‘अनुराग’ में कामकरनेके लिए शक्तिसामंत को हामी भर दी लड़की की भूमिका इतने सशक्त ढंग से निभाई कि उस वर्ष की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार उन्हें दिया गया.इस फिल्म के सभी गाने खूब लोकप्रिय हुए थे. इस तरह यह सिलसिला चल निकला।
उसके बाद मौसमी ने कई प्रमुख फिल्मों में उस दौर के सभी बड़े अभिनेताओं के साथकाम किया.‘रोटी, कपड़ाऔरमकान’, ‘उधार की जिंदगी’, ‘मंजिल’, ‘बेनाम’, ‘जहरीले इंसान’, ‘हमशक्ल’, ‘सबसे बड़ा रुपइया’ और ‘स्वयंवर’ उल्लेखनीय फिल्में हैं.उनकी छोटी बेटी पायल भी कैमरे की बारीकियांसमझने लगी हैं.हालहीमेंमौसमी
चटर्जी कोबंगाल सिनेआर्टिस्टद्वारा लाइफ
टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया. मौसमी की बड़ी बेटी मेघा को भी उनकी हीतरहतरुणमजूमदारबंगालीफिल्म‘भालो
बासेर अनेक’ नाम से फिल्मी दुनिया में पदार्पणकरवाचुके हैं.यहजानना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म में मौसमी ने मेघा की चचेरी बहन की भूमिका अदा की है
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐
(C)आज के दिन की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाए।
1654 ब्राजील से यहूदियों को निष्कासित किया गया।
1804 हेनरी एडिंगटन ने ग्रेट ब्रिटेन केप्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया।
1828 वाणिज्यऔर नेविगेशन संधि ब्राजील और डेनमार्क के बीच हस्ताक्षर किएजिससे दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित किये जा सके।
1841बॉम्बे गैजेट अखबार पहली बार रेशम के कपड़े पर प्रकाशित किया गया।1890 लंदन में हेनरी मॉर्टन स्टेनली का उद्घाटन किया गया।
1903 एटलेटिको मैड्रिड, स्पेन के पेशेवर फुटबॉल क्लब के रूप में प्रसिद्ध हुआ।
1920महान भारतीय गणितज्ञ रामानुजम का निधन हुआ।
1920 प्रसिद्ध भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का चेन्नई में निधन।
1922 मोम की मूर्तियों के लिये मशहूर ‘मैडम तुसाद प्रदर्शनी’ लंदन में दिखायी गयी।
1942चीन में मंचूरिया के होन्केको में कोयला खदान में धमाके से 1,549 लोगों की मौत।
1966 7.5 तीव्रता वाले भूकंप से उज्बेकिस्तान का ताशकंद शहर पूरी तरह तहस नहस हो गया।
1975 सिक्किम को राज्य का दर्जा देने के लिये संसद में विधेयक पारित हुआ जो 16 मई से प्रभाव में आया
1989 ज़ेड इब्न शेखर जद अल-रिफाई की जॉर्डन के प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए।
1990 चीन में 6.9 तीव्रता वाले भूकंप से 126 लोग मारे गये।
1990 वीआरपी मेनन ने लगातार 463 घंटे डिस्को डांस कर विश्व रिकार्ड बनाया।1993 महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बोइंग-
737 विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 56 लोग मारे गये।
1994 जापान के नगोया में ताइवान एयर
बस ए-300 दुर्घटनाग्रस्त होने से 262 लोगों की मौत हो गयी।।
1999 नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री तथा नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष मनमोहन अधिकारी का निधन।
2007 जापानी कंपनी सोनी ने भारत में वर्ष 2010 तक 2 अरब डॉलर का व्यापार लक्ष्य रखा।
2013 दक्षिणी अफगानिस्तान में एक बस पर किये गये तालिबानी हमले में 30 लोग मारे गये।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐
(D)आज के दिन जन्मे महत्वपुर्ण व्यक्तित्व
1864 में स्वामी दयानन्द सरस्वती के शिष्य तथा आर्य समाज के पाँच प्रमुख नेताओं में से एक पण्डित गुरुदत्त विद्यार्थी का जन्म हुआ।
1953 में भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री मोंसमी चटर्जी का जन्म हुआ।
1987 में प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक, छायाकार और लेखक नितिन बोस का जन्म हुआ।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐
(E)आज के दिन निधन हुवे महत्वपुर्ण व्यक्तित्व
1920 में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम का निधन।
1961 मे जम्मू और कश्मीर के रियासत के आखिरी शासक महाराज हरी सिंह का निधन।
1982 मे प्रतिष्ठित कवि और आलोचक मलयज का निधन।
1987मे भारतीय संगीत निर्देशक शंकर रघुवंशी का निधन।
1999मे नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री तथा नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष मनमोहन अधिकारी का निधन।
2010 मे राजस्थान की राज्यपाल प्रभा राव का निधन
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐
(F)आज के दिन के महत्वपूर्ण दिवस
1. चेरनोबिल दिवस
2. बौद्विक सम्पदा अधिकार दिवस
3. स्वामी दयानंद सरस्वती पण्डितगुरुदत्त
विद्यार्थी का जयंती दिवस ।
4 भारत की प्रसिद्ध भारतीय फ़िल्म
अभिनेत्री मोंसमी चटर्जी का जन्म
दिवस
5 प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक, छायाकार
और लेखक नितिन बोस का जयंती
दिवस।
6 महान गणितज्ञ श्रीनिवासरामानुजम का
पुण्यतिथि दिवस
7 जम्मू और कश्मीर के रियासत के
आखिरीशासक महाराज हरी सिंह का
पुण्यतिथि दिवस।
8 प्रतिष्ठित कवि और आलोचक मलयज
का पुण्यतिथि दिवस
🌻💐🌹^🌲🌱🌸🌹🌸🌲🌹💐💐
आज की बात -आपके साथ" मे आज इतना ही।कल पुन:मुलाकात होगी तब तक के लिये इजाजत दिजीये।
आज जन्म लिये सभी व्यक्तियोंको आज के दिन की बधाई। आज जिनका परिणय दिवस हो उनको भी हार्दिक बधाई। बाबा महाकाल से निवेदन है की बाबा आप सभी को स्वस्थ्य,व्यस्त मस्त रखे।
💐।जय चित्रांश।💐
💐जय महाकाल,बोले सो निहाल💐
💐।जय हिंद जय भारत💐