प्रिय साथियो।
🌹राम-राम🌹
🌻 नमस्ते।🌻
आज की बात आपके साथ मे आप सभी साथीयों का दिनांक 28 अप्रैल 2020 मंगलवार की प्रातःकीबेला में हार्दिक वंदन हैअभिनन्दन है।
🌻💐🌹🌲🌱🌸💮🌳🌺🥀🌼🌻
आज की बात आपके साथ अंक मे है
A कुछ रोचक समाचार
B आज के दिन जन्मी भा.ज.पा की सबसे युवा सांसद नेत्री अनुप्रिया पटेल का जीवन परिचय लेख ।
C आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
D आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण
व्यक्तित्व
E आज के निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
F आज का दिवस का नाम ।
🌻💐🌹🌲🌱🌸💮🌳🌺🥀🌺🌻
A कुछ रोचक समाचार(संक्षिप्त)
🌺(A/1)लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं कई राज्य, उड़ीसा ने कहा- एक महीना और बढ़े🌺
🌺(A/2)जब शादी के बाद शाहरुख ने गौरी से छुपाई ये बात, अभिनेता ने खुद किया था खुलासा🌺
🌺(A/3)मध्य प्रदेश: इंदौर, भोपाल समेत विभिन्न जिलों में नहीं खुलेंगी दुकानें, राज्य सरकार का आदेश🌺
🌺(A/4) सात सो सेअधिक लोग ऑन
लाइन याचिका परअमिताभ बच्चन से अपने फोन से व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल करने के लिए कह रहे हैं।🌺
🌻💐🌹🌲^🌱🌸💮🌳🌺🥀🌺🌻
A कुछ रोचक समाचार(विस्तृत)
🌺(A/1)लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं कई राज्य, उड़ीसा ने कहा- एक महीना और बढ़े🌺
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति पर चर्चा के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की। बैठक में उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। बैठक में कुछ राज्यों ने प्रधानमंत्री से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने के लिए कहा है।
22 मार्च को देश में लागू लॉकडाउन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चौथी बार सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बात की। जिसमें महामारी की स्थिति और महामारी रोकने के लिए केंद्र और राज्यों द्वारा उठाए गए कदम पर चर्चा की। इस वर्चुअल बैठक मेंकेंद्रीयस्वास्थ्यमंत्री हर्षवर्धनऔरपीएमओ
के वरिष्ठअधिकारी भी मौजूदरहे।बैठक में
बोले पीएम,लॉकडाउनका मिलालाभ सूत्रों केअनुसार बैठक में प्रधानमंत्रीनेसभीराज्यों
के मुख्यमंत्रियों सेकहा किसामूहिक प्रयास का लाभदिख रहा है।उन्होंने कहा कि लॉक
डाउनकाहमें लाभ मिल रहा है।उन्होंनेकहा
किदूसरेदेशोंके मुकाबलेभारतबेहतरस्थिति
में है।
ओडिशा ने एकमहीने की लॉकडाउनबढ़ाने
की मांग
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ राज्य के स्वास्थय मंत्री नबा दास भी प्रधानमंत्री के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। उन्होंने कहा, 'मैंने लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की है वरना हम राज्य में इन चीजों का सामना नहीं कर पाएंगे। लॉकडाउ को एकमहीनेऔर बढ़ादीजिए।'
🌺ग्रीन जोन में गतिविधियों को देंगे छूट: संगमा🌺
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में हमनेलॉकडाउन बढ़ाने कीबात कहीलेकिन
जोन में कुछ छूटों के साथ गतिविधियों को अनुमति दी जाएगी।'
लॉकडाउन को बढ़ाना चाहिए: सावंतगोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, 'कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन जो तीन मई को खत्म हो रहा है उसे और आगे तक के लिए बढ़ाना चाहिए।इसमें राज्य के भीतर आर्थिक गतिविधियों को छूट देनी चाहिए लेकिन सीमाओं को सील किया जाना चाहिए।'
मनरेगा कीअवधिको 100 दिन से बढ़ाकर 150 किया जाए: त्रिवेंद्र रावत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय नेबताया
कि प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में मुख्य
मंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा,'राज्य के आर्थिक पुनरुद्धार के लिए मंत्रियोंऔर विशेषज्ञों की एकसमितिकागठन किया गया है मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया है कि मनरेगा मजदूरी रोजगार की वर्तमान अवधि को 100 दिनों से बढ़ाकर 150 दिन कर दिया जाये।
तीन मई के बाद बढ़ाया जाए लॉकडाउन: जयराम रमेश
हिमाचल प्रदेश केमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी को तीन मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ानेकासुझाव दियाहै।उन्होंने प्रधानमंत्रीसे पर्याप्त संख्या मेंवेंटिलेटर की
मांग की।प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्य मंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में हिमाचल प्रदेश केमुख्यमंत्री जयरामठाकुर के कोरोना वाय
रसके से निपटने के प्रयासों की सराहना की।केरल केमुख्यमंत्री ने नहीं लिया हिस्सा
बैठक में शामिल होने वाले मुख्यमंत्रियों में अरविंद केजरीवाल (दिल्ली),उद्धव ठाकरे (महाराष्ट्र),ई के पलानीस्वामी (तमिलनाडु), कोनराड संगमा (मेघालय)त्रिवेंद्रसिंह रावत (उत्तराखंड) और योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश) शामिल थे।बैठक मेंप्रधानमंत्रीसफेद
और हरे रंग के बॉर्डर वाले गमछे से अपना मुंह ढंके हुए दिखे।मेघालय,मिजोरम,पुड्डु
चेरी,उत्तराखंड,हिमाचलप्रदेश,ओडिशा, बिहार,गुजरात औरहरियाणाकेमुख्यमंत्रियों
को बैठक में बोलने का मौकामिला।वहीं
अन्य मुख्यमंत्रियों से अपनेसुझाव लिखित में देनेके लिए कहा गया है।मेघालय के
मुख्यमंत्री संगमा ने कहा कि राज्य तीन मई
केबाद लॉकडाउन को जारी रखना चाहता है।जिसमें अंतर-राज्यीय और अंतर-जिला गतिविधियों पर प्रतिबंध जारी रहेगा।बैठक
के दौरान मिजोरम केमुख्यमंत्री नेकहा कि जो केंद्र सरकार काफैसला होगा उसे राज्य स्वीकार करेगा। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने राज्य के कोरोनायोद्धाओं के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण(पीपीई)
और अन्य चिकित्सा उपकरण प्रदान करने के लिए केंद्र के हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने तीन मई को लॉकडाउन खत्म होने पर उद्योगों को शुरू करने की इच्छा जाहिर की और कोविड-19से लड़ने केलिएभारत
सरकार से वित्तीय सहायता मांगी।
🌻🌱🍁🎵🔆^⚘💐🌹🌺🌲🍁🌻
🌺(A/2)जब शादी के बाद शाहरुख ने गौरी से छुपाई ये बात, अभिनेता ने खुद किया था खुलासा🌺
शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के मोस्ट परफेक्ट और स्टाइलिश कपल हैं। जब शाहरुख, गौरी से पहली बार मिले थे उनकी उम्र महज 18 साल थी। दोनों की मुलाकात एक दोस्त के यहां पार्टी में हुई थी। जहां से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई और फिर बात शादी तक पहुंचीं। क्या आप जानते हैं बादशाह खान ने हनीमून को लेकर गौरी से झूठ बोला था। लॉकडाउन में सितारों से जुड़ी थ्रोबैक तस्वीरें और किस्से खूब वायरल हो रहे हैं। ऐसे मे आज हम आपको शाहरुख और गौरी के हनीमून से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हैं।
साल 2019 में हुए एक अवॉर्ड शो के दौरान शाहरुख ने अपने हनीमून से जुड़ा एक राज बताया था। दरअसल अवॉर्ड शो में विक्की कौशल ने शाहरुख को एक तस्वीर दिखाई थी कि जो उनके हनीमून के दौरान ली गई थी। तस्वीर में शाहरुख और गौरी दोनों नजर आ रहे थे।
तस्वीर देख शाहरुख ने कहा कि 'गौरी से मैंने वादा किया था कि हम हनीमून के लिए पेरिस जाएंगे लेकिन मेरे पास उस समय उतने पैसे नहीं थे। मैं काफी गरीब भी था। फिर मेरी फिल्म 'राजू बन गया जेंटलमैन' की शूटिंग दार्जलिंग में होनी थी, मैंने सोचा ये अच्छा मौका है। मैं गौरी को अपने साथ पेरिस बताकर दार्जलिंग ले गया।'
शाहरुख और गौरी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी जैसी ही थी। शाहरुख को गौरी के माता-पिता को मनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार 25 अक्टूबर 1991 में दोनों की शादी हो गई।
शाहरुख खान लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। उनकी आखिरी फिल्म 'जीरो' थी जो साल 2018 में आई थी। उनकी ये फिल्म फ्लॉप साहिब हुई। इसके बाद से शाहरुख ने अभी तक अपनी नई फिल्म का एलान नहीं किया है।
हाल ही में ट्विटर पर #AskSRK सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि 'आप किस निर्देशक के साथ काम करना पसंद करेंगे? मार्टिन स्कॉर्सेस या क्रिस नोलन?' इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, 'वाह, दोनों ही बहुत अच्छे हैं और मैं उनसे मिल चुका हूं लेकिन राजू अपना सा लगता है... नहीं?' उनके इस जवाब के बाद कहा जा रहा है कि शाहरुख निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ अगली फिल्म कर सकते हैं। वैसे पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें भी आ रही थीं कि शाहरुख अगली फिल्म पर हिरानी के साथ चर्चा कर रहे हैं।
🌻💐🌹🌲🌱^🌸💮🌳🌺🥀🌹🌻
🌻💐🌹🌱🌸^💮💐🌳🌺🥀🌺🌻
🌺(A/3)मध्य प्रदेश: इंदौर, भोपाल समेत विभिन्न जिलों में नहीं खुलेंगी दुकानें, राज्य सरकार का आदेश🌺
भोपाल,एएनआइ।मध्य प्रदेश केकुछजिलों
में अभीभी दुकानें बंद रहेंगी।मुख्यमंत्रीशिव
राज सिंहचौहानने कहाहै किइंदौर,भोपाल,
उज्जैन,जबलपुर,धार और खरगोन मेंअभी
दुकानों को खोलनेकी अनुमति नहीं दी गई है। इसके अलावा हमने निर्णय किया है कि कन्टेनमेंट/हॉटस्पॉट क्षेत्रों में भी दुकानें बंद ही रहेंगी। बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने जिन जिलों में फिलहाल दुकानें खुलने की अनुमति नहीं दी है उनमें कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा काफी ज्यादा है। गृह मंत्रालय द्वारादेशमें रविवार से लॉकडाउन के दौरान सशर्त दुकानें खोलने कीअनुमति दे दी है।बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या1,952 तक पहुंच गई है इनमें सबसे ज्यादा मामले भोपाल और
इंदौर से सामने आ रहे हैं।इनमें इंदौर पहले नंबर पर हैजहां संक्रमितों काआंकड़ा 900 के पार पहुंच चुका है जबकि भोपाल दूसरे नंबर पर है।वहीं राष्ट्रीय स्तर पर बात करें तो देश में कोरोना संक्रमितों आंकड़ा 26 हजार के ऊपर पहुंच गया है।स्वास्थ्य मंत्रा
लय की तरइ से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में COVID-19 से कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक संक्रमण के पच्चीस हजार मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से पांच हजार आठ सौ लोग ठीक हो चुके हैं। उन्नीस हजार आठ सौ लोगों का इलाज अभी भी जारी है। इसके अलावा महाराष्ट्र में 7600 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं गुजरात में 3000 से ज्यादा और दिल्ली में 2600 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। मध्य प्रदेश में दो हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं।तमिलनाडु में 1800 से ज्यादा और उत्तर प्रदेश में लगभग 1800 मामले सामनेआ गए हैं और आंध्र प्रदेश में 1000 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो गई है।देश में
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 25 मार्च कोलॉकडाउन लागूकियागया
था। इसके बाद 14अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोबारा घोषणा करके लॉक
डाउन की अवधि 3 मई तक के लिए बढ़ा दी है।
1🌻💐🌹🌲^🌸💮💐🌳🌺🥀🌻
🌺(A/4) सात सो सेअधिक लोग ऑन
लाइन याचिका परअमिताभ बच्चन से अपने फोन से व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल करने के लिए कह रहे हैं।🌺
-
एक ऑनलाइन याचिका दायर की गई है जिसमेंअमिताभ बच्चन को अपने मोबाइल फोन से व्हाट्सएप की स्थापना रद्द करने के लिएकहा गयाहै।याचिका700सेअधिक
लोगों ने दायर की है।
ऑनलाइन याचिका में बिग बी से व्हाट्स
एप डिलीट करने को कहा गया
एक अजीब तरह की चाल में, एक ट्विटर उपयोगकर्ता द्वारा एक ऑनलाइन याचिका दायर कीगई हैजिसमेंअमिताभ बच्चनऔर उद्योगपतिआनंद महिंद्रा से अपने मोबाइल फोन से व्हाट्सएप को हटाने के लिए कहा गया है। पहली बार इस तरह की याचिका दायर करने का कारण बताते हुए, विवरण में लिखा गया है, "एक मेगास्टार और एक प्रसिद्ध उद्योगपति नकली समाचारों और विचित्र सामग्रीके शिकार हो रहे हैं जो उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से खिलाया जा रहा है। हमें दो सज्जनों की गरिमा को बहाल करने की आवश्यकता है। इस याचिका के जरिए हम मार्क जुकरबर्ग से उनके नंबरों पर व्हाट्सएप को निष्क्रिय करने का अनु
रोध कर रहे हैं। '
पिछले महीने,कम से कमदो बार ऐसा हुआ किअमिताभ बच्चनफर्जी खबरों के शिकार हो गए।उन्होंनेपहलेअमावस्याकेसाथजन्नत कर्फ्यू के बारे में ट्वीट कियाऔर कैसेताली बजाते हुए और तालीबजाते हुए कोरोना
वायरस महामारी से लड़ने में मदद करेंगे।बड़े पैमाने पर ट्रोल होने के बाद, दिग्गज सुपरस्टार को ट्वीट को हटाना पड़ा। कुछ दिनों बाद,उन्होंने ट्वीटकिया थाकिकोरोना
वायरस महामारी हफ्तोंतकमानव उत्सर्जन पर रह सकती है। उनके इस दावे को बाद में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने खारिज कर दिया।
जैसे ही ऑनलाइन याचिका दायर की गई, कुछ ही समय में ट्विटर पर यह सोचकर कई ट्रेंड करने लगे कि अनइंस्टॉल व्हाट्स
एप" क्यों ट्रेंड कर रहा है। एक उपयोगकर्ता ने समझाया,व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल करें "इसहैशटैग के बारे में जानने वालों की पूरी जानकारी।"
अब तक 700 से अधिक लोगों द्वारा ऑन
लाइन याचिका पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैंअमिताभबच्चनने इसऑनलाइनयाचिका
या ट्विटर ट्रेंड पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और इसकी संभावना कम ही है कि वह कभी ऐसा करेंगे।
कामकेमोर्चेपर,अमिताभबच्चनकोआखिरी
बारचिरंजीवीअभिनीतफिल्म सईरा
नरसिम्हा रेड्डी में देखा गया था।वह अगली बार शूजीत सरकार की फिल्म गुलाबो
सीताबो में आयुष्मान खुरानाकी सह-अभि
नेत्री,रूमी जाफरी की शेहरकी सह-कला
कार इमरान हाशमी और नागराज मंजुले की फिल्म झुंड में दिखाई देंगे।
🌻💐🌹🌲🌱🌸💮💐🌳🌺🥀🌹
(B)आज के दिन जन्मी भारतीय राजनीति की भा.ज.पा की सबसे युवा सांसद नेत्री अनुप्रिया पटेल का जीवन परिचय लेख
अनुप्रियापटेलभारतकीसोलहवींलोक-सभामें सांसद हैं। 2014 केचुनावों में इन्होंने
उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर सीट सेअपना दल की ओर से भागलिया।अनुप्रिया पटेलमोदी सरकार की सबसे युवामंत्री हैं तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री के रूप में कार्यरत है अनुप्रिया पटेल अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं इनके पिता अपना दल के संस्थापक यशकाय डा० सोनेलाल पटेल थे तथा माताश्रीमती कृष्णा पटेल जीहैं2012 में अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्य चुनी।वह 2014 के आम चुनाव में मिर्जापुर के निर्वाचन क्षेत्र से भारत की संसद के निचले सदन लोकसभा के लिए चुनी गईं। वह पहले वाराणसी में उत्तर प्रदेश विधानमंडल के रोहनिया निर्वाचन क्षेत्र के लिए विधान सभा के सदस्य के रूप में चुनी गई थीं, जहां उन्होंने 2012 के उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में पीस पार्टी ऑफ इंडिया और बुंदेलखंड कांग्रेस के साथ गठबंधन में एक अभियान लड़ा था।
💐अनुप्रिया पटेल 💐
जन्म:- 28 अप्रैल 1981
जन्मस्थल;- कानपुर
नागरिकता:- भारत
शिक्षा:- लेडी श्रीराम महिला
महाविद्यालय
व्यवसाय;- राजनीतिज्ञ
राजनैतिक
पार्टी;- अपना दल
💐 अनुप्रिया पटेल 💐
सांसद - मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश
कार्यकाल;- 2014 से2019
राष्ट्रीयता:- भारतीय
व्यक्तिगत
जानकारी ;-अनुप्रिया पटेल सोनेलाल
पटेल की बेटी हैं,जिन्होंने उत्तर
प्रदेश में स्थितअपना दल की
राजनीतिक पार्टी की स्थापना
कीथी।वह लेडी श्रीरामकॉलेज
फॉर वुमनऔर छत्रपति शाहूजी
महाराज विश्वविद्यालय, मेंपूर्व में
कानपुर विश्वविद्यालय सेपढ़ीथीं।
उसके पास मनोविज्ञान में मास्टर
डिग्री है और बिजनेस एडमिनि
स्ट्रेशन(एमबीए) में मास्टर्स, और
एमिटी में पढ़ाया जाता है।
🌻💐🌹🌲🌱🌸💮🌳🌺🥀
💐(C)आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 💐
1740 मराठा शासक पेशवा बाजीराव प्रथम का निधन।
1788 मैरी लैंड अमेरिकी संविधान की पुष्टि करने वाला सातवां राज्य बना।
1788 मैरीलैंड ने संयुक्त राज्य केसंविधान
काअनुसमर्थन किया और सातवां यू.एस. राज्य बन गया।
1847 जार्ज बी.वेशनअमेरिका के न्यूयाॅर्क न्यायालय में जानेवाले पहलेअश्वेतनागरिक बने।
1851 सांता क्लारा कॉलेज सांता क्लारा, कैलिफोर्निया में स्थापित किया गया।1855 यूएस मेंपहला पशुचिकित्साकॉलेज बोस्टन में शामिल किया गया।
1883 स्कॉटलैंड के मेलरोसे आरएफसी में पहला सात टूर्नामेंट खेला गया।
1910 इंग्लैंड में क्लोड ग्राहम व्हाइट नाम केपायलटनेपहलीबार रातमेंविमानउड़ाया।
1914 अमेरिका में वेस्टवर्जीनिया के एस्से
ल्स इलाके में एक कोयला खदान हादसे में 181 लोगों की मौत।
1932 इंसानों के लिए पीत ज्वर का टीका विकसित करने की घोषणा की गई।
1935 रूसकी राजधानीमॉस्को मेंभूमिगत
मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हुई।
1992 ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित कन्नड़ भाषा के प्रमुख साहित्यकार विना
यक कृष्ण गोकाक का जन्म।
1995 दक्षिण काेरिया में मेट्रो में गैस विस्फोट होने से 103 लाेगों की मौत।2001अमेरिकी बिजनेसमैन डेनिस एंथनी पहले अंतरिक्ष पर्यटक बने।
2002 बुकर पुरस्कार का नया नाम मैन प्राइज फार फिक्शन रखा गया।
2003 दुनिया भर में कर्मचारी सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस मनाया गया, इसी दिन काम के दौरान मारे गए मजदूरों को भी याद किया जाता है।
2007श्रीलंका का हराकर आॅस्ट्रेलिया चौथी बार विश्व चैंपियन बना।2008भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन ने पीएसएलवी-सी9 के साथ छोड़कर एक नया इतिहास रचा।
🌺🌹🌻🌱🌲🥀🌾🌴🍁🔆⚘💐
💐(D)आज के दिन जन्मे महत्त्वपूर्ण
व्यक्तित्व💐
1981 - अनुप्रिया पटेल - भारत की सत्रहवीं लोकसभा की सांसद व नरेन्द्र मोदी सरकार की सबसे युवा मंत्री हैं।
1940 - समीर रंजन बर्मन - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनेता थे।
1929 - भानु अथैया - भारतीय फ़िल्मों की प्रसिद्ध ड्रेस डिज़ाइनर।
1791 - हरि सिंह नलवा - महाराजा रणजीत सिंह के सेनाध्यक्ष।
1924 - केनेथ कौंडा - ज़ाम्बिया के पहले राष्ट्रपति थे।
1897 - ये जियानयिंग - चीन में सेना प्रमुख के अध्यक्ष थे।
🌻💐🌹🌲🌱🌸💮💐🌳🌺🥀
(E)आज के दिन निधन हुवे महत्वपूर्ण
व्यक्तित्व
1740 में मराठा शासक पेशवा बाजीराव प्रथम का निधन।
1740 में बाजीराव प्रथम की दूसरी पत्नी मस्तानी का निधन।
1992 में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित कन्नड़ भाषा के प्रमुख साहित्यकार विनायक कृष्ण गोकाक का निधन।
🌻💐🌹🌲🌱🌸💮💐🌳🌺🥀
(F) आज का दिवस का नाम ।
1अनुप्रिया पटेल - भारत की सत्रहवीं लोकसभा की सांसद व नरेन्द्र मोदी सरकार की सबसे युवा मंत्री का आज जन्मदिवस है
2.समीर रंजन बर्मन - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनेता थे का जयंती दिवस
3.भानु अथैया - भारतीय फ़िल्मों की प्रसिद्ध ड्रेस डिज़ाइनर का जयंती दिवस
4.मराठा शासक पेशवा बाजीराव प्रथम का पुण्यतिथि दिवस
5.बाजीराव प्रथम की दूसरी पत्नी मस्तानी का पुण्यतिथि दिवस
6.ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित कन्नड़ भाषा के प्रमुख साहित्यकार विनायक कृष्ण गोकाक का पुण्यतिथि दिवस
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐आज की बात -आपके साथ" मे आज इतना ही।कल पुन:मुलाकात होगी तब तक के लिये इजाजत दिजीये।
आज जन्म लिये सभी व्यक्तियोंको आज के दिन की बधाई। आज जिनका परिणय दिवस हो उनको भी हार्दिक बधाई। बाबा महाकाल से निवेदन है की बाबा आप सभी को स्वस्थ्य,व्यस्त मस्त रखे।
💐।जय चित्रांश।💐
💐जय महाकाल,बोले सो निहाल💐
💐।जय हिंद जय भारत💐