प्रिय साथियो,
🌹राम-राम🌹
🌻 नमस्ते।🌻
।🔆।आज की बात आपके साथ।🔆।
आज की बात आपके साथ मे आप सभी साथीयों का
दिनांक 16 अप्रेल 2020 गुरुवार की प्रातः की बेला में हार्दिक वंदन है अभिनन्दन है।
🌻💐🌹🌲🌱🌸 💐🌲🌺🥀🌼🌻
आज की बात आपके साथ अंक मे है
A कुछ रोचक समाचार
B आज के दिन जन्मी प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता का जीवन परिचय लेख.
C आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
D आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण
व्यक्तित्व
E आज के निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
F आज का दिवस का नाम
🌻💐🌸🌹🌺🌲^🌼🔅🍁🌴🔆🌻
(A) कुछ रोचक समाचार(संक्षिप्त)
🔆(A/1)रामायणप्रसंग :क्यारावणअंगद
का पैर उठा सकते थे ?🔅
🔅(A/2) LockDown 2.0 के नियम लागू, जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद, 20 अप्रैल के बाद कहां राहत संभव
🔆(A/3)दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को शिवराज सरकार की सौगात, खाते में डाली जाएगी राहत राशि।🔆
🔆(A/4)COVID-19:उत्तरप्रदेश के इन
30 जिलों में 20 अप्रैल से मिल सकती है लॉकडाउन से राहत।🔅
🌻💐🌸🌹🌺🌲^🌼🔅🍁💐🌴
🔆(A) कुछ रोचकसमाचार(विस्तृत)🔆
🔆(A/1)रामायण प्रसंग क्यारावणअंगद
का पैर उठा सकते थे ?🔅
राम की सेना में सुग्रीव के साथ वानर राज बालि और अप्सरा तारा का पुत्र अंगद भी था। राम और रावण युद्ध के पूर्व भगवान श्रीराम नेअंगद कोअपनादूत बनाकरलंका
भेजा था। लेकिन वहां पर रावण ने अंगद का अपमान किया। अंगद ने तब अपनी शक्ति का परिचय देकर रावण को उपदेश दियाऔर पुन:राम के शिविर मेंलौट आए।
अब सवाल यह उठता है कि अंगदमेंइतनी
शक्ति कैसे आई की कोई भी असुर,राक्षस आदिउनकापैर हटाना तोदूर हिलाभी नहीं पाए?
दरअसल, हनुमान,जामवंतऔरअंगद तीनों ही प्राण विद्या में पारंगत थे।इस प्राण विद्या के बलपर ही वेजो चाहे कर सकते थेअंगद
जब रावण की सभा में गए तो उन्होंने इसी प्राण विद्या के बल पर अपना शरीर बलिष्ठ व पैरों को इतना दृढ़ कर लिया था कि उसे हिलाना किसी के भीबस की बात नहीं थी। यह प्राणा विद्या का ही कमाल था।
श्रीराम द्वारा अंगद के पिता का वध करने बाद भी अंगद राम की सेना में कैसे?
अंगद के पिता बालि का प्रभु श्रीराम ने वध कर दिया था।जब श्रीराम ने बालि को बाण मारा तो वह घायल होकरपृथ्वी परगिरपड़ा
था।इसअवस्था मेंजब पुत्रअंगद उसकेपास
आया तब बालि नेउसे ज्ञान कीमुख्यत:तीन
बातें बताई थीं।
पहली:- देश काल और परिस्थितियों को समझो।
दूसरी:- किसके साथ कब, कहां और कैसा व्यवहार करें, इसका सही निर्णय लेना चाहिए। और
तीसरी:- पसंद-नापसंद, सुख-दु:ख को सहन करना चाहिए और क्षमाभाव के साथ जीवन व्यतीत करना चाहिए।
बालि ने अपने पुत्र अंगद से ये बातें ध्यान रखतेहुए कहा किअब से तुम सुग्रीव काका के साथ रहो।
🔆अंगद कोहीक्यों भेजा दूत बनाकर?🔆
जब श्रीराम जी लंका पहुंच गए तब उन्होंने रावण के पास अपना दूत भेजने का विचार किया। सभा में सभी ने प्रस्ताव किया कि हनुमानजी कोहीदूत बनाकरभेजनाचाहिए।
लेकिन राम जी ने यह कहा किअगर रावण
के पास फिर से हनुमान जी को भेजा गया तो यह संदेश जाएगा कि राम की सेना में अकेलेहनुमानही महावीर हैं इसलिए किसी
अन्य व्यक्ति को दूत बनाकर भेजा जाना चहिए जो हनुमान की तरह पराक्रमी और बुद्धिमान हो। ऐसे में प्रभु श्री राम की नजर अंगद पर जा टिकी। अंगद ने भी प्रभु श्री राम के द्वारा सौंपे गए उत्तरदायित्व को बखूबी संभाला।
🔆 रावण की सभा में अंगद🔆 :
युद्ध करने के पूर्व प्रभु श्रीराम ने अंगद को रावण की सभा मेंअपना दूत बनाकरसुलह
करने के लिए भेजा था।प्रभु श्रीराम नेअंगद
से कहा कि हे अंगद!रावण के द्वार जाओ। कुछ सुलह हो जाए,उनकेऔरहमारेविचारों
में एकताआ जाए,जाओ तुम उनको शिक्षा दो।
जब अंगद रावण की सभा में पहुंचे तो वहां नाना प्रकार के वैज्ञानिक भी विराजमानथे, रावणऔर उनके सभी पुत्र विराजमान थे। रावण ने कहा कि आओ! तुम्हारा आगमन कैसे हुआ?अंगद ने कहा किप्रभु मैंइसलिए
आया हूं किराम और तुम्हारेदोनों केविचारों
में एकता आ जाए। तुम्हारे यहां संस्कृति के प्रसार में अभाव आ गया है, अब मैं उस अभाव को शांत करने आया हूं। चरित्र की स्थापना करना राजा का कर्त्तव्य होता है, तुम्हारेराष्ट्र में चरित्रहीनता आगई है,तुम्हारा
राष्ट्र उत्तम प्रतीत नहीं हो रहा है इसलिए मैं आज यहां आया हूं। रावण ने कहा कि यह तो तुम्हारा विचार यथार्थ है परन्तु मेरे यहां क्या सूक्ष्मता है?
अब अंगदबोले तुम्हारेयहां चरित्रकीसूक्ष्मता
है।राजा के राष्ट्र में जब चरित्र नहीं होता तो संस्कृति का विनाश हो जाता हैसंस्कृतिका
विनाशनहीं होनाचाहिए,संस्कृति काउत्थान
करना है।संस्कृति यही कहती है कि मानव के आचार व्यव्हार को सुन्दर बनाया जाए,
महत्ता में लायाजाए,
एक दूसरे की पुत्री की रक्षा होनी चाहिए।वह राजा के राष्ट्र की पद्धति कहलाती है।
रावण ने पूछा क्या मेरे राष्ट्र में विज्ञान नहीं? अंगद बोले कि हे रावण! तुम्हारे राष्ट्र में विज्ञानहैपरन्तु विज्ञान का क्या बनताहै? एक मंगल की यात्रा कर रहा है परन्तुमंगल
की यात्रा का क्या बनेगा, जब तुम्हारे राष्ट्र में अग्निकांड हो रहे हैं। हे रावण! तुम सूर्य मंडल कीयात्रा कर रहे हो,उस सूर्यकी यात्रा करने से क्या बनेगा,जब तुम्हारे राष्ट्र में एक कन्या का जीवन सुरक्षित नहीं। तुम्हारे राष्ट्र का क्या बनेगा?
रावण ने कहा कि यह तुम क्या उच्चारण कर रहे हो,तुम अपने पिता की परंपरा शांत कर गए हो।अंगद ने कहा कदापि नहीं, में इसलिएआया हूं कितुम्हारे राष्ट्र व अयोध्या दोनों का समन्वय हो जाए। इस पर रावण मौन हो गया।नरायान्तक बोले कि भगवन! इसको विचारा जाए, यह दूत है, यह क्या कहता है? अंगद बोले दिया भगवन! राम से तुम अपने विचारों का समन्वय कर लोगे तो राम माता सीता को लेकर चले जाएंगे।
रावण ने कहा कि यह क्या उच्चारण कर रहा है?मैं धृष्ट नहीं हूं।अंगदबोलेयही धृष्टता है संसार में,किसी दूसरे की कन्या को हरण करके लाना एक महान धृष्टता है। तुम्हारी यहधृष्टता है कि राजाहोकर भीपरस्त्रीगामी
बन गए हो।जो राजाकिसी स्त्रीका अपमान
करता है उस राजा के राष्ट्र में अग्निकाण्ड हो जाते है।
🔆तब अंगद ने अपना पैर जमा दिया🔆
रावण ने कहाकि यह कटुउच्चारण कर रहा है।अंगद ने कहा कि मैं तुम्हें प्राण की एक क्रिया निश्चित कर रहा हूं,यदि चरित्र की उज्ज्वलता है तो मेरा यह पग है इसपग को यदि कोई एक क्षण भी अपने स्थान से दूर कर देगा तो मैं उस समय में माता सीता को त्याग करके राम को अयोध्या ले जाऊंगा। अंगद ने प्राण की क्रिया की और उनका शरीर विशाल एवं बलिष्ठ बन गया।तब अंगद ने भूमि परअपना पैरस्थिर करदिया।
राजसभा में कोई ऐसा बलिष्ठ नहीं था जो उसकेपग को एक क्षणभर भीअपनीस्थिति
से दूर कर सके।अंगद का पग जबएकक्षण
भर दूर नहीं हुआ तोरावण उस समय स्वतः चला परन्तु रावण के आते ही उन्होंने कहा कियहअधिराज है,अधिराजों सेपगउठवाना
उचित नहीं है। उन्होंनेअपने पग को अपनी स्थली में नियुक्त कर दिया और कहा कि हे रावण! तुम्हें मेरे मचरणों को स्पर्श करना निरर्थक है।यदि तुम रामके चरणों को स्पर्श करो तोतुम्हारा कल्याण होसकता है।रावण मौन होकर अपने स्थल पर विराजमान हो गया।सरल भाषा में अंत में रावण जब खुद अंगद के पांव उठाने आया तोअंगद ने कहा कि मेरे पांव क्यों पकड़ते हो पकड़ना है तो मेरे स्वामीराम केचरणपकड़ लो वह दयालु और शरणा गतवत्सल हैं।उनकी शरण में जाओतो प्राण बच जाएंगे अथवा युद्घ में बंधु-बांधवों समेतमृत्यु को प्राप्त होजाओगे
। यह सुनकर रावण ने अपनी इज्जत बचाने में ही अपनी भलाई समझी।
🌻💐🌸🌹🌺🌲^🌼🔅🍁🌴🔆🌻🔅(A/2) LockDown 2.0 के नियम लागू, जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद, 20 अप्रैल के बादकहां राहतसंभव🔆
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाए जानके बाद अब केंद्रीय
गृह मंत्रालय की ओर से गाइडलाइन यानी दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।खेती से जुड़े सभी कामों को छूट दी गई है।वहीं पूरे देश में घर से बाहरनिकलते समय चेहराढंकना
अनिवार्य कियागयाहैजरूरी नहींकिमॉस्क
ही पहना जाए।जो लोग सड़कों पर थूकेंगे और फालतू घूमेंगे,उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जुर्माना वसूला जाएगा। स्कूल कॉलेज,फैक्टरियां,रेस्त्रां पहले कीतरहबंद
रहेंगे।सभी तरह का यातायात यानी रेल, सड़क और विमान सेवाएं बंद रहेंगी। देश
भर में कर्फ्यू जैसी स्थिति लागू रहेगी और लोगों के घर से बाहर निकलने की मनाही है। हालांकि जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल भी 3 तक नहीं खोले जा सकेंगे। अच्छी बात यह है कि जिन इलाकों में कोरोने के नए केस सामने नहीं आएंगे, वहां 20 तारीख के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो सकते हैं। यहां मैकेनिक, प्लंबर समेत जरूरी सेवाएं बहाल की जा सकती हैं। जानिए
🔆गाइडलाइन की बड़ी बातें🔆-
सख्ती से पालन के लिए जिला मजिस्ट्रेट को सारे अधिकारी
🔆- शादी ब्याह, बर्थडे पार्टी समेत सभी तरह के आयोजनो पर रोक। 🔆
🔆राजनीतिक आयोजन पर रोक🔅।
🔆निजी आयोजनों पर भी रोक।🔆
- निर्माण कार्यों में शर्तों के साथ अनुमति प्रदान की गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को छूट दी गई है। ऑफिस में लोगों को मॉस्क पहन कर काम करना होगा।
🔆जिन दफ्तरों में अभी भी काम हो रहा है, वहां कर्मचारियों का तापमान जांचने की व्यवस्था करना होगा🔆।
🔆- 65 साल से अधिक उम्र और 5 साल से कम उम्र के बच्चों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह🔆।
🔆- आपातकाल में टू व्हीलर पर सिर्फ चलाने वालाऔर कार मेंड्राइवर के साथ
पीछे कीसीट परएक व्यक्तिबैठ सकताहै।
याद रहे यह छूट सिर्फ आपातकाल के लिए है।
🔆-जोलोग क्वारंटाइनका उल्लंघनकरेंगे, उन परधारा 188 के तहत कार्रवाई होगी। जिलामजिस्ट्रेट को इस संबंध में सारेअधि
-कार दे दिए गए हैं।🔆
- कृषि क्षेत्र को रियायत दी गई है। इसी तरह जरूरी उद्योगों में काम चलता रहेगा, लेकिन अन्य उद्योग अभी बंद रहेंगे।
बैंक की शाखाएं, एपीएम, पोस्टल सर्विस चालू रहेंगी।
ऑनलाइन टीचिंग और डिस्टेंग लर्निंग को प्रोत्साहित किया जाएगा।
🔆ये सेवाएं रहेंगी चालू🔅
डॉक्टर, नर्स, सेनिटाइजेशन वर्कर्स,मीडिया
पर्सनपुलिस,सिक्योरिटी फोर्सकेआने-जाने
पर रोक नहीं।
अस्पताल, सरकारी दफ्तर जो कोरोना से जुड़ी सेवाओं मे लगे हैं।
रसोई गैस एजेसियां, पेट्रोल पम्प, फूड सप्लाय चेन (होलसेल, रिटेल स्टोर और मंडियां, लेकिन शर्तों के साथ)
🔆पेथोलॉजी लैब🔆
जरूरी चीजों को लाने- ले जाने वाले ट्रकों पर रोक नहीं।जोक्षेत्र खतरनाक करार नहीं दिए गए हैं,वहां लोग जरूरी चीजों के लिए बाहर निकल सकते हैं।हालांकि मास्क पह
नना जरूरी।
🔆ये सेवाएं रहेंगी बंद🔆
रेल,सड़कऔर विमान यातायात।गैरजरूरी
चीजों वाली फैक्टरियां।जिम,स्वीमिंगपूल, थिएटर, मॉल, मल्टिप्लेक्स, पब्लिक पार्क, मार्केटहॉट स्टॉप वाली जगहों पर लोगों के बाहर निकलने पर रोक।
जरूरी चीजें सरकार घर तक पहुंचाएगी।
🔆20 अप्रैल के बाद क्या होगा?🔅
सरकार ने कहा है कि जिन क्षेत्रों में स्थिति में सुधार आएगा वहां छूट दी जाएगी। कृषि, मछली पालन और फार्मा से जु़ड़ी कंपनियों की छूट बढ़ा दी जाएगी।
हाईवे पर ढाबे खोले जा सकते हैं। हाईवे पर ही ट्रक रिपेयरिंग का काम करने वाले को अनुमति होगी।
शर्तों के साथ कंस्ट्रक्शन का काम शुरू करने की अनुमति संभव।
🌻💐🌸🌹🌺🌲🌼🔅🍁🌴🔆🌻
🔆(A/3)दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को शिवराज सरकार की सौगात, खाते में डाली जाएगी राहत राशि🔅।
:लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे मध्य प्रदेश के मजदूरों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मदद का हाथ बढ़ाया है। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से मध्य प्रदेश को कोरोना संकट से उभारने में जुटे शिवराज चौहान ने अब मजदूरों को तत्काल राहतराशि देने काफैसला कियाहै.
सीधे खाते मेंडाली जाएगी राहत राशिशिव
राज सरकार ने निर्णय लिया है किमुश्किल
कीघड़ीमेंअलगअलग राज्यों मेंफंसेमजदूरों
के खाते में 1-1हजार रुपए की राहत राशि डाली जाएगी।ताकि इन परिवारों की थोड़ी मदद होसकेऔर वो घरों से बाहर निकलें।. बुधवारको शिवराज चौहान ने कहाकिदूसरे राज्यों मेंफंसेलोगचिंतितन हों,जरूरतपड़ने
पर और पैसे भेजे जाएंगे.संबंधितप्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बातकर जरूरतमद लोगों के रहने-ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था
करने के लिए कहा गया है।.
साथ ही सीएम शिवराज ने अपील की है। कि जिस भी जनप्रतिनिधियों के पास दूसरे राज्यों मेंफंसे मजदूरों की लिस्ट हो,वो तुरंत सरकार तक पहुंचाएं. जिससे मजदूरों तक जल्द सेजल्दराहत राशि पहुंचाई जा सके।.
🔆राशनकार्ड धारकों के लिए सरकार के पास है प्लान।🔆
लोगों को कोरोना संक्रमण से दूर रखने व लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए शिवराज सरकारराशनकार्ड
धारकों को दो महीने का राशन देने के बारे में सोच रही है।.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पहले कोरोना की टेस्टिंग क्षमता नहीं थी, लेकिन अब 9 लैब्स कोरोना संदिग्धों के सैंपल्स की जांच कर रही हैं. साथ ही कुछ सैंपल को जांच के लिए राजधानी दिल्ली भेजा जा रहा है।.
🌻💐🌸🌹🌺🌲🌼🔅🍁🌴🔆🌻
🔆(A/4)COVID-19: उत्तरप्रदेश के इन
30 जिलों में 20 अप्रैल से मिल सकती है लॉकडाउन से राहत।🔆
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा है कि जिइलाकों में कोरोना का प्रकोप नहीं रहा वहां 20 अप्रैल के बाद राहत पर विचार किया जा सकता है।वैश्विक महामारी के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेमंगलवार कोलॉकडाउन कीअवधि
आगे बढ़ाते हुए इसे 3 मईतकलागू कर दिया है।उत्तरप्रदेश के 30 जिलों में अगर प्रधानमंत्रीकी सलाह पर सख्ती से अमल किया जातारहा तोउन्हें 20 अप्रैल के बाद संभव है लॉकडाउन से राहत मिल जाए।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने राष्ट्र केनाम संबोधन में कहा है कि जिन इलाकों में कोरोना का प्रकोप नहीं रहा वहां 20 अप्रैल के बाद राहत पर विचार किया जा सकता है।यूपी
में अभी तक 75 जिलों में से 45 जिलों मे कोरोना संक्रमण है जबकि 30 जिले ऐसे हैंजहां कोई भी कोरोनापाजिटिव केसनहीं
पाया गया है।बिना संक्रमनवाले 30 जिले
एटा,सिद्धार्थनगर,संतकबीरनगर,बलराम-
पुर,गोंडा,श्रावस्ती,देवरिया,गोरखपुर,कुशी
नगर,जालौन, झांसी,ललितपुर, फतेहगढ़, कन्नौज,कानपुरदेहातअंबेडकरनगरअमेठीअयोध्या,चित्रकूट,हमीरपुर,महोबा,सुलतानपुर,उन्नावउरई,बलिया,मऊचंदौली,सोन
-भद्र फतेहपुर हैं।पुलिस प्रशासन के उच्चा
-धिकारियों का मानना है कि इन जिलों में
20अप्रैलके बाद छूट दियाजाना संभव है।इसकेलिएजरूरी सुरक्षा इंतजाम भी करने
परविचार होरहा है।अगरइनजिलोंमेंसख्ती
से लाकडाउन पर अमल होता रहा और सब कुछ ठीक रहा तो इन जिलों में कुछ खास शर्तों केसाथ लाकडाउन से रियायत
दी जासकती है।लेकिन इस दौरान भी
सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन
करना होगा।वहींपुलिस प्रशासन जिलों की सीमाएं भी सील रखेगी, ताकि जरूरी सामान आदि की ही आवा जाही की अनु
-मति दी जा सके।इनमें से ज्यादातर लोग
पहले ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे।
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुएबताया कि केजीएमयू में क्वारंटीन किए गए स्वास्थ्य कर्मियों में 15 व्यक्तियों के नतीजे नेगेटिव आए हैं।प्रसाद नेबताया
कि प्रदेश भर में अब तक 16000 लोगों के सैंपल लिए जाचुके हैंकलसबसेअधिक
2634नमूनोंकीजांच कीगई है।देश केनाम
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का एलान करने के साथ यह भी कहा किकुछइलाकों में 20 अप्रैल के बाद
लॉक डाउन में छूट दी जा सकती।
🌻💐🌸🌹🌺🌲🌼🔅🍁🌴🔆🌻
(B)आज के दिन जन्मी बॉलीवुड एक्ट्रेस
लारा दत्ताका जीवन परिचय लेख
🔆 लारा दत्ता 🔆
लारा दत्ता हिन्दी फिल्मों की एक प्रसिद्ध
फिल्म अभिनेत्री हैं। वह सन 2000 की
मिस यूनीवर्स थीं। लारा की पहली फ़िल्म
अंदाज़ थी।उसके बाद वो कई सफल
फ़िल्मों में दिख चुकी है। जैसे-मस्ती,काल
नोएन्ट्री,भागमभाग,पार्टनर, हाउसफुल, और चलो दिल्ली।
लारा दत्ता का जन्म 16 अप्रैल 1978
(आयु 41)
जन्म स्थान:-गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत
ऊंचाई:-5 फीट 7 इंच।(1.70 मी॰)
जीवनसाथी:-महेश भूपति (2011)
🌻व्यक्तिगत जीवन🌻
लारा का जन्म 16अप्रैल 1978 को उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद जिले में हुआ था। लारा के पिता पंजाबी,माँ ऐंग्लोइंडियन है। 2011में लारा ने टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से शादी कर ली थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता का आज जन्म
दिन है और वो 41 साल की हो गई हैं। लारा काजन्म16अप्रैल1978 को गाजिया
-बाद में हुआ था। उन्होंने साल 2003 में फिल्म 'अंदाज' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। लारा ने अपने सिने करियर में शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, गोविंदा और इरफान खान जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर किया है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा जिसके बारें में कम ही लोग जानते हैं।
लारा दत्ता फिल्मी करियर की साथ-साथ अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर भी चर्चा में रहीं। लारा दत्ता, मॉडल और भूटानी अभिनेता केले डोर्जी संग अपने अफेयर को सुर्खियों में रहीं। दोनों 9 साल तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन बाद में दोनों की राहेु जुदा हो गईं। दोनों के रिश्ते केटूटने
की वजह अभिनेताडीनो मोरिया संग लारा की नजदीकियों को बताया गया। लेकिन डीनो के संग भी लारा का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं रहा। कहा जाता है कि जब लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था उसी समय उन्हें लारा से प्यार हो गया था। इसके बाद दोनों की मुलाकात महेश कीएंटरटेंनमेंटऔर स्पोर्ट्स मैनेजमेंटकंपनी
को लेकर हुई एक बिजनेस मीटिंग के दौरान । लारा दत्ता ने महेश की कंपनी को अपने काम का मैनेजमेंट देखने के लिए कहा था। हालांकि इस वक्त महेश मॉडल श्वेता जयशंकर के पति बन चुके थे,लेकिन येशादी ज्यादा दिन नहींचल पाई और साल
2009 में दोनों का रिश्ता टूट गया।
इसके बाद लारा और महेश की मुलाकातों कासिलसिला शुरू हो गया।लेकिनएकदिन फाइनलीअमेरिका मेंएककैंडललाइट डिनर के दौरान महेश भूपति ने लारा दत्ता को अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया।अंगूठीखुद महेश ने ही डिजाइन की थी।येवो वक्त था जब महेश यूएस ओपन खेलने न्यूयॉर्क गए हुएथे।जब तक दोनोंनेऑफिशियली सगाई
नहीं कि एकदूसरे को सिर्फ अपना अच्छा दोस्त बताया। इसके बाद साल 2011 में दोनों ने बांद्रा में शादी कर ली थी। दोनों की एक बेटी भी है।
🌻फिल्मी सफर🌻
🌻 लारा दत्ता🌻
लारा दत्ता हिन्दी फिल्मों की एक प्रसिद्ध
अभिनेत्री हैं।वह वर्ष 2000 की मिसयूनी
वर्स थीं।लाराकी पहली फ़िल्म अंदाज़ थी।
उसके बाद वो कई सफल फ़िल्मों में दिख चुकी है जैसे-मस्ती, नोएन्ट्री, काल, भागम भाग, पार्टनर, हाउसफुल,और चलोदिल्ली
लारा दत्ता जन्म16 अप्रैल 1978 (आयु 41)
गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत
ऊंचाई :-5 फीट 7 इंच (1.70 मी॰)
जीवनसाथी:-महेश भूपति (2011)
व्यक्तिगत जीवन
लारा का जन्म 16अप्रैल 1978 को उत्तर प्रदेशकेगाज़ियाबाद जिले मेंहुआथा। लारा के पिता पंजाबी व माँ ऐंग्लो इंडियन है।
2011 में लारा ने टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से शादी कर ली थी।
🔆 फिल्मी सफर🔅
🌻प्रमुख फिल्में🌻
वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
2016 अजहर मीरा वर्मा
2016 फीतुर लीना बेकर
2013 डेविड नीलम
2011 डॉन 2 आयशा
2011 चलो दिल्ली मिहिका बनर्जी
2010 हाउसफुल हेतल पटेल
2009 Blue मोना
2009 डिस्टर्ब न करें डॉली
2009 बिल्लू बिंदिया
2008 रब ने बना दी जोड़ी Herself
2007 हे बेबी Post-production
2007 दूल्हा मिल गया घोषित
2007 लंदनड्रीम्स Pre-production
2007 झूम बराबर झूम Releasing
2007 पार्टनर Filming
2006 भागम भाग मुन्नी/निशा/अदिति
2006 अलगसबसेअलग गीत में विशेष
भूमिका
2006 फ़ना ज़ीनत विशेष भूमिका
2005 ज़िन्दा जेनी सिंह
2005 दोस्ती: फ्रैंड्सफोरएवर काजल
2005 एक अज़नबी अनामिका
(बड़ी)विशेष भूमिका
2005 काल इशिका
2005 नो एंट्री काजल
2005 ज़ुर्म संजना मल्होत्रा
2005 ऐलान सोनिया
2005 इंसान मेघना
2004 आन: मैन एट वर्क किरन
2004 Arasatchi लारा(तमिल)
2004 बर्दाश्त वकील पायल
2004 मस्ती मोनिका
2004 ख़ाकी ऐसा जादू गीत में
विशेष भूमिका
2003 मुंबई सेआयामेरादोस्त केसर
2003 अंदाज़ काजल
🌻🥀🌾🌴🌲💐🌸🌸^🌸🌱🔆🌻🔆(C)आज के दिन की प्रमुख घटनाएँ🔆
1917-पेट्रोग्राड मेंरूसी सैनिकोंकाविद्रोह
,रूस में अस्थायी सरकार का गठन, जार निकोलस द्वितीय द्वारा सिंहासन एवं देश का त्याग।
1922- रपैलो कीसंधि यह वेमर गणराज्य
और बोल्शेविकरूस के बीच मैत्री का महत्वपूर्ण सूत्र बनी।
1924- अमेरिकी मीडिया कंपनी मेट्रो गोल्डवीन मेयर (MGM) लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में स्थापित की गई।
2010-क्वेटा (पाकिस्तान) के एक अस्पताल में हुए आत्मघाती हमले में एक पुलिस अधिकारी और समाचार चैनल के एक कैमरामैन सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई।
ब्रिक सम्मेलन के बाद जारी साझा बयान में ब्रिक के सदस्य राष्ट्रों ब्राजील, रूस, भारत एवं चीन के नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में भारत-ब्राजील की महत्वपूर्ण भूमिका और प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने वाले सुधार पर बल दिया।
1999 - पाकिस्तान ने भारत को हराकर कोका कोला कप त्रिकोणीय टूर्नामेंट (शारजाह) जीता, न्यू माइक्रोव नामक सबसे बड़े आकार के जीवाणु का सं.रा. अमेरिका में पता चला, अद्वैलाजीज बोतेफ़्लिका अल्जीरिया के नये राष्ट्रपति बने।
2002 - दक्षिण कोरिया में विमान दुर्घटना में 120 मरे।
2004 - भारत में रावलपिंडी में तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हराकर दोनों देशों के बीच आयोजित शृंखला 2-1 से जीती।
2008 - उत्तर प्रदेश में लोकसभा के पाँच सीटों (आजमगढ़, खलीलाबाद, बिलग्राम, कुरनैलगंज तथा मुरादाबाद) के लिए हुए उप चुनाव में बसपा के प्रत्याशी विजयी रहे। सार्वजनिक क्षेत्र के पावर फायनान्स कार्पोरेशन (पीएफसी) ने वर्ष 2007-08 में 1209 करोड़ का शुछ मुनाफ़ा अर्जित करने के साथ ही चाजू वित्त वर्ष में विभिन्न परियोजनाओं के लिए 69,498 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की। लेसेस्टर सिटी काउंसिल (लंदन) ने इस बहुसांस्कृतिक शहर में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने को मंजूरी प्रदान की।
2010 - ब्रिक सम्मेलन के बाद जारी साझा बयान में ब्रिक के सदस्य राष्ट्रों ब्राजील, रूस, भारत एवं चीन के नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में भारत-ब्राजील की महत्त्वपूर्ण भूमिका और प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने वाले सुधार पर बल दिया। 2013- भारतीय रेल 160 साल की हुई। गूगल (google) ने अपना डूडल (लोगो) भारत की पहली यात्री रेल को समर्पित किया है। इस लोगो में धुआं उड़ाती रेलगाड़ी खजूर के पेड़ों से घिरे रेलमार्ग पर चलती दिख रही है और इन दोनों का मेल गुंबद और मीनार से बने महल जैसा लग रहा है।
🌻💐🌲🌱⚘🌷🏵🌹🌺🌳🌼🌻
🔆(D)आजकेदिनजन्मेप्रमुखव्यक्तित्व🔅
1848 - कंदुकूरी वीरेशलिंगम - तेलुगु भाषा के प्रसिद्ध विद्वान, जिन्हें आधुनिक तेलुगु साहित्य में 'गद्य ब्रह्मा' के नाम से ख्याति मिली।
1934 - राम नाईक, एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो उत्तर प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल हैं।
1978 - लारा दत्ता - भारतीय अभिनेत्री 1961 - जारबोम गारलिन - भारतीय राजनीतिज्ञ और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे।
1919 - अर्जन सिंह - भारतीय वायु सेना के सबसे वरिष्ठ और पांच सितारा वाले रैंक तक पहुँचने वाले एकमात्र मार्शल थे।1922 किंग्सले आमिष, अंग्रेजी उपन्यासकार (मृ. 1995)
लियोटिंडिमंस, बेल्जियम के प्रधानमंत्री
1978 - लारा दत्ता - भारतीय अभिनेत्री
🌻🥀🌾🌴🌲💐🍁🌱🌸💮⚘🔆
🔆(E)आज के दिन निधन हुवे
प्रमुख व्यक्तित्व🔅
16 अप्रैल 1966 भारत के सुप्रसिद्ध चित्रकार नंदलाल बोस का निधन हुआ था यह अवींद्र नाथ टैगोर के शिष्य थे जिन्होंने भारत के संविधान की मूल प्रति का डिजाइन बनाया था प्रसिद्ध चित्र-दांडी मार्च संथाली ,कन्या सती का देह त्याग।
🌻💐🥀🌲🌾🌴🍁🌱⚘🔆💐🌻
🌻(F) आज का दिवस का नाम🌻
1- कंदुकूरी वीरेशलिंगम - तेलुगु भाषा के प्रसिद्ध विद्वान, जिन्हें आधुनिक तेलुगु साहित्य में 'गद्य ब्रह्मा' के नाम से ख्याति मिली का जयंती दिवस
2 राम नाईक, एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं
का जन्मदिवस
3 जारबोम गारलिन - भारतीय राजनीतिज्ञ और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रीका जन्मदिवस
4 लारा दत्ता - भारतीय अभिनेत्री
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻
आज की बात -आपके साथ" मे आज इतना ही।कल पुन:मुलाकात होगी तब तक के लिये इजाजत दिजीये।
आज जन्म लिये सभी व्यक्तियोंको आज के दिन की बधाई। आज जिनका परिणय दिवस हो उनको भी हार्दिक बधाई। बाबा महाकाल से निवेदन है की बाबा आप सभी को स्वस्थ्य,व्यस्त मस्त रखे।
💐।जय चित्रांश।💐
💐जय महाकाल,बोले सो निहाल💐
💐।जय हिंद जय भारत💐