प्रिय साथियो।
🌹राम-राम🌹
🌻 नमस्ते।🌻
आज की बात आपके साथ मे आप सभी साथीयों का दिनांक 09 अप्रैल 2020 गुरुवार की प्रातः की बेला में हार्दिक वंदन है अभिनन्दन है।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌻💐🌸💮🏵^@🌺🌳
🌻आज की बात-आपके साथ 🌻आज के अंक मे है।
A कुछ रोचक समाचार
B आज के दिन जन्मी बॉलीवुड कीप्रसिद्ध
भारतीय फिल्म अभिनेत्री जयाभादुड़ी/-
बच्चन का जीवन परिचय लेख.
C आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
D आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण
व्यक्तित्व
E आज के निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
F आज का दिवस का नाम ।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌻💐🌸💮🏵^@
🌻(A) कुछ रोचक समाचार(संक्षिप्त)🌻
🌻(A/1)सभी लंबित 5 लाख रु तक के आयकर रिफंड को तुरंत जारी करने के लिए फैसला लिया। 🌻
🌻(A/2)ट्विटर के सीईओ सीईओ जैक डोर्सी ने खोला खजाना, महामारी से लड़ाई में 76 अरब रुपये का दान🌻
🌻(A/3) योगी सरकार ने दी आम जनता को एक और राहत,अगले 3 महीनेके लिये बच्चोंकीस्कूल की फीस माफ़ कराई🌻..
🌻(A/4)सबसे बड़ा सवाल: अहम बैठक में लिया गया यह फैसला ,क्या 14 अप्रैल को खत्म होगा लॉकडाउन ?🌻
@🌻💐🌹🌲#🌱🌸^🌻💐&🌸💮
🌻(A) कुछ रोचक समाचार(विस्तृत)🌻
🌻(A/1)सभी लंबित आयकर रिफंड तुरंत जारी करने के लिए 5 लाख रु🌻
इसके अलावा, सभी लंबित जीएसटी और कस्टम रिफंड को भी 1 लाख व्यवसायों के करीब लाभ दिया जाएगा
करदाताओं को घातक महामारी के प्रकोप के बीच राहत प्रदान करने के लिए एक उपाय में, सरकार ने बुधवार को 5 लाख रुपये तक के सभी लंबित आयकर रिफंड को तुरंत जारी करने का फैसला किया। वित्त मंत्रालय का ताजा कदम पिछले महीने सरकार द्वारा गरीबों और प्रवासियों को महामारी के प्रकोप और 21- 21 से उत्पन्न वित्तीय कठिनाइयों से निपटने में मदद करने के लिए 1.7 लाख करोड़ रुपये का राजकोषीय प्रोत्साहन पैकेज प्रदान करने का निर्णय लेने के बाद आया है। पिछले दिन शुरू हुआ देशव्यापी तालाबंदी।
🌻यहां जानिए 10 बातें🌻
1. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस नोट में, सरकार ने कहा कि इस कदम से 14 लाख करदाताओं को लाभ होगा।
2, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने माइक्रो
ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा किCOVID-19
की स्थिति और करदाताओं को तत्काल राहत देने के संदर्भ में, GOI ने रु .5 लाख तक के सभी लंबित आयकर व जीएसटी
/कस्टम रिफंड जारी करने का फैसला किया है।
3.सभी लंबित जीएसटी व कस्टम रिफंड को भी1लाख व्यवसायों के करीब जारी
किया जाएगा,नोट में कहा गया है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि कुल रिफंड राशि रु.18,000 करोड़ रुपये होगी।
4.एक अलग विकास में,समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि एक और प्रोत्साहन
पैकेज भारत आने वाले दिनों में घोषित करने की तैयारी कर रहा है,जिसकी कीमत लगभग 1लाख करोड़ रुपये होगी।
5.महामारी के प्रकोप को कम करने वाले छोटे और मध्यम व्यवसायों के लिए मदद पर ध्यान केंद्रित करने बाबद दो वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को कहा है ।
6. वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने कहा, "दूसरे पैकेज को MSMEs पर बड़े पैमाने पर फोकस किया जा सकता है," यात्रियों को योजना के प्रत्यक्ष ज्ञान के साथ।
7.पिछले महीने,सरकार ने देश भर मेंताला
-बंदीसे लाखों गरीबों को राहत देने के लिए सीधे नकद हस्तांतरण और खाद्य सुरक्षा उपायों को प्रदान करने वाली 1.7 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक प्रोत्साहन योजना
की रूपरेखा तैयार की।
8.पिछले महीने के पैकेज में डॉक्टरों,नर्सों और स्वच्छता कर्मचारियों सहित घातक महामारी प्रकोप के खिलाफ लड़ाई की सीमा पर उन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 50 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा कवर शामिल था।
9.लाभार्थियों कीआठश्रेणियों के लिए
प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण,जिनमेंपेंशनभोगी
महिलाएं और विशेषरूप से विकलांग भी
राहतपैकेज केहिस्से केरूप में घोषित किए
गएथे।
10.इस बीच,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुझाव दिया किमहामारी के प्रसारकी जांच के लिए लॉकडाउनको बढ़ाया जाएगा और 14अप्रैल केबाद एक बार में प्रतिबंध नहीं हटाया जाएगा,देश में महामारी संक्रमणों
के बीच।सभी दलों के नेताओं के साथ एक वीडियो बैठक में, पीएम मोदी ने कथित तौर पर कहा कि वह मुख्यमंत्रियों के साथ परामर्श करेंगे, लेकिन सभी खातों में लॉकडाउन का उठाव "संभव नहीं है"।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌻💐🌸💮🏵^@
🌳(A/2)ट्विटर के सीईओ सीईओ जैक डोर्सी ने खोला खजाना, महामारी से लड़ाई में 76 अरब रुपये का दान🌲
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने वर्तमान मे चल रही महामारी से लड़ने के लिए 1 अरब डॉलर डोनेट कर रहे हैं।. उन्होंने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी है.
ट्वीटर के फाउंडर और सीईओ जैक डोर्सी ने महामारी से लड़ने के लिए 1 बिलियन डॉलर (लगभग 76.13 अरब रुपये) फंड देने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि ये पैसा उनके नेट वर्थ का लगभग 28% है.
ट्वीटर के सीईओ जैक डोर्सी ने कहा है कि वो Squaire कम्पनी में लगाए गए 1 बिलियन डॉलर की इक्विटी को एक चैरिटेबल फंड में डोनेट कर रहे हैं।. उन्होंने कहा है कि ये फंड Start Small LLC को Global Covid-19 Relief के तौर पर दियाजा रहाहै.।गौरतलब हैकिSquire एक कंपनी है जिसके को-फाउंडर जैक डोर्सी ही हैं।उन्होंने ट्वीट के जरिए ये जान
-कारी दी है।उन्होंने ये भी कहा हैकिये डोने
-शनउनके नेट वर्थ के 28% के बराबर है.।
गार्डियन की एकरिपोर्ट के मुताबिकदुनिया
भर मेंमहामारी से लड़ने केलिए एक शख्स द्वारा दियागया सबसे बड़ा डोनेशन है।जेफ बेजोस की बात करें दो वो दुनिया के सबसे अमीरशख्स हैं।उन्होंने100 मिलियनडॉलर
अमेरिकी फूड बैंक में दान किए हैं.
Bloomberg Billionaires Index के अनुसार ट्विटर व स्क्वॉयर के को-फाउडर
जैकडोर्सी का नेट वर्थ 3.9 बिलियनडॉलर है।हालांकि अब भी जैक डोर्सी ने ये साफ नहीं किया हैकि ये फंड कोरोना केखिलाफ
जंग के लिए कहां भेजे जाएंगे।.
जैकडोर्सी ने ट्वीट में लिखा है किइस महा
मारी के खत्म होने के बाद हमारा फोकस गर्ल्स हेल्थ और एजुकेशन पर शिफ्ट हो जाएगा। उन्होंने ये भी कहा है कि ये ट्रांस
-पेरेंट तरीके से काम करेगा।. इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक गूगल डॉक्यूमेंट भी अटैच किया है।.
ट्वीट के साथ अटैच किए गए गूगल डॉक के जरिए वो चाहते हैं कि उनके द्वारा किए गए फंड डोनेशन को पब्लिकली ट्रैक भी किया जा सके.
आम तौर पर लिमिटिड लायब्लिटी कंपनी यानी LLC, जिसके जरिए डोर्सी डोनेट कर रहे हैं, इसमें ट्रांसपेरेंसी को लेकर समस्या आती है।इसलिए उन्होंने डीटेल्स शेयर की हैं।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌻💐🌸💮🏵^@
🌳(A/3) योगी सरकार ने दी आम जनता को एक और राहत,अगले 3 महीनेके लिये बच्चोंकीस्कूल की फीस माफ़ कराई🌲...
आज भारत में लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल कॉलेज बन्द है कां धंदे भी बन्द है ऐसे में सरकार हर तरह से लोगो की सुविधा का ध्यान रखे हुए है, बड़े कदम उठा रही है जिससे लोगो को राहत मिल इससे पहले योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सभी मजदूरो को रुपए 1500 देने का ऐलान किया था जिससे वो अपनी जरुर का सामान ले सके|
योगी सरकार ने एक ऐसा ही कदम और उठाया है जिससे लोगो को बहुत राहत मिलेगी, उत्तर प्रदेश में तेजी से पैर पसार रही महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान निजीऔर सरकारीस्कूल-कॉलेज बंद हैं। ऐसे में राज्य बालअधिकार संरक्षण अयोग कीसदस्य प्रीति वर्मा ने निजी स्कूलों सेतीन माह की फीस माफ करने कीअपील की है।वर्मा ने प्रदेश केसभीनिजीविद्यालयों
से अपील करते हुए कहा है कि “वर्तमान में पूरा विश्व एक महामारी के दौर से गुजर रहा है। लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या है। ऐसे में विद्यालय प्रबंधन लोगों को सहयोग करें और तीन माह की फीस माफ कर दें। इससे आम जन को काफी राहत मिलेगी। यह मानवता की रक्षा के लिए बड़ा कदम होगा।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌻💐🌸💮🏵^@
🌻(A/4)सबसे बड़ा सवाल: अहम बैठक में लिया गया यह फैसला ,क्या 14 अप्रैल को खत्म होगा लॉकडाउन ?🌻
Source:-Abc news Media
एक सवाल जो सबके जेहन में है और हर कोई इसका जवाब जानना चाहता है क्या 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खत्म होगा या सरकार इसे और आगे बढ़ाएंगी?, इस बातको लेकर सरकार कई लेवल पर मंथन कर रही है।डिफेन्स मिनिस्टर राजनाथसिंह कीअध्यक्षता में आज एक हाईलेवल बैठक दिल्ली मेंहुई इस बैठक में अमित शाह और भारत सरकार के कई बड़े मंत्री मौजूद रहे।
इस दौरानमंत्रियों ने लॉक डाउन के एग्जिट प्लान पर सरकार को अपनी राय दी।.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 10 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच में एक उच्च स्तरीय बैठक होगी जिसमें प्रधानमंत्री सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे।, और कोरोना के हालात की समीक्षा करेंगे. लॉक डाउन पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेना है।.
सूत्रों की मानें तो सरकार उन हॉटस्पॉट की लिस्ट बना रही है जहां कोरोना मरीज़ो की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहां कोई ढील नहीं दी जाएगी।लेकिन जिन जिलोंमेंमरीज
नहीं है वहां रियायत दी जा सकती है।. कृषिक्षेत्र में भी सरकार छूट देने जारही है।. फसलों की कटाई का समय है,इसलिए सोशल दूरी बनाकर फसलों की कटाई हो सके साथ ही सप्लाई चेन न डिस्टर्ब इसका ध्यान रखा जाएगा।
🌻कम संक्रमण वाले स्थानों को किया
जाएगा ओपन🌻
सूत्रों की माने तो सरकार फेज वाइज एग्जिट प्लान बना रही है, जहां कोरोना का संक्रमण कम है या नहीं है उस जगह को पहले ओपन किया जाएगा।. हाई पावर imporwerd ग्रुप की बैठक में ये चर्चा हुई है की जहांरिस्क फैक्टरज़्यादा है वहांलॉक डाउन बढ़ेगा
🌻चार ग्रुप में बटेंगे राज्य🌻
सभीराज्यों को चार ग्रुप में कोरोनासंक्रमण केआधार बाटा जाएगा.जहां केस कम होंगे उसे 4th ग्रुप में रखा जाएगाजहां केस ज्यादा होंगे उन्हें क्रमशःइस कैटेगरी मेंरखा जाएगा। राज्यों की सीमा सील रहेंगी,लोगों के आवागमनपर पुलिस कीनिगरानीरहेगी, साथ केंद्र सेसलाह के बाद ही राज्य फैसले लेंगे। ये सभी चीजें फिलहाल प्रस्तावित है. इनपर अंतिम फैसला लिया जाना बाकीहै
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌻💐🌸💮🏵^@
🌺🌳 (B)आज के दिन जन्मी प्रसिद्ध राज्य सभा सदस्य एवम भारतीय फिल्म अभिनेत्री जया भादुड़ी बच्चन काजीवन परिचय लेख।🌻
जया बच्चन (विवाह पूर्व: जया भादुरी) हिन्दी फिल्मों की एक अभिनेत्री हैं। वह वर्तमान में 2004 से चार कार्यकालों से समाजवादी पार्टी से राज्यसभा में संसद सदस्य हैं। 1992 में, उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया।
🌻जया बच्चन🌻
जन्मनाम ;- जया भादुरी
जन्म दिनांक:- 9 अप्रैल 1948 (आयु 71)
जन्म स्थल;- जबलपुर, मध्य प्रदेश भारत
व्यवसाय:- अभिनेत्री, राजनीतिज्ञ
जीवनसाथी:; अमिताभ बच्चन (1973–वर्तमान)
बच्चे:- अभिषेक बच्चन श्वेता नंदा
💐 व्यक्तिगत जीवन💐
जया का जन्म9अप्रैल 1948को जबलपुर,
मध्य प्रदेश में हुआ था। जया जी की शादी
अमिताभ बच्चन से 1973 मे हुई। इनके पुत्र अभिषेकबच्चन भीफिल्मों में अभिनेता
हैं।पुत्री श्वेता बच्चन नंदा हैं। श्वेता की शादी दिल्ली में कपूर परिवार के उद्योगपति पोते निखिल नंदा से हुई है और उनके दो बच्चे, नव्या नवेली और अगस्त्य नंदा हैं। जबकि अभिषेक बच्चन की शादीअभिनेत्री ऐश्वर्या
राय से हुई हैऔरउनकी एक बेटी आराध्या बच्चन है।
💐फिल्मी सफर💐
उन्हेंअपने समय की सिनेमाकी सर्वश्रेष्ठ
अभिनेत्रियो में से एक के रूप में पहचाना जाता है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने नौ फिल्मफेयर पुरस्कार जीते:जिसमें
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए तीन और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए तीन शामिल हैं, जिससे वह नूतन के साथ महिलाअभिनयश्रेणियों में समग्र रूप से सर्वाधिक सम्मानित कलाकार हैं।2007 में उन्हें फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया
जया ने सत्यजीत रे की महानगर (1963) में किशोरी के रूप मेंअपनी फिल्म की शुरुआत की।उनकी वयस्क
के रूप में पहली फिल्म भूमिका गुड्डी (1971) में थी, जिसका निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था। आगे जाकर इनके साथ वह कई फिल्मों में काम की। उन्हें
उपहार (1971), कोशिश (1972) और कोरा कागज़
(1974) सहितअन्य फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना गया। वह ज़ंजीर (1973), अभिमान (1973), चुपके चुपके
(1975), मिली (1975) और शोले (1975) जैसी फिल्मों में अपने पति अमिताभ बच्चन के साथ दिखाई दीं।
अभिनेता अमिताभ बच्चन से शादी और अपने बच्चों के जन्म के बाद, जया ने फिल्मों में अपने काम को सीमित कर दिया। सिलसिला (1981) में अपनी उपस्थिति के बाद, उन्होंने फिल्मों से अनिश्चितकालीन विश्राम लिया। उन्होंने 1998 में गोविंद निहलानी की
हज़ार चौरासी की माँ के साथ अभिनय में वापसी की। तब से, उन्होंने फिज़ा (2000), कभी खुशी कभी ग़म... (2001) और कल हो ना हो (2003) जैसी कई गंभीर और व्यावसायिक रूप से सफल फ़िल्मों में काम किया है। सभी से उनकी आलोचनात्मक प्रशंसा हुई।, साथ ही साथ उन्होंने कई पुरस्कार और नामांकन प्राप्त किए।
💐प्रमुख फिल्में💐
2016 हेरा फेरी 3
2016 और का
2008 द्रोणा
2007 लागा चुनरी में दाग
2003 कल हो ना हो
2002 देश
2002 कोई मेरे दिल से पूछे
2001 कभी खुशी कभी ग़म
2001 डॉटर्स ऑफ दिस सेंचुरीअभागीअंग्रेजी फ़िल्म
2000 फ़िज़ा
1998 हज़ार चौरासी की माँ
1994 अक्का
1981 सिलसिला
1979 नौकर
1975 मिली।
1975 शोले।
1975 चुपके चुपके
1974 नया दिन नई रात
1974 दूसरी सीता
1974 कोरा कागज़
1973 ज़ंजीर
1973 अनामिका
1973 अभिमान
1973 फागुन
1972 अन्नदाता
1972 परिचय
1972 कोशिश
1972 पिया का घर
1972 एक नज़र।
1972 बावर्ची
1972 बंसी बिरजू।
1972 शोर
1972 समाधि
1971 गुड्डी
1971 उपहार1
1963 महानगर। बंगाली फ़िल्म
2007 लागा चुनरी में दाग
2003 कल हो न हो पात्र,,
2002 कोई मेरे दिल से पूछे
2002 देश
2001 कभी खुशी कभी ग़म
2001 डॉटर्स ऑफ़ दिस कंट्री
2001 फिज़ा
2000 हज़ार चौरासी का माँ
1998 सुजाता
1994) अक्का (मराठी फ़िल्म में अतिथि कलाकार)
1981 सिलसिला
1979 नौकर
1978 एक बाप छे बेटे
1977 अभी तो जी लें
1975 शोले पात्र
1975 चुपके चुपके
1975 मिली
1974 दिल दीवाना
1974 नया दिन नई रात
1973 अभिमान
1973 ज़ंजीर
1973 अनामिका
1973 गाय और गोरी
1974 फागुन
1972 परिचय
1972 पिया का घर
1972 अन्नदाता
1972 बंसी बिरजू
1972 बावर्ची
1972 एक नज़र
1972 जवानी दिवानी
1972 कोशिश
1972 समाधि
1972 शोर
1971 धन्यीमेये
1971 गुड्डी
1971 जय जवान जय मकान
1971 उपहार
1963 महानगर
💐 पुरस्कार💐
💐फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार💐
1980 - फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार - नौकर
1975 - फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार - कोरा कागज़
1974 - फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार - अभिमान
2004 - फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री पुरस्कार - कल हो ना हो
2002 - फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री पुरस्कार - कभी खुशी कभी ग़म
2001 - फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री पुरस्कार - फ़िज़ा
2007 - फ़िल्मफ़ेयर जीवनकाल उपलब्धि पुरस्कार
💐अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी
पुरस्कार (आई आई एफ ए)💐
2001 - आई आई एफ ए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री पुरस्कार - फ़िज़ा
2002 - आई आई एफ ए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री पुरस्कार - कभी खुशी कभी ग़म
2004 - आई आई एफ ए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री पुरस्कार - कल हो ना हो
💐🎂💐@🎂💐🎂💐🎂💐0💐🎂💐🎂💐
💐(C)आज के दिन की प्रमुख घटनाएँ💐
1669 मुगल बादशाह औरंगजेब ने सभी हिन्दू स्कूलों और मंदिरों को ध्वस्त करने का आदेश दिया।
1756- बंगाल के नवाब अली वर्दी खान का 80 वर्ष की आयु में निधन।
1860 पहली बार मनुष्य की आवाज का अंकन किया गया।
1953- वार्नर ब्रदर्स ने ‘हाउस ऑफ वैक्स’ शीर्षक से पहली 3 डी फिल्म प्रदर्शित की।
1965 कच्छ के रन में भारत पाक में युद्ध छिड़ा।
1972- सोवियत संघ और इराक ने मैत्री संधि पर हस्ताक्षर किए।
1988- अमेरिका ने पनामा पर आर्थिक प्रतिबंध लगाये।
1989 एशिया की पहली सम्पूर्ण भूमिगत संजय जलविद्युत परियोजना शुरु की गयी।
2002- बहरीनमें निगमचुनाव मेंमहिलाओं
को हिस्सा लेने की अनुमति मिली।
2008- नेपाल में संविधान सभा के लिए मतदान हुआ।
2010- श्री लंका केराष्ट्रपतिमहिंदाराजपक्षे
की यूनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम एलायंय (यूपीएफए) 225 सीटों वाली संसद में 117 सीटें हासिल करने में सफल रही।
2010-जम्मू-कश्मीर की विधान सभा ने अंतर जिला भर्तियों पर पाबंदी लगाए जाने
सबंधी विवादित विधेयक पारित हो गया।
2011 -भारत सरकार ने लोक पालकानून
को निश्चित समयसीमा में बनाने और इस प्रक्रिया में सामाजिक कार्यकर्ताओं को शामिल करने की मांग मान लेने के बाद अन्ना हजारे ने 95 घंटे से जारी आमरण अनशन समाप्त कर दिया।
2011- सीरिया के दक्षिणी शहर डेरा में राष्ट्रपति बशरअलसाद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने केलिए
सुरक्षा बलों की 24 घंटो के दौरान हुईगोली
बारी में 50 लोगों की मृत्यु हो गई।
अन्ना हजारे को भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के लिएएककरोड़ रूपए केआईआईपीएम
रवीन्द्रनाथटैगोरअन्तरराष्ट्रीयशांति पुरस्कार
दिए जाने की घोषणा की गई।
2013- फ्रांसिसीसीनेटने समलैंगिकविवाह
संबंधी एक विधेयक को मंजूरी दी।
💐💐🎂💐@🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐
💐(D) आज के दिन जन्मे प्रमुख व्यक्तित्व 💐
1948 -बॉलीवुड की प्रसिद्ध भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री जया भादुड़ी बच्चन का जन्म ।-
1965- स्वामी सत्येंद्र-सत्यास्मि मिशन संस्थापक धर्म गुरु,का जन्म।
💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂8🎂💐🎂💐
(E) आज के दिन निधन हुवे प्रमुख व्यक्तित्व
2010- बिशप एबेल मुजोरेवा, स्वतंत्रता पूर्व जिम्बाब्वे के प्रधानमंत्री
💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂8🎂💐
🌻(F)आज के दिन/उत्सव का नाम🌻
1.जया बच्चन का जन्मदिन महोत्सव
2.बिशप एबेल मुजोरेवा, स्वतंत्रता पूर्व जिम्बाब्वे के प्रधानमंत्रीकी पुण्यतिथि दिवस।
🌻💐🌸💮🏵🌹🌺🌳🌼🌷⚘🌻
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻
आज की बात -आपके साथ" मे आज इतना ही।कल पुन:मुलाकात होगी तब तक के लिये इजाजत दिजीये।
आज जन्म लिये सभी व्यक्तियोंको आज के दिन की बधाई। आज जिनका परिणय दिवस हो उनको भी हार्दिक बधाई। बाबा महाकाल से निवेदन है की बाबा आप सभी को स्वस्थ्य,व्यस्त मस्त रखे।
💐।जय चित्रांश।💐
💐जय महाकाल,बोले सो निहाल💐
💐।जय हिंद जय भारत💐