आज की बात आपके साथ - विजय निगम

प्रिय साथियो। 


🌹राम-राम🌹 
🌻 नमस्ते।🌻


आज की बात आपके साथ मे आप सभी साथीयों का दिनांक  05 अप्रैल 2020  रविवार की प्रातः की बेला में हार्दिक वंदन है अभिनन्दन है।
।याद रहे आज रात्रि 9 बजे से 9 मिनिट तक आप सभी को अपने अपने घरों में बिजली बंद कर 9 दियो से रोशनी कर कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु राष्ट्रीय एकता का परिचय देना है।
🌻💐🌹@🌲🌱🌸^💐🎂💐🎂💐@🥀🌼🌻
आज की बात आपके साथ  अंक मे है 


 A कुछ रोचक समाचार
B आज के दिन जन्मे तृतीय सिख गुरु गुरु अमर दास जीवन परिचय  लेख. 
C आज के दिनकी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
D आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण    
    व्यक्तित्व
E आज के निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
F आज का दिवस का नाम ।
💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐0💐🎂
       💐(A) कुछ रोचक समाचार (संक्षिप्त)💐
🌻 (A/1)आज 5 अप्रैल के वो 9 मिनट, नहीं हो सकती ग्रिड में गड़बड़ी, यह है वजह🌻।
🌻(A/2)शाहरुख ने अब तक का सबसे बड़ा दान करके हेटर्स को दिया करारा जवाब, वाकई में यही है असली किंग🌻।
 🌻(A/3)हैदराबाद स्थित बायोटेक फर्म कोविद -19 के लिए नाक के टीके पर काम कर रही है।🌻
🌻(A/4)बीएसई बोर्ड 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 का पुनर्निर्धारण। 🌻


🌻💐🌸💮💐🎂@🏵🌹🌺🌹🏵💮🌱🌻
    
        🌻(A)कुछ रोचक समाचार (विस्तृत)🌻


🌻 (A/1) 5 अप्रैल के वो 9 मिनट, नहीं हो सकती ग्रिड में गड़बड़ी, यह है वजह🌻
कोरोना वायरसके खिलाफ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने लोगों से पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट तक बिजली बंद करने और दीया जलाकर, टार्च या मोबाइल से रोशनी करने की अपील की है।  
    🌻बिजली ग्रिड फेल होने की     
       आशंका?क्या है वास्तविक .🌻 
नई दिल्ली:  कोरोना वायरस के चलते देश भर में चल रहे लॉकडाउन के मद्देनजर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेदेश के नाम संदेश दिया.। अपने इस संदेश में उन्होंने लोगों से रविवार रात 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक बिजली बंद कर दिया जलाने, टार्च या मोबाइल से रोशनी करने की अपील की है.।  इसको लेकर कई लोगों ने आशंका जताई कि बिजली बंद करने से क्या पावर ग्रिड फेल हो सकती है. इस बात की संभावना कम ही है.।
       🌻बिजली विभाग है पूरी तरह से चौकस🌻


इस आशंका को लेकर  कई प्रदेश के बिजली ग्रिड प्रबंधक अब इस बात की तैयारी में हैं कि किसी भी हालत में ग्रिड फेल न हो. वे तमाम उन संभावनाओं का आंकलन करने में भी लग गए कि क्या वाकई में ऐसी परिस्थिति आ भी सकती है कि ग्रिड फेल हो जाए और वे इस तरह की स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें. हालंकि ऐसा होने की संभावना नहीं के बराबर ही है.
          🌻बहुत ज्यादा नहीं है मांग🌻
इस मामले में राज्यों के लोड डिस्पैच सेंटर्स (SLDC) अलर्ट हो गए हैं  और हर संभव विपरीत परिस्थिति के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक भारत में फिलहाल 370 गीगा वाट्स की क्षमता है  जबकि आमतौर पर इस पर औसतन 150 गीगा वाट्स का पावर मांग का बोझ होता है. देश में बिजली ग्रिड के संचालन की जिम्मेदारी पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पोसोको (POSOCO) के जिम्मे हैं.
पीएम मोदी ने 5 तारीख की रात 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइट बंद करने की गुजारिश की है 
उतार चढ़ाव पैदा कर सकते हैं समस्या
ग्रिड में उतार चढ़ाव के कारण कोई गड़बड़ी न हो यह जिम्मेदारी भी पोसोको की ही है. मांग और आपूर्ति के आधार पर पोसोको अपनी फ्रीक्वेंसी को 50 हर्ट्स के आसपास कायम रखती है. जो उस समय के बिजली के भार के संतुलन के परिलक्षित करती है.🌻
क्या होगा अगर फ्रीक्वेंसी बढ़ी तो🌻
अगर यह फ्रीक्वेंसी बढ़ी तो हमारे घर का वोल्टेज बढ़ जाएगा. और कम होने पर हमारे घर का वोल्टेज कम हो जाएगा. मांग बढ़ने या गड़बड़ी होने से मांग घटने के कारण ऑपरेटर को ही यह सुनिश्चित करना पड़ता है कि ऑटोमेटिक केरक्टिव रिस्पॉन्स इससे निपट ले और नाकाम न हो. नहीं तो जल्दी ही (बहुत ही कम समय में) मांग घटा कर या उत्पादन बढ़ा कर इसे ठीक करना होता है.
        🌻तो क्या तब हो सकती है दिक्कत🌻
आशंका यह है कि रविवार रात 9 बजे से पहले मांग अचानक बहुत ही कम हो सकती है और 9 बजकर 9 मिनट के बाद एकदम से बहुत बढ़ सकती है. चिंता यही जताई जा रही है कि इन दोनों समय पर ग्रिड फ्रीक्वेंसी सीमा से बाहर न चली जाए. ऐसे में देश भर के सभी जनरेटर्स को ग्रिड कोड के मुताबकि रिस्पॉन्स देना होगा. इस दौरान 10 से 15 हजार मेगावाट का उतार चढ़ाव आ सकता है.
🌻देश भर में इस समय 14 तारीख तक लॉकडाउन की स्थिति है.🌻
कोई बहुत बड़ा दबाव नहीं होगा होगा यह
घरेलू भार 30-32 प्रतिशत होता है, जबकि  औद्योगिक भार 40 प्रतिशत तो कृषि भार 20 प्रतिशत, और व्यावसायिक भार 8 प्रतिशत होता है. देखा जाए तो इस उतार चढ़ाव का बड़ा असर नहीं होगा जैसा कि आशंका जताई जा रही है.
लेकिन फिर भी घबराने की बात नहीं
ऑपरेटर्स को अति विपरीत परिस्थिति में झटका या जर्क की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन ऐसी संभावना नहीं है क्योंकि पहले ही घरेलू मांग बहुत कम हो गई है. होटल, फैक्ट्री मॉल्स रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक जगहें बंद हैं. इससे मांग करीब 20 प्रतिशत पहले ही गिर चुकी है.
             🌻एक तर्क यह भी🌻 
दूसरी तरफ बिजली विभाग भी आश्वसन दे चुके हैं कि 5 अप्रैल को समस्या नहीं आएगी. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब अर्थ अवर में कोई समस्या नहीं आती तो रविवार को समस्या कैसे आ सकती है.


🌻💐🌸💮💐🎂@🏵🌹🌺🌹🏵💮🌱🌻


🌻(A/2)शाहरुख ने अब तक का सबसे बड़ा दान करके हेटर्स को दिया करारा जवाब, वाकई में यही है असली किंग🌻
दोस्तों, जबसे पीेएम नरेंद्र मोदी ने ये आह्वान किया कि जिससे जितनी हो सके उतनी मदद करें और गरीब लोगों की सहायता के लिए आगे आए। इसके बाद साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री की तरफ कई बड़े सुपरस्टार्स ने लाखो करोड़ो में मदद की। वहीं, बॉलीवुड की तरफ से भी अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये दिए। साथ ही साथ अजय देवगन, ऋतिक रोशन, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ जैसे और भी कई सुपरस्टार्स ने भी डोनेशन दिया। लेकिन, कई लोग सवाल उठा रहे थे कि अक्षय कुमार, अजय देवगन और बाकी सुपरस्टार्स ने तो जितना बन सका उतना डोनेशन दे दिया मगर अब तक बॉलीवुड की तरफ से शाहरूख खान, सलमान खान और आमिर खान ने कोई भी दान क्यों नहीं दिया? तो आपको बता दें कि हाल ही में शाहरुख ने अब तक का सबसे बड़ा दान करके हेटर्स को करारा जवाब दिया है। जी हाँ, जानकर आप भी कहेंगे कि वाकई में यही है असली किंग।
वैसे, शाहरुख ख़ान को बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि, वो कभी किसी को बताते नहीं है। लेकिन, कुछ लोगों की वजह से फाइनली कल उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट किया और पूरा खुलासा किया कि उन्होंने किस किस जगह पे कितने करोड़ डोनेशन दिया है। आपको बता दें कि शाहरुख ने 1 जगह नहीं लगभग 6 जगहों पर डोनेशन दिया है। अगर बात करें डिटेल में तो शाहरुख ने डोनेट कि है 50000 पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट किट जो आती है 2500 रुपए की यानी इसकी किमत हो जाती है लगभग 12.50 करोड़ रुपये। इसके बाद वह 5500 परिवारों को एक महीने तक खाना खिलाएंगे यानी अगर 5500 परिवारों को एक महीने तक खाना खिलाएंगे तो समझ लिजीए कि लगभग 10 करोड़ रुपये का खर्चा तो स्वाभाविक ही आ जाएगा।
उसके बाद वह डोनेट करेंगे 3 लाख मील किट जिसकी वेल्यू भी होती है करीब 10 करोड़ रुपये। वहीं, शाहरुख ने पीएम केयर फंड में भी एक बड़ी रकम डोनेट की है। इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम रिलीफ फंड में भी एक बड़ी रकम डोनेट की है। साथ ही साथ आपको बता दें कि वेस्ट बंगाल में शाहरुख की फैन फाॅलोइंग काफी ज्यादा है तो यहाँ के सीएम रिलीफ फंड में भी शाहरुख ने एक बड़ा डोनेशन दिया है। इतना ही नहीं, अगर आप न्यूज देखते है तो आपको पता होगा कि दिल्ली बाॅर्डर पर फंसे 2500 लोग जो बाहर से आए है उन्हें भी शाहरुख एक महिने तक खाना खिलाएंगे। अगर इन सब चीजों की गिनती कि जाए तो कुल रकम लगभग 50 करोड़ हो जाती है यानी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से सबसे बड़ा दान दिया है शाहरुख खान ने।तो जितने भी लोग ये सोचते है कि शाहरुख कोई दान नहीं करते तो उन सभी लोगों से अनुरोध है कि आप गुगल पर जाकर सर्च करेें कि अभी तक शाहरुख ने कितने लोगों की मदद की है। आप में से कितनों को तो ये भी पता नहीं होगा कि शाहरुख का एक अस्पताल भी है जिनमें वे कैंसर के मरिजों का फ्री में इलाज भी करवाते है। इसके अलावा उनकी मीर फाउंडेशन नाम की एक कंपनी है जो एसिड अटैक पीड़ितों की फ्री में मदद करती है। इसलिए शाहरुख काफी मात्रा में दान करते है। लेकिन, कभी किसीको बताते नहीं है। उम्मीद करते है कि अब आप समझ गए होंगे कि शाहरुख खान वाकई असली किंग है।
🌻💐🌸💮🏵💐🎂@🌹🌺🌹🏵💮🌱🌻


🌻(A/3)हैदराबाद स्थित बायोटेक फर्म कोविद -19 के लिए नाक के टीके पर काम कर रही है🌻


          विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय-मैडिसन विश्वविद्यालय में वायरोलॉजिस्ट और भारत बायोटेक के साथ वैक्सीन कंपनियों के एक अंतरराष्ट्रीय सहयोग ने कोरोफ्लू नामक कोविद -19 के खिलाफ एक टीका के विकास और परीक्षण की शुरुआत की है।
हैदराबाद की एक बायोटेक कंपनी कोविद -19 के लिए नाक का टीका विकसित करने पर काम कर रही है। विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय के वैरोलॉजिस्ट और भारत की बायोटेक के साथ वैक्सीन कंपनियों वैरोलॉजिस्टों के एक अंतरराष्ट्रीय सहयोग ने कॉरोफ्लू नामक कोविद -19 के खिलाफ एक वैक्सीन के विकास और परीक्षण की शुरुआत की है।
कोरोफ्लू फ्लुगेन के फ्लू वैक्सीन उम्मीदवार की रीढ़ की हड्डी पर बनेगा, जिसे एम 2 एसआर के रूप में जाना जाता है, जो फ्लू के खिलाफ प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को प्रेरित करने वाले इन्फ्लूएंजा वायरस का एक आत्म-सीमित संस्करण है। वायरोलॉजिस्ट SARS-CoV-2, जीन कोरोवायरस कि बीमारी Covid-19 का कारण M2SR में जीन अनुक्रम डालेंगे, ताकि नया टीका भी उपन्यास कोरोनरी वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा को प्रेरित करेगा।
"भारत बायोटेक वैक्सीन का निर्माण करेगा, क्लिनिकल परीक्षण करेगा, और वैश्विक वितरण के लिए वैक्सीन की लगभग 300 मिलियन खुराक का उत्पादन करने के लिए तैयार करेगा। सहयोग समझौते के तहत, फ्लुएंन अपनी मौजूदा विनिर्माण प्रक्रियाओं को भारत बायोटेक को हस्तांतरित करेगा ताकि कंपनी को उत्पादन बढ़ाने में सक्षम बनाया जा सके। नैदानिक ​​परीक्षणों के लिए वैक्सीन का उत्पादन, "डॉ। Raches एला, व्यापार विकास के प्रमुख, भारत बायोटेक ने कहा।
UWMadison में कोरोफ्लू वैक्सीन अवधारणा और प्रयोगशाला पशु मॉडल में परीक्षण को परिष्कृत करने में तीन से छह महीने लगने की उम्मीद है। भारत में हैदराबाद में भारत बायोटेक, फिर मानव में सुरक्षा और प्रभावकारिता परीक्षण के लिए उत्पादन पैमाने पर शुरू होगा। कंपनी को उम्मीद है कि कोरोफ्लू 2020 के अंत तक मानव नैदानिक ​​परीक्षणों में होगा।
🌻💐🌸💮🏵💐🎂@🌹🌺🌹🏵💮🌱🌻


🌻(A/4)बीएसई बोर्ड 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 का पुनर्निर्धारण 🌻


कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को बिना किसी 
परीक्षा के अगली कक्षा में पदोन्नत करने के संबंध में एक विस्तृत परिपत्र जारी किया।सीबीएसई ने अपने परिपत्र में कहा कि वह बोर्ड परीक्षाएं शुरू करने सेपहले सभी हित
धारकों को लगभग 10 दिनों का नोटिस देगा।
🌻CBSE बोर्ड 2020 संशोधित परीक्षा तिथियों के बारे में महत्वपूर्ण संदेश🌻:
"कक्षा 10 और 12 के लिए पुनर्निर्धारित बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में, यह सूचित किया जाता है कि इस स्तर पर बोर्ड के लिए परीक्षाओं के नए शेड्यूल को तय करना और उसकी घोषणा करना मुश्किल है।"
"हालांकि,यह सूचित किया जाता हैकिबोर्ड 
द्वारापरीक्षाओं के संचालन के संबंध मेंकोई
भी निर्णय उच्च शिक्षा अधिकारियों केसाथ
व्यापक परामर्श करके और प्रवेश परीक्षा,
प्रवेश तिथिआदि से संबंधित सभीपहलुओ
को ध्यान में रखते हुए लियाजाएगा।
 सीबीएसई नेबुधवार को जारी एक परिपत्र
में कहा,इस संदर्भ में,यह सूचित किया गया
है कि बोर्डपरीक्षा शुरू करने से पहले सभी 
हितधारकों को लगभग10 दिनों कानोटिस देगा।
इस वर्ष, CBSE कक्षा 12, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2020 को भारत में कोरोना
वायरस के प्रकोप के कारण स्थगित कर दिया गया था।
इसके अलावा, सीबीएसई ने कहा कि बोर्ड के लिए कक्षा10 व 12 की परीक्षाओं के नएशेड्यूल को तय करना व उसकीघोषणा
करना मुश्किल है।यह संभावना है कि बोर्ड
🌻21दिन की लॉकडाउन समाप्त होने केबाद ही सीबीएसई कक्षा 10 व 12 बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेगा।🌻
देश भर में सीबीएसई कक्षा 10 और 12  सीबीएसई  बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे ताजा परीक्षा तिथियों के नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट (cbse.nic.in) पर कड़ी नजर रखें।
🌻CBSE बोर्ड परीक्षा 2020 उत्तर-पूर्व दिल्ली में स्थगित🌻
9 मार्च को, बोर्ड ने हाल ही में हुई हिंसा के मद्देनजर पूर्वोत्तर दिल्ली में कक्षा 10 और 12 परीक्षाओं की नई परीक्षा अनुसूची की घोषणा की।उत्तरपूर्वी दिल्ली जिलेमेंकानून
और व्यवस्था की स्थिति के कारण बोर्ड 4 परीक्षा दिनों में परीक्षा आयोजित करने में सक्षम नहीं था, जबकि इस जिले से और इसके आसपास बहुत कम संख्या में छात्र 6 परीक्षा दिनों में परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाए थे।
सीबीएसई द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार, कोविद -19 महामारी की स्थिति के कारण बोर्ड 8 परीक्षा के दिनों में परीक्षाआयोजित करने में सक्षम नहीं था।केवल 29 विषयों
 के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए सीबीएसई:इसके अलावा,सीबीएसई ने बताया कि बोर्ड केवल मुख्य विषयों के लिए परीक्षाएंआयोजित करेगा,जोपदोन्नति
के लिए आवश्यक होंगे और उच्चशैक्षणिक
संस्थानों में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण होंगे।
इसलिए,जब  जब बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की स्थिति में होता है, तो यह केवल  29 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा।
🌻सीबीएसई 10 वीं, 12 वीं परिणाम 2020: अपेक्षित परिणाम तिथियां🌻
विशेषज्ञों के अनुसार, यह संभावना है कि सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परिणाम 2020 तक मई के अंत तक घोषित किए जाएंगे यदि बोर्ड परीक्षा अप्रैल के महीने में समाप्त हो जाती है। CBSE Class 12 बोर्ड रिजल्ट 2020 और CBSE क्लास 10 बोर्ड रिजल्ट 2020 घोषित होने के बाद, सभी उम्मीदवार अपने स्कोर cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं।
     🌻 CBSE बोर्ड परीक्षा 2020       
  उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन:🌻
भारत में 21दिनों के कोरोनावायरस लॉक
डाउन के कारण,बोर्डअपने मूल्यांकन कार्य को जारी रखने में सक्षम नहीं हुआ है।सीबीएसई बदली परिस्थितियोंमें मूल्यांकन के लिए और निर्देश लेकर आएगा।
     🌻अफवाहों पर विश्वास न करें:🌻
अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी हितधारकों को सूचित किया जाता है कि वे केवल बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड की वेबसाइट पर किए गए हैं।
सभी से अनुरोध है कि वे केवल सीबीएसई की वेबसाइट, www.cbse.nic.in या इसके सोशल मीडिया पर नवीनतम घटनाओं की जाँच करें।
🌻💐🌸💮🏵💐💐@🌹🌺🌹🏵💮🌱🌻


💐(A/5)दिल्ली। ‘पत्रिका की पहल : जीतेंगे कोरोना से जंग’ कैंपेन के तहत आज पत्रिका ( Patrika ) ने सोशल मीडिया यूज़र्स से पोल ( patrika poll ) के ज़रिए इस विषय पर उनकी राज्य पूछी - कोरोना से बचाव के लिए 21 दिनों का लॉक डाउन ( Lock down ) क्या सरकार का सही कदम है?💐 
💐फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जनता ने भारी संख्या में इस सवाल का जवाब दिया।💐
💐प्रधानमंत्री ने जनता के नाम संबोधन में की थी लॉक डाउन की घोषणा💐
चीन से शुरु होकर कोरोना वायरस का क़हर पश्चिमी देशों से होता हुआ भारत में भी पहुंच गया, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च की रात से पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन की घोषणा कर दी। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जरूरी है कि इसका संक्रमण चक्र तोड़ा जाए। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से यह भी कहा कि इन 21 दिनों के दौरान वे अपने घरों में ही रहें, क्योंकि लॉक डाउन एक तरह से कर्फ्यू जैसा ही होगा।
💐प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन को देश के लिए क्यों बताया था जरूरी?💐
पीएम मोदी ने कहा था कि कोरोना वायरस बहुत तेज़ी से दुनिया में फैल रहा है। पहले एक लाख लोग 67 दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। उसके बाद अगले एक लाख लोगों में Covid 19 नाम के ख़तरनाक वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि 11 दिनों में हुई। लेकिन अगले एक लाख लोग तो केवल चार दिनों में ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। पीएम ने कहा था कि हमारे आज के एक्शन यह तय करेंगे कि कोरोना को हम कितना कम कर सकते हैं। इसलिए देश की जनता को कड़ाई से लॉक डाउन का पालन करना है।
💐पत्रिका के पोल में सोशल मीडिया यूज़र्स की राय क्या रही?💐
पत्रिका के पोल के जवाब में सोशल मीडिया यूज़र्स ने कोरोना से बचाव के लिए 21 दिनों का लॉक डाउन लागू करने के सरकार के फैसले का प्रचंड समर्थन किया। सबसे ज्यादा समर्थन फेसबुक पोल में देखने को मिला, जहां 99.9 फीसदी लोगों ने लॉक डाउन के फैसले का समर्थन किया, जबकि इसे गलत बताने वालों की संख्या केवल 0.1 प्रतिशत रही। ट्विटर पर भी पीएम मोदी के नेतृत्व में लिए गए लॉक डाउन के फैलने को भारी समर्थन मिला और 91.7 प्रतिशत यूज़र्स ने कहा कि सरकार का फैसला सही था। फ़ैसले को गलत बताने वाले केवल 5.5 फीसदी थे, जबकि 2.8 प्रतिशत लोगों ने कहा कि फैसला गलत था या सही, उन्हें नहीं पता। मोदी सरकार के फैसले का समर्थन करने में इंस्टाग्राम यूज़र्स भी पीछे नहीं रहे और 86 फीसदी ने लॉक डाउन के फैसले का समर्थन किया, जबकि 14 प्रतिशत ने इसे सही फैसला नहीं बताया।
💐🎂💐💐@🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐


  💐 आज के दिन जन्मे तृतीय सिख गुरु गुरु अमर दास का जीवन परिचय💐


।सवायीये महले तीजे के भले अमरदास गुण तेरे, तेरी उपमा तोहि बनि आवै॥ 1॥ पृष्ठ 1396
                💐 अमर दास💐
सिख धर्म  ;- पर एक श्रेणी का भाग
सिख :-       सतगुरु एवं
                 1.भक्तसतगुरु नानक देव
 ·               2 सतगुरु अंगद देव
                 3 सतगुरु अमर दास  · 
                 4 सतगुरु राम दास ·
                 5 सतगुरु अर्जन देव  ·
                  6सतगुरु हरि गोबिंद
                  7·सतगुरु हरि राय  · 
                 8.सतगुरु हरि कृष्ण
                 9सतगुरु तेग बहादुर
‛  ·           10  सतगुरु गोबिंद सिंह
                   भक्त कबीर जी  · 
                  शेख फरीदभक्त 
       
             नामदेवधर्म ;-ग्रंथ:'आदि ग्रंथ साहिब
              दसम ग्रंथ  सम्बन्धित  
   विषय:गुरमत ·विकार ·गुरूगुरद्वारा चंडी ·अमृतनितनेम · शब्दकोषलंगर · खंडे बाटे की पाहुल


गुरू अमर दास जी सिख पंथ के एक महान प्रचारक थे। जिन्होंने गुरू नानक जी महाराज के जीवन दर्शन को व उनके द्वारा स्थापित धार्मिक विचाराधारा को आगे बढाया। ÷तृतीय नानक' गुरू अमर दास जी का जन्म बसर्के गिलां जो कि अमृतसर में स्थित है, में वैसाख सुदी14वीं (८वीं जेठ), सम्वत 1536 को हुआ था। उनके पिता तेजभान भल्ला जी एवं माता बख्त जी एक सनातनी हिन्दू थे और हर वर्ष गंगा जी के दर्शन के लिए हरिद्वार जाया करते थे। गुरू अमर दास जी का विवाह माता मंसा देवी जी से हुआ था। उनकी चार संतानें थी। जिनमें दो पुत्रिायां- बीबी दानी जी एवं बीबी भानी जी थी। बीबी भानी जी का विवाह गुरू रामदास साहिब जी से हुआ था। उनके दो पुत्रा- मोहन जी एवं मोहरी जी थे।
एक बार गुरू अमरदास साहिब जी ने बीबी अमरो जी (गुरू अंगद साहिब की पुत्राी) से गुरू नानक साहिब के शबद् सुने। वे इससे इतने प्रभावित हुए कि गुरू अंगद साहिब से मिलने के लिए खडूर साहिब गये। गुरू अंगददेव साहिब जी की शिक्षा के प्रभाव में आकर गुरू अमर दास साहिब ने उन्हें अपना गुरू बना लिया और वो खडूर साहिब में ही रहने लगे। वे नित्य सुबह जल्दी उठ जाते व गुरू अंगद देव जी के स्नान के लिए ब्यास नदी से जल लाते। और गुरू के लंगर लिए जंगल से लकड़ियां काट कर लाते।
गुरू अंगद साहिब ने गुरू अमरदास साहिब को ÷तृतीय नानक' के रूप में !@# को 73 वर्ष की आयु में स्थापित किया। गुरू अमरदास साहिब जी की भक्ति एवं सेवा गुरू अंगद साहिब जी की शिक्षा का परिणाम था। गुरू साहिब ने अपने कार्यों का केन्द्र एक नए स्थान गोइन्दवाल को बनाया। यही बाद में एक बड़े शहर के रूप में प्रसिद्ध हुआ। यहां उन्होंने संगत की रचना की और बड़े ही सुनियोजित ढंग से सिख विचारधारा का प्रसार किया। उन्होंने यहां सिख संगत को प्रचार के लिए सुसंगठित किया। विचार के प्रसार के लिए 22 धार्मिक केन्द्रों- ÷मंजियां' की स्थापना की। हर एक केन्द्र या मंजी पर एक प्रचारक प्रभारी को नियुक्त किया। जिसमें एक रहतवान सिख अपने दायित्वों के अनुसार धर्म का प्रचार करता था। गुरु अमरदास जी ने स्वयं एवं सिख प्रचारकों को भारत के विभिन्न भागों में भेजकर सिख पंथ का प्रचार किया।
उन्होंने ÷गुरू का लंगर' की प्रथा को स्थापित किया और हर श्रद्धालु के लिए ÷÷पहले पंगत फिर संगत को अनिवार्य बनाया। एक बार अकबर गुरू साहिब को देखने आये तो उन्हें भी मोटे अनाज से बना लंगर छक कर ही फिर गुरू साहिब का साक्षात्कार करने का मौका मिला।
गुरु अमरदास जी ने सतीप्रथा का प्रबल विरोध किया। उन्होंने विधवा विवाह को बढावा दिया और महिलाओं को पर्दा प्रथा त्यागने के लिए कहा। उन्होंने जन्म, मृत्यू एवं विवाह उत्सवों के लिए सामाजिक रूप से प्रासांगिक जीवन दर्शन को समाज के समक्ष रखा। इस प्रकार उन्होंने सामाजिक धरातल पर एक राष्ट्रवादी व आध्यात्मिक आन्दोलन को उकेरा। इस विचारधारा के सामने मुस्लिम कट्टपंथियों का जेहादी फलसफा था। उन्हें इन तत्वों से विरोध भी झेलना पड़ा। उन्होंने संगत के लिए तीन प्रकार के सामाजिक व सांस्कृतिक मिलन समारोह की संरचना की। ये तीन समारोह थे-दीवाली, वैसाखी एवं माघी।
गुरू अमरदास साहिब जी ने गोइन्दवाल साहिब में बाउली का निर्माण किया जिसमें 84 सीढियां थी एवं सिख इतिहास में पहली बार गोइन्दवाल साहिब को सिख श्रद्धालू केन्द्र बनाया। उन्होने गुरू नानक साहिब एवं गुरू अंगद साहिब जी के शबदों को सुरक्षित रूप में संरक्षित किया। उन्होने शबदों की रचना की। उनकी बाणी मेंआनन्द साहिब जैसी रचना भी है। गुरू अरजन देव साहिब ने इन सभी शबदों को गुरू ग्रन्थ साहिब में अंकित किया।
गुरूसाहिब नेअपने किसीभी पुत्र को सिख गुरूबनने के लिए योग्य नहीं समझा, इसलिए उन्होंने अपने दामाद गुरू रामदास साहिब को गुरुपद प्रदान किया। यह एक प्रयोग धर्मी निर्णय था।बीबी-भानीजी एवं गुरूरामदास 
साहिब में सिख सिद्धान्तों को समझने एवं सेवा की सच्ची श्रद्धा थी और वो इसके पूर्णतः काबिल थे। यह प्रथा यह बताती है कि गुरूपद किसी को भी दिया जा सकता है। गुरू अमरदास साहिब को देहांत 95 वर्ष की आयु में भादों सुदी 14 (पहला आसु) सम्वत 1631  01सितम्बर 1574 को गुरू रामदास साहिब जी को गुरूपद सौंपने के पश्चात गाईन्दवाल साहिब, जो कि अमृतसर के निकट है, में हुआ था।
💐🎂💐🎂@💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂
   
         💐 5 अप्रॅल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ💐


1975 - सऊदी अरब के राजा फ़ैजल की हत्या।
1999 - इराक में वियाग्रा पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा, मलेशिया में 'हेन्ड्रा' नामक वायरस से बचाव के लिए 8 लाख 30 हज़ार सूअरों की सामूहिक हत्या किये जाने का कार्यक्रम प्रारम्भ।
2001 - जासूसी विमान प्रकरण में संयुक्त राज्य अमेरिका ने घुटने टेके, चीन के समक्ष खेद प्रकट, संयुक्त राष्ट्र संघ की टीम मिलोसेविच को गिरफ़्तार करने के लिए बेलग्रेड पहुँची।
2002 - भारत, म्यांमार व थाइलैंड के बीच मोरे-कलावा-मांडले सड़क परियोजना पूरी करने हेतु सहमति।
2003 - अमेरिकी संसद में पाक की आर्थिक मदद में कटौती का प्रस्ताव पेश।
2006 - सिंगापुर में 45 भारतीयों को आव्रजन अपराधों में गिरफ़्तार किया गया।
2007 - ईरान ने 15 ब्रिटिश नौसैनिकों को रिहा किया।
2008 -हिन्दी के प्रख्यात आलोचक डॉ. बच्चन सिंह का निधन। इंदौर के विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) की अनमोदन समिति ने एक अरब चार करोड़ रुपये के तीन प्रस्तावों को मंजूरी दी। पार्वती ओमनाकुट्टन फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड बनी।
2008-इराक में हुए आत्मघाती हमले में 9 लोग मारे गए। अफ़ग़ानिस्तान में भारतीय सीरियलों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा।
2010 -नक्सलियों द्वारा किए गए अब तक के सबसे भीषण हमले में छत्तीसगढ़, भारत के दंतेबाड़ा में सीआरपीएफ के 73 जवानों की मृत्यु हो गई।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ ने विकलांगता पेंशन के दावों पर व्यवस्था देते हुए कहा कि सेना से जुड़े लोगों के अवकाश के दौरान यदि कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसे ड्यूटी पर ही समझा जाए।
💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐0💐🎂💐🎂🎂
        💐5 अप्रॅल को जन्मे व्यक्ति💐
1479 - गुरु अमरदास - सिक्खों के तीसरे गुरु, जो 73 वर्ष की उम्र में गुरु नियुक्‍त हुए थे।
1908 - जगजीवन राम- राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता, सांसद और कैबिनेट मंत्री के रूप में देश की आजीवन सेवा की।
1920 - रफ़ीक़ ज़करिया- राजनेता
1923 - मो. उस्मान आरिफ़ - उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल तथा केन्द्रीय निर्माण एवं आवास मंत्रालय में उपमंत्री थे।
1967 - अनु गर्ग- भारत-अमेरिकी लेखक और वक्ता
1969 - रवीन्द्र प्रभात - अंतर्जाल पर सक्रिय लेखकों मे अग्रणी और चर्चित व्यक्ति
💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂
        
        💐 5 अप्रॅल को हुए निधन💐


1993 - दिव्या भारती- अभिनेत्री
1989- पन्नालाल पटेल- गुजराती भाषा के जानेमाने साहित्यकार थे।
1922 - पंडिता रमाबाई - प्रख्यात भारतीय विदुषी महिला और समाज सुधारक।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲💐💐💐🌹💐💐


      💐(F) आज का दिवस /उत्सव का नाम💐


 1. गुरु अमरदास -सिक्खों के तीसरे गुरु का जयन्ति दिवस
2.-गुजराती भाषा के जानेमाने साहित्यकार  पन्नालाल पटेल-का जयन्ति दिवस
3 -राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता, सांसदऔर कैबिनेट मंत्री जगजीवन राम- जयन्ति दिवस
4. प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री दिव्या भारती-का पुण्यतिथि दिवस
5. गुजराती भाषा के जानेमाने साहित्यकार पन्नालाल पटेल-की पुण्यतिथि दिवस
6. प्रख्यात भारतीय विदुषी महिला और समाज सुधारक।- पंडिता रमाबाई -की पुण्यतिथि दिवस 


💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂


       आज की बात -आपके साथ" मे आज इतना ही।कल पुन:मुलाकात होगी तब तक के लिये इजाजत दिजीये।
      आज जन्म लिये  सभी  व्यक्तियोंको आज के दिन की बधाई। आज जिनका परिणय दिवस हो उनको भी हार्दिक बधाई।  बाबा महाकाल से निवेदन है की बाबा आप सभी को स्वस्थ्य,व्यस्त मस्त रखे।याद रहे आज रात्रि 9 बजे से 9 मिनिट तक आप सभी को बिजली बंद कर 9 दियो से रोशनी कर कोरोना की रोकथाम हेतु राष्ट्रीय एकता का परिचय देना है।
💐।जय चित्रांश।💐
💐जय महाकाल,बोले सो निहाल💐
💐।जय हिंद जय भारत💐


Comments