इंदौर। कोरोनावायरस को देखते हुए इंदौर में 30 अप्रैल तक कर्फ्यू जारी रखने से संबंधित एक मैसेज इंदौर कलेक्टर के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह ने मैसेज को फेक बताया। उन्होंने कहा कि फेक मैसेज को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है। इंदौर में 14 अप्रैल तक कर्फ्यू है। भविष्य काे लेकर स्थिति देखकर निर्णय लिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया था कि इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने देश के कैबिनेट सचिव से वीसी करने के तत्पश्चात इंदौर में 30 अप्रैल तक कर्फ्यू जारी रखने के आदेश दिए है।
मैसेज वायरल हाेने के बाद जब मीडिया ने कलेक्टर से इस मैसेज की सच्चाई जानी तो उन्होंने मैसेज को फेक बताया। कलेक्टर ने कहा कि इस फेक न्यूज को जारी करने वाले के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में जारी कर्फ्यू में सख्ती रहेगी और घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस को लेकर भ्रामक जानकारी प्रसारित करने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
वाट्सएप के किसी ग्रप पर कोई गलत जानकारी डाली जाती है तो डालने वाले के साथ ही उस ग्रुप के एडमिन को भी दोषी माना जाएगा।