उज्जैन। कतिपय व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया में यह बात फैलाई जा रही है की कर्फ्यू केवल 3 दिन का था और 3 दिन पूरे हो गए है। अब कल से यानी 9 अप्रैल से कर्फ्यू हट जाएगा या सख्ती कम हो जाएगी। किंतु यह बात गलत है कर्फ्यू आगामी आदेश तक जारी रहेगा तथा इसके पालन पर सख्ती भी जारी रहेगी ।
- कलेक्टर उज्जैन
5 अप्रैल को जारी कर्फ़्यू का आदेश