सभी केमिस्ट को दिशानिर्देश जारी

      उज्जैन। समस्त केमिस्ट  को ड्रग इंस्पेक्टर  द्वारा  निर्देश  दिए  गए  है कि वे  आवश्यक रूप से   ग्राहकों  के  बीच   डिस्टेंस  का पालन करायें। ग्राहकों को दुकान के सामने काउंटर से दूर गोल घेरे बनाकर उस पर ही खड़ा रखें । ग्राहक एवं केमिस्ट को मास्क पहनना आवश्यक है।सभी दुकान पर हैंड ग्लोव्स पहन कर काम करें तथा थोड़े-थोड़े समय में दुकान के काउंटर को  सेनिटाइज करते रहें।
     ड्रग इंस्पेक्टर  द्वारा दुकान पर कभी भी आकर  निरीक्षण किया   जाएगा  कि  निर्दशों का पालन  हो  रहा  है  या नही ।


Comments