मक्खियों से भी फैल सकता है कोरोना वायरस - अमिताभ बच्चन

      नई दिल्ली। कोरोना की रोकथाम के लिए 21 दिन के लॉक-डाउन को लेकर लोगों के मन मे कई सवाल हैं, जिनका जवाब शासन-प्रशासन मीडिया के माध्यम से लगातार दे रहा है, प्रधानमंत्री खुद हर गतिविधी पर नज़र बनाए हुए हैं।


वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें



      सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट करके सबका ध्यान इस ओर खीचा है, यहां तक कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमिताभ बच्चन के ट्वीट को रीट्वीट किया है। दरअसल अमिताभ ने चीन के एक रिसर्च का हवाला देते हुए ये कहा है कि जिस कोरोना वायरस से हमारा पूरा देश जूझ रहा है वह मक्खियों से भी फैल सकता है।


      रिसर्च में ये बताया गया है कि कोरोना का वायरस मानव मल में कई हफ्तों तक जिंदा रह सकता है और उस मल से मक्खी किसी भी खाने-पीने के समान, फल, सब्जी को दूषित कर सकती है, इस लिए खुले में शौच से परहेज करें और अपने घरों में सुरक्षित रहें।


Comments