इंदौर। कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या के मद्देनजर इंदौर अब अगले तीन दिनों तक पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। शहर में एक अप्रैल तक किराना, सब्जी, दूध डेयरी व अन्य किसी भी सामान की बिक्री नहीं होगी और न ही घर पहुंच सेवा (होम डिलेवरी) मिलेगी। पेट्रोल पंप भी सात जगह खुलेंगे और वह भी केवल अनिवार्य सेवा वाले वाहनों को ही पेट्रोल-डीजल देंगे। यह फैसला रविवार शाम कमिश्नर आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।
बैठक में लिए गए फैसले :-
- किराना, खाद्य वस्तुएं नही मिलेगी। सामानों की होम डिलेवरी भी नहीं होगी।
- दूध 2 दिन तक बंद रहेगा, तीसरे दिन 1 अप्रैल को दूध वितरण खोलेंगे।
- सभी मंडी सब्जी बंद, तीन दिन बाद आलू-प्याज की बिक्री ही सीमित समय के लिए खुलेगी।
- दवा दुकानें भी सीमित संख्या में खुलेगी। अस्पताल और इनसे लगी दवा दुकानें भी खुली रहेंगी।
- चुनिंदा पेट्रोल पंप ही खुले रहेंगे और यह भी केवल सरकारी वाहनों और अनिवार्य सेवा में लगे वाहनों को ईंधन देंगे।
- सरकारी वाहन और अनिवार्य सेवा वाले वाहन छोड़कर तीन दिन तक कोई भी वाहन नहीं निकलेगा।
- किसी को दवा लेने भी जाना है तो पैदल ही जाना होगा।
◆ उल्लंघन करने वालों को खुली जेल में भेजेंगे - कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि जो भी व्यक्ति इस लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा, उस पर कानूनी कार्रवाई होगी और एक जगह चिन्हित कर उन्हें खुली जेल में बंद किया जाएगा।
◆ कोरोना पॉजिटिव की संख्या इंदौर में 24 हुई - शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा रोजाना तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार देर रात एमजीएम मेडिकल कॉलेज ने 5 और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की। इसके साथ ही शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 हो गई है। शनिवार को लिए गए 98 सैंपल सहित अब तक कुल 297 मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं। 175 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। यह बेहद गंभीर स्थिति है। क्योंकि, औसत रोजाना पांच नए मरीज सामने आ रहे हैं। अभी तक दो मरीजों की मौत हो चुकी है। औसत रोजाना 49 मरीजों के सैंपल की जांच हो रही है।