प्रिय साथियो,
💐राम-राम💐
💐 नमस्ते।💐
आज की बात आपके साथ मे आप सभी साथीयों का दिनांक 26 फरवरी 2020 बुधवार की प्रातः की बेला में हार्दिक वंदन है अभिनन्दन है।
💐🎂💐@🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂
आज की बात आपके साथ अंक मे है
A कुछ रोचक समाचार
B आज के दिन जन्मी प्रसिद्ध एक पत्रकार,लेखक एवं
भारतीय टेलीविजन की जानी-मानी हस्तीमृणाल पाण्डे
का जीवन परिचय लेख. ।
C आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
D आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण व्यक्तित्व
E आज के निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
F आज का दिवस का नाम ।
💐🎂💐@🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂
A कुछ रोचक समाचार (संक्षेप)
💐(A/1) ट्रंप ने दिल्ली में हिंसक घटनाओं पर कहा : मैंने प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा नहीं की, यह भारत का अपना मामला।💐
💐 (A/2)💐अमेरिका के बीच 3 अरब डॉलर की डिफेंस डील, पाक को आतंकवाद पर डोनाल्ड ट्रंप ने सुनाई खरी-खरी।💐
(A/3)काशी-महाकाल एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की यात्रा के दौरान हरी झंडी दिखाई।💐
💐(A/4)ट्रंप की स्पीच में बॉलीवुड का जिक्र, याद आई अमिताभ की शोले, शाहरुख की DDLJ💐
💐🎂💐@🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂
A कुछ रोचक समाचार(विस्तृत)
💐(A/1) ट्रंप ने दिल्ली में हिंसक घटनाओं पर कहा : मैंने प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा नहीं की, यह भारत का अपना मामला है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय भारत दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली स्थित राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया.
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय भारत दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली स्थित राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. ट्रंप के साथ उनकी पत्नी और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप भी हैं. इससे पहले राष्ट्रपति भवन में उनका रस्मी स्वागत किया गया. वहां से वे सीधे राजघाट गए और महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. भारत दौरे पर आने वाले राष्ट्राध्यक्ष एवं गणमान्य विदेशी मेहमान अक्सर राजघाट जाकर सत्य अहिंसा के प्रबल पुजारी एवं विश्व बंधुत्व के मसीहा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजघाट जाते हैं. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अगले चरण की वार्ता होगी जिसमें दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी पर बातचीत होगी.
ट्रंप ने अपनी यात्रा के दौरान दिल्ली में हिंसक घटनाओं पर कहा : मैंने प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा नहीं की, यह भारत का अपना मामला है
ट्रंप ने कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से निपटने पर कहा : रूस, सीरिया और ईरान को ऐसा करना चाहिए
ट्रंप ने कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद पर काबू पाने पर कहा : मुझे नहीं लगता कि जितना मैंने किया उससे ज्यादा किसी ने किया है
ट्रंप ने अमेरिका-तालिबान शांति समझौते पर कहा : हम इसके काफी करीब हैं
यह पूछे जाने पर कि क्या रूस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है, ट्रंप ने कहा : खुफिया एजेंसियों ने मुझे कभी नहीं बताया.
अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते को भारत होते देखना चाहेगा, प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस पर चर्चा की : राष्ट्रपति ट्रंप)
भारत-अमेरिका ने कोरोना वायरस के मुद्दे पर बातचीत की, अमेरिका में स्थिति नियंत्रण में है : ट्रंप
CAA के सवाल पर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, 'पीएम मोदी से धार्मिक स्वतंत्रता पर बात की है और वो उसके पक्षधर हैं'।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी एक शानदार नेता हैं. भारत बहुत सारे सैन्य हार्डवेयर खरीद रहा है. भारत एक 'अद्भुत देश' है.''
💐🎂💐@🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂
💐 (A/2)💐अमेरिका के बीच 3 अरब डॉलर की डिफेंस डील, पाक को आतंकवाद पर डोनाल्ड ट्रंप ने सुनाई खरी-खरी।
ट्प ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आयोजित 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में सोमवार को ही इस डील का ऐलान कर दिया था। उन्होंने बताया था कि तीन अरब डॉलर कीमत के अत्याधुनिक सैन्य हेलिकॉप्टर और अन्य उपकरणों के लिए मंगलवार को समझौते किए जाएंगे।
💐ट्रंप और मोदी की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस💐
💐हाइलाइट्स:💐
भारत और अमेरिका के बीच 3 अरब डॉलर की रक्षा डील पर दस्तखत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद पर पाक को सुनाया
ट्रंप ने कहा कि वह भारत के इस दौरे को कभी नहीं भूलेंगे
💐पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका से भारत की साझेदारी अहम💐।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच बैठक में जिस एक बात पर सबकी नजरें लगी हुई थीं, वह था रक्षा सौदा। आखिरकार लंबी बातचीत और मोल-भाव के बाद ट्रंप ने आज दोनों देशों के बीच 3 अरब डॉलर के रक्षा डील की घोषणा कर दी। इन सबके बीच ट्रंप ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की धरती से चलने वाले आतंकवाद पर लगाम लगाने की जरूरत है। ट्रंप और मोदी ने दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों का भी जिक्र किया। ट्रंप ने कहा कि वह भारत का यह दौरा कभी नहीं भूलेंगे।
💐3 अरब डॉलर का रक्षा समझौता💐
इन सौदे में अमेरिका से 24 MH60 रोमियो हेलिकॉप्टर की 2.6 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद शामिल है। एक अन्य डील छह AH 64Eअपाचे हेलिकॉप्टर को लेकर है जिसकी कीमत 80 करोड़ डॉलर होगी। ट्रंप ने इसकी जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 3 अरब डॉलर से ज्यादा के डिफेंस डील से दोनों देशों के रक्षा संबंध और मजबूत होंगे।
💐पीएम मोदी बोले- अमेरिका से भारत की साझेदारी अहम💐
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'हमने भारत-अमेरिका पार्टनरशिप के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की, वह चाहे रक्षा हो या सुरक्षा। हमने एनर्जी स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप, ट्रेड और पिपल-टु-पिपल के बीच संबंधों पर भी चर्चा की। रक्षा क्षेत्र में भारत-अमेरिका के बीच मजबूत होता रिश्ता हमारी साझेदारी का महत्वपूर्ण पक्ष है।'
💐आतंकवाद परपाकिस्तान को ट्रंप की खरी-खरी💐
ट्रंप ने आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा, 'पीएम मोदी और मैं अपने नागरिकों को कट्टर इस्लामी आतंकवाद से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अमेरिका पाकिस्तान की धरती से चल रहे आतंकवाद को रोकने के लिए कदम उठा रहा है।'
💐सोमवार को ही ट्रंप ने कर दिया था ऐलान💐
ट्रंप ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आयोजित 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में सोमवार को ही इस डील का ऐलान कर दिया था। उन्होंने बताया था कि तीन अरब डॉलर कीमत के अत्याधुनिक सैन्य हेलिकॉप्टर और अन्य उपकरणों के लिए मंगलवार को समझौते किए जाएंगे। ट्रंप ने कहा था, 'हम अब तक के कुछ श्रेष्ठ उपकरण बनाते हैं: विमान, मिसाइलें, रॉकेट, पोत। हम अब भारत के साथ सौदा कर रहे हैं। इसमें उन्नत वायु रक्षा प्रणाली और सशस्त्र तथा बिना शस्त्र वाले एरियल वीइकल शामिल हैं।'
💐भारत में ट्रंप का दूसरा दिन💐
ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, पुत्री इवांका, दामाद जेरेड कुशनर और उनके प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोनों देशों के बीच रक्षा और रणनीतिक संबंधों के बारे में कहा था कि अमेरिका भारत को दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ और कुछ शानदार सैन्य उपकरण उपलब्ध कराने को लेकर उत्सुक है।
💐राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत💐
ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया का राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रपति के तौर पर भारत की अपनी पहली यात्रा पर आए ट्रंप को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बाद में ट्रंप ने अपनी पत्नी के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की।
💐🎂💐🎂💐🎂💐@💐🎂💐🎂💐🎂💐💐(A/3)काशी-महाकाल एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की यात्रा के दौरान हरी झंडी दिखाई।💐
काशी महाकाल एक्सप्रेस इंदौर से व्यावसायिक रूप से शुरू होती है
काशी-महाकाल एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की यात्रा के दौरान हरी झंडी दिखाई
यह ट्रेन देश में भगवान शिव के तीन ज्योतिर्लिंगों
(ओंकारेश्वर (इंदौर के पास स्थित), महाकालेश्वर (उज्जैन) और काशी विश्वनाथ (वाराणसी) को जोड़ती
काशी महाकाल एक्सप्रेसभारतीय रेलवे
इंदौर, 21 फरवरी (पीटीआई) भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) द्वारा संचालित की जाने वाली तीसरी ट्रेन, काशी-महाकाल एक्सप्रेस, महाशिवरात्रि के दिन शुक्रवार को इंदौर से वाणिज्यिक रूप से शुरू की गई।
इंदौर के बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने ढोल-नगाड़ों की पिटाई और बहुत धूमधाम के बीच फूल-सी बिछी ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।ट्रेन देश में भगवान शिव के तीन ज्योतिर्लिंगों (ओंकारेश्वर (इंदौर के पास स्थित), महाकालेश्वर (उज्जैन) और काशी विश्वनाथ (वाराणसी) को जोड़ती है।
काशी-महाकाल एक्सप्रेस के वाराणसी जाने के दौरान इंदौर रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों ने लाल झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
रेलवे कर्मचारी संगठन के नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार वित्तीय लाभ के लिए निजी ऑपरेटरों को रेल बुनियादी ढांचा सौंपना चाहती है।
काशी-महाकाल एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की यात्रा के दौरान हरी झंडी दिखाई।
💐💐🎂💐🎂💐🎂💐@💐🎂💐🎂💐🎂
💐(A/4)ट्रंप की स्पीच में बॉलीवुड का जिक्र, याद आई अमिताभ की शोले, शाहरुख की DDLJ💐
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भारतीयों को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने बॉलीवुड मूवीज की भी खुलकर तारीफ की. उन्होंने शाहरुख खान-काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का जिक्र किया.
डोनाल्ड ट्रंप, शाहरुख खान (DDLJ का सीन यूट्यूब ग्रैब)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत आगमन 24 फरवरी को हुआ. सोमवार सुबह 11 बजे के करीब अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरे देशवासियों ने उनका तहे दिल से स्वागत किया. मोटेरा स्टेडियम में भारतीयों को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने बॉलीवुड मूवीज की भी खुलकर तारीफ की. उन्होंने शाहरुख खान-काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का जिक्र किया.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने स्पीच में कहा कि भारतीय सिनेमा का आकार बहुत बड़ा है. यहां हर साल लगभग दो हजार फिल्में बनती हैं. यहां की फिल्मों में भांगड़ा और म्यूजिक बेहतरीन होता है. उन्होंने शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और शोले की भी तारीफ की. डोनाल्ड ट्रंप बोले कि भारत ने दुनिया को सचिन, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी दिए.
आयुष्मान की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की डोनाल्ड ट्रंप ने की तारीफ
बता दें पिछले दिनों डोनाल्ड ट्रंप ने आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की भी सराहना की थी. दरअसल ब्रिटिश एक्टिविस्ट पीटर गैरी टैचेल ने शुभ मंगल ज्यादा सावधान से जुड़ा एक ट्वीट शेयर किया था. उन्होंने लिखा बॉलीवुड की एक रोमांटिक कॉमेडी रिलीज हुई है. भारत में समलैंगिकता को वैध करने के बाद अब इस फिल्म के सहारे देश के बुजुर्ग लोगों को समलैंगिकता के प्रति जागरुक और जीतने की कोशिश की जा रही है. वाह. पीटर के इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए ट्रंप ने फिल्म को शानदार कहा था.
इस भारत यात्रा में ट्रंप और मोदी के बीच कई योजनाओं पर चर्चा की जाएगी. भारत दौरे में ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटी इवांका ट्रंप भी साथ आई हैं.।
💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂
💐(B) आज के दिन जन्मी
एक पत्रकार, लेखक एवंभारतीय
💐 टेलीविजन की जानी-मानी हस्तीमृणाल पाण्डे💐
💐 मृणाल पाण्डे💐
मृणाल पाण्डे (जन्म: 26 फरवरी 1946) भारत की एक पत्रकार, लेखक एवं भारतीय टेलीविजन की जानी-मानी हस्ती हैं। सम्प्रति वे प्रसार भारती की अध्यक्षा हैं। अगस्त 2009 तक वे हिन्दी दैनिक "हिन्दुस्तान" की सम्पादिका थीं। हिन्दुस्तान भारत में सबसे ज्यादा पढे जाने वाले अखबारों में से एक हैं। वे हिन्दुस्तान टाइम्स के हिन्दी प्रकाशन समूह की सदस्या भी हैं। इसके अलावा वो लोकसभा चैनल के साप्ताहिक साक्षात्कार कार्यक्रम (बातों बातों में) का संचालन भी करती हैं।
मृणाल पाण्डे
मृणाल पाण्डे
जन्म:-26 फ़रवरी 1946 (आयु 73)
जन्मस्थान:-टीकमगढ, मध्यप्रदेश, भारत
व्यवसाय:-पत्रकार, लेखक, सम्पादिका
सक्रिय वर्ष:-1967-
जीवनी
मृणाल पाडे का जन्म मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में 26 फरवरी 1946 को हुआ। इनकी मां जानी-मानी उपन्यासकार एवं लेखिका शिवानी थीं।
इन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा नैनीताल में पूरी की। उसके बाद इन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एम. ए. किया। इन्होंने अंग्रेजी एवं संस्कृत साहित्य, प्राचीन भारतीय इतिहास, पुरातत्व, शास्त्रीय संगीत तथा ललित कला की शिक्षा कारकारन (वाशिंगटन डी. सी.) से पूरी की।
21 वर्ष की उम्र में उनकी पहली कहानी हिन्दी साप्ताहिक ‘धर्मयुग’ में छपी। तब से वो लगातार लेखन कर रही हैं। समाज सेवा में उनकी गहरी रूचि रही है। वो कुछ वर्षों तक ‘सेल्फ इम्प्लायड वूमेन कमीशन ’ की सदस्या रही हैं। अप्रैल 2008 में इन्हें पीटीआई (PTI) की बोर्ड सदस्य बनाया गया।
💐प्रमुख रचनायें💐
💐कहानियाँ💐
यानी कि एक बात थी
बचुली चौकीदारिन की कढ़ी
एक स्त्री का विदागीत
चार दिन की जवानी तेरी
💐उपन्यास💐
विरुद्ध
अपनी गवाही
हमका दियो परदेस
रास्तों पर भटकते हुए
पटरंगपुर पुराण
देवी
सहेला रे (06अक्टूबर2018 को प्रकाशित)
💐 आलोचना💐
ओ उब्बीरी
बंद गलियों के विरुद्ध
स्त्री : लम्बा सफर
स्त्री : देह की राजनीति से देह की राजनीति तक
ध्वनियों के आलोक में स्त्री
💐आलेख💐
जहाँ औरतें गढ़ी जाती है
💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂
💐 (C) आज के दिन महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 💐
320 में चंद्रगुप्त प्रथम को में पाटलिपुत्र का शासक बनाया गया।
1832 में आज ही के दिन सन पोलैंड के संविधान को हटाया गया।
1857 में पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में अंग्रेजों के खिलाफ पहला सैन्य विद्रोह।
1858 में असम शाही परिवार काे फिर से गद्दी दिलाने के प्रयासों के कारण पियाली बरूआ और दीवान मणिराम दत्ता काे फांसी पर चढाया गया।
1863 में अमेरिका के सोलहवें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने अमेरिकी मुद्रा अधिनियम पर हस्ताक्षर किये।
1936 में जापान में सेना ने तख्तापलट किया।
1972 में वर्धा के निकट अरवी में स्थित विक्रम अर्थ सेटेलाइट स्टेशन भारत के चौथे राष्ट्रपति वीवी गिरि ने देश को समर्पित किया।
1975 में गुजरात के अहमदाबाद में देश का पहला पतंग संग्रहालय ‘शंकर केन्द्र’ स्थापित किया गया।
1991 मे सद्दाम हुसैन ने कुवैत से अपने सैनिकों को इराक़ी रेडियो पर वापसी की घोषणा की।
1993 में आज ही के दिन सन न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर बम हमले में छह लोग मारे गए थे और 100 से ज्यादा घायल हो गए थे।
1995 में कॉपीराइट मुद्दे पर चीन तथा सं.रा. अमेरिका के मध्य समझौता।
1999 में पांच ग्रैमी अवार्ड जीतकर रैप गायिका लॉरिन हिल ने नया रिकार्ड बनाया।
2001 में आतंकवादी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान के बामियान में बुद्ध की दो विशाल मूर्तियों को नष्ट कर दिया।
2006 में परमाणु परिशोधन पर रूस और ईरान में समझौता।
2011 में अल्जीरिया के राष्ट्रपति ने अरब देशों की बदलती राजनीतिक स्थिति के कारण देश में 19 साल पहले लगाए गए आपातकाल को आधिकारिक रूप से समाप्त किया।
💐🎂💐🎂💐^🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂
💐 (D)आज के दिन जन्मे प्रमुख व्यक्तित्व 💐
1802- में फ्रेंच लेखक विक्टर ह्यूगो का जन्म।
1887 में एक भारतीय प्रशासनिक अधिकारी और राजनीतिज्ञ बेनेगल नरसिंह राव का जन्म।
1903 में भारत के दसवें मुख्य न्यायाधीश कैलाश नाथ वांचू का जन्म।
1908 में बांग्ला साहित्यकार लीला मजूमदार का जन्म।
1922 में अमेरिकी अर्थशास्त्री विलियम बौमॉल का जन्म।
1922 में ब्रिटिश अभिनेत्री मार्गरेट लीटन का जन्म।
1928 में इसरायली प्रधानमंत्री एरियल शेरॉन का जन्म।
1932 में अमेरिका के महान गायक जॉनी कैश का जन्म।
1946 में पत्रकार एवं साहित्यकार मृणाल पाण्डे का जन्म।
1982 में महिला टेनिस खिलाड़ी ली ना का जन्म।
💐🎂💐🎂💐^🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂
💐 (E)आज के दिन निधन हुए प्रमुख व्यक्तित्व💐
1712 में आज ही के दिन बहादुर दिल्ली का सातवाँ मुग़ल बादशाह शाह प्रथम का निधन।
1886 में आज ही के दिन गुजराती भाषा के युग प्रवर्तक माने जाने वाले रचनाकार नर्मद का निधन।
1887 में आज ही के दिन भारत की प्रथम महिला डॉक्टर आनंदी गोपाल जोशी का निधन।
1966 में आज ही के दिन स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर का निधन।
2001 में आज ही के दिन क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन का निधन।
2004 में आज ही के दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शंकरराव चव्हाण का निधन।
2004 में आज ही के दिन मकदुनिया के राष्ट्रपति बेरिस ट्रेज कोवस्की की विमान दुर्घटना में मृत्यु
💐🎂💐🎂^💐🎂💐🎂^💐🎂💐🎂💐🎂
(F) आज का दिवस का नाम ।
.1भारतीय प्रशासनिक अधिकारी और राजनीतिज्ञ बेनेगल नरसिंह राव जयंती दिवस।
2.बांग्ला साहित्यकार लीला मजूमदार जयंती दिवस
3.महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरराव चव्हाण की पुण्यतिथि दिवस।
4.क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन की पुण्यतिथि दिवस ।
5. स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि दिवस।
💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐
आज की बात -आपके साथ" मे आज इतना ही।कल पुन:मुलाकात होगी तब तक के लिये इजाजत दिजीये।
आज जन्म लिये सभी व्यक्तियोंको आज के दिन की बधाई। आज जिनका परिणय दिवस हो उनको भी हार्दिक बधाई। बाबा महाकाल से निवेदन है की बाबा आप सभी को स्वस्थ्य,व्यस्त मस्त रखे।
।जय चित्रांश।
💐जय महाकाल,बोले सो निहाल💐
💐जय हिंद जय भारत💐