उज्जैन। 31वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा। इस सम्पूर्ण आयोजन के लिये नोडल अधिकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अरविन्द कुशराम को बनाया गया है। कलेक्टर शशांक मिश्र ने इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी है।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के सम्बन्ध में 11 एवं 12 जनवरी को एडवोकेसी कैम्पेन यातायात पुलिस, एनसीसी, एनएसएस तथा नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से चलाया जायेगा। इसी तरह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को रोज़ गिफ्ट करने का अभियान भी इस अवधि में यातायात पुतलिस एवं स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से होना है। इस कार्य के क्रियान्वयन के लिये उप पुलिस अधीक्षक एचएन बाथम, जिला शिक्षा अधिकारी रमा नाहटे, जिला समन्वयक अभिलाष मस्के को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा डॉक्टर एवं रोड सेफ्टी चैम्पियंस का चयन, महिलाओं की दोपहिया रैली, मेडिकल चेक एवं विजन चेक कैम्प का आयोजन, टैक्सी ड्रायवर्स के मेडिकल चेकअप आदि कार्य मुख्य चिकितसा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, एमपीआरडीसी द्वारा किया जायेगा।
11 जनवरी से 17 जनवरी तक एफएम कैम्पेन एवं ट्टिवटर चैलेंज जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा कॉलेज स्टूडेंट के माध्यम से रोड सेफ्टी प्रमोशन, प्राचार्य अग्रणी कॉलेज द्वारा फर्स्ट रिस्पांडर ट्रेनिंग, रोड सेफ्टी प्रमोशन हेतु विद्यालय के छात्रों का संयोजन एवं संसदीय क्षेत्र की रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक आयोजित करने का कार्य आरटीओ, ट्रैफिक पुलिस एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा।