मध्यप्रदेश मीडिया संघ द्वारा कटोरा आंदोलन

      मध्य प्रदेश मीडिया संघ द्वारा दिनांक 27 जनवरी सोमवार को दोपहर 2:00 बजे जनसंपर्क संचनालय भोपाल के सामने कटोरा लेकर भीख मांगकर कटोरा आंदोलन का शुभारंभ किया जा रहा है।


      ज्ञात हो कि जनसंपर्क संचनालय द्वारा पत्र-पत्रिकाओं को 26 जनवरी 2020 का विज्ञापन नहीं दिया गया विगत 1 वर्ष से जनसंपर्क संचनालय पत्र-पत्रिकाओं को बंद करने लगा है। प्रमुख सचिव और आयुक्त जनसम्पर्क कहते हैं कि बजट नहीं है।


      मध्य प्रदेश मीडिया संघ भोपाल सहित मध्य प्रदेश के सभी जिलों में कटोरा आंदोलन चलाकर पैकेट पैसा इकट्ठा कर सरकार को भेंट करेगा। कल जनसंपर्क संचनालय, सीएम हाउस, मंत्रियों के बंगले, विधायक रेस्ट हाउस, मंत्रालय, वल्लभ भवन, प्रेस कॉन्पलेक्स में कटोरा लेकर भीख मांगेंगे।


      जिला अध्यक्ष - इकबाल खान, भोपाल, 7999986917, 9893456410


Comments