उज्जैन। केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में परिरूद्ध आजीवन कारावास से दण्डित वृद्धों को शीत ऋतु से बचाव के लिये न्यायाधीश सोनाक्षी जोशी, दिलीप दुबे, रवीना चौधरी, तृप्ति पाण्डेय, शुभम झा एवं एडवोकेट फादर जीजो थॉमस, फादर थॉमस मेथ्यु द्वारा ऊनी स्वेटर का वितरण किया गया। यह स्वेटर 50 बन्दियों को दिये गये। जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर ने बताया कि इस अवसर पर उप अधीक्षक जेल संतोष कुमार लाड़िया, सहायक अधीक्षक जेल मनोज जायसवाल, सुरेश गोयल, दीपक ठाकुर एवं वनीता तिवारी मौजूद थे।
केन्द्रीय जेल में ऊनी स्वेटर का वितरण किया गया