प्रिय साथियो,
💐राम-राम 💐
💐नमस्कार💐
आज की बात आपके साथ मे आप सभी साथीयों का
दिनांक 10जनवरी 2020 शुक्रवार की प्रातः की बेला में हार्दिक वंदन है अभिनन्दन है।
💐🎂#💐🎂💐🎂#💐🎂💐🎂#💐🎂💐
आज की बात आपके साथ अंक मे है ।
A कुछ रोचक समाचार
B आज के दिन जन्मे प्रसिद्ध पार्श्व गायक येसुदास
का जीवन परिचय लेख. ।
C आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
D आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण व्यक्तित्व
E आज के निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
F आज का दिवस का नाम ।
@💐🎂💐🎂💐🎂💐#🎂💐🎂💐#🎂💐
💐(A) कुछ रोचक समाचार 💐
💐(A/1)जेएनयू हिंसा / राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च कर रहे जेएनयू छात्रों को पुलिस ने रोका, लाठीचार्ज के बाद बसों में भरकर वापस भेजा।💐
💐(A/2)बयान / कोच रवि शास्त्री ने कहा- धोनी वनडे से संन्यास ले सकते हैं, आईपीएल में अच्छा खेले तो टी-20 वर्ल्ड कप के दावेदार होंगे💐
💐(A/3)साहस / सूरत में सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग के बीच स्कूल बस के ड्राइवर-कंडक्टर ने 26 बच्चों को सुरक्षित निकाला💐
💐(A/4)रिपोर्ट / दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस अगले हफ्ते भारत आएंगे, मोदी से मुलाकात संभव💐
💐# 💐🎂#💐@#🎂💐🎂@#💐💐💐🎂
💐(A) कुछ रोचक समाचार 💐
💐(A/1)जेएनयू हिंसा / राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च कर रहे जेएनयू छात्रों को पुलिस ने रोका, लाठीचार्ज के बाद बसों में भरकर वापस भेजा💐
💐नई दिल्ली: प्रदर्शन में छात्र घायल हुआ।💐
छात्रों की मांग-जेएनयू के कुलपति को पद से हटाया जाए।प्रदर्शन के दौरान छात्रोंऔर पुलिस केबीचधक्का-
मुक्की हुई। अंबेडकर भवन के पास प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया।नारे लिखे पोस्टर लेकर स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए जेएनयू परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।प्रदर्शनकारियों की मांग: हिंसा के जिम्मेदार लोगों को सजा मिले और हॉस्टल फीस वापस ली जाए
जेएनयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष डीकेलोबियालने कहा- हम कुलपति के इस्तीफे की मांग करते हैं।जयराम रमेश ने कहा- हिंसा अचानक नहीं हुई ये सुनियोजित थी,
💐 ये अधिकारियों की प्रायोजित गुंडागर्दी।💐
नई दिल्ली. जेएनयू परिसर में रविवार को हुई हिंसा के विरोध में छात्र संघ और शिक्षक संगठनों ने गुरुवार को रैली निकाली।सभी छात्र और शिक्षकों ने मार्चनिकाला।
छात्र जब राष्ट्रपति भवन की ओर जा रहे थे, तब पुलिस ने उन्हें रोका। छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया और उन्हें बसों में भरकर वापस भेजा। प्रदर्शनकारियों ने कुलपति एम जगदीश कुमार के इस्तीफे की मांग की। छात्रों ने जेएनयू कैम्पस में हिंसा के जिम्मेदार लोगों को जल्द सजा देने और बढ़ी हॉस्टल फीस को वापस लेने की मांग की है।इस बीच, जेएनयू प्रशासन ने 5 जनवरी को हुई हिंसा के मद्देनजर सुरक्षा में खामी की जांच कराने का फैसला किया है।जगदीशकुमार ने कहा- 5सदस्यीय कमेटी सुरक्षा में कमियों की जांच करेगी।प्रदर्शन में छात्रघायलभी हुआ।आदेश ऊपर सेआएगातो पुलिस
क्याकरेगी-केजरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरी
वाल ने जेएनयू हिंसा पर कहा- जब ऊपर से कानून-
व्यवस्था न बनाने के आदेश मिलेंगे तो पुलिस क्या कर लेगी। अगर आदेश नहीं मानेगी तो सस्पेंड होगी। अगर आदेश आएगा कि हिंसा होने दो, हिंसा करने वालों को निकल जाने दो तो पुलिस क्या कर लेगी?
‘जगदीश कुमार के पद पर रहते यूनिवर्सिटी में शांति नहीं रह सकती’।जेएनयू शिक्षक संघ केअध्यक्ष डी के लोबियाल नेकहा,,जेएनयू,जामिया और दिल्ली विश्व विद्यालय के टीचर्स एसोसिएशन समेत विभिन्न सिविल सोसाइटी भी प्रोटेस्ट मार्च में शामिल हुए।हममानव संसाधन विकास मंत्रालय के दफ्तर तक मार्च करेंगे।
हमारा मुख्य उद्देश्य मंत्रालय को इस बात से अवगत कराना है कि मौजूदा वी सी जगदीश कुमार के रहते
हुए यूनिवर्सिटी में शांति नहीं रह सकती। हम उनके इस्तीफे की मांग करते हैं।”जे एनयू छात्र संघ के पूर्व
अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने ट्विटर पर लिखा,“दिल्ली,
भारत के छात्रों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अब आपकी बारी है आइए,यूनिवर्सिटी परिसर में हिंसा के
खिलाफऔर सरकारी शिक्षा के बचाव में मार्च करें। अपने हाथ में पोस्टर लेकर आएं और सभी नागरिकों के लिएदिल में प्यार रखें।”
💐🎂💐@🎂💐🎂💐🎂@💐🎂💐🎂💐
💐(A/2)बयान / कोच रवि शास्त्री ने कहा- धोनी वनडे से संन्यास ले सकते हैं, आईपीएल में अच्छा खेले तो टी-20 वर्ल्ड कप के दावेदार होंगे💐
धोनी पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से नहीं खेले।
शास्त्री ने कहा- मुझे पता है कि धोनी ऐसे हैं जो खुद को टीम पर नहीं थोपेंगे
टी-20 वर्ल्ड कप में धोनी कप्तान कोहली की मदद कर सकते हैं: रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि अगर महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतर खेले तो वे टीम इंडिया में वापस आ सकते हैं। धोनी पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक ले रखा है। शास्त्री ने कहा, ‘धोनी खुद को टीम पर नहीं थोपते। हम दोनों में बातचीत हुई। उन्होंने टेस्ट से संन्यास ले लिया है। जल्द ही वनडे से संन्यास ले सकते हैं। वे टी-20 में उपलब्ध रहेंगे। धोनी निश्चित रूप से आईपीएल में खेलेंगे। इसके बाद हम देखेंगे कि धोनी का शरीर किस तरह उनका साथ दे रहा है।’
शास्त्री के बयान के बाद माना जा रहा है कि इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम के साथ होंगे। टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप में धोनी कप्तान विराट कोहली की मदद कर सकते हैं। वे हमेशा फैसला लेने में उनकी मदद करते हैऔरआगे भी ऐसा कर सकते हैं।
💐फॉर्म और अनुभव के आधार पर चयन होगा’💐
शास्त्री ने कहा, ‘मध्यक्रम में चयन के लिए फॉर्म और अनुभव मुख्य फैक्टर होंगे। धोनी, ऋषभ पंत और संजू सैमसन में से किसी एक पर फैसला होगा। धोनी5-6 नंबर परबल्लेबाजी करते हैं। अगर आईपीएल में अच्छा खेलते हैं तो वे दौड़ में शामिल हो जाएंगे।’
💐 शास्त्री ने पंत का बचाव किया 💐
ऋषभ पंत लगातार बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। खराब कीपिंग के कारण उनके रहते स्टेडियम में धोनी-धोनी के नारे लगते रहते हैं। शास्त्री ने उनका बचाव किया। मुख्य कोच ने कहा, ‘पंत अभी 21 साल के ही हैं। कितने विकेटकीपर ने इस उम्र में शतक लगाए हैं? उन्होंने बहुत ज्यादा कैच नहीं छोड़े हैं। गलतियां तो सभी करते हैं। वे जैसे-जैसे अनुभवी होंगे, बेहतर प्रदर्शन करेंगे। ये एक रात में होने वाली चीज नहीं है। उनके मैच विनर होने पर कोई शक नहीं है। वे विकेटकीपिंग पर मेहनत कर रहे हैं।’
💐 धोनी का करियर 💐
धोनी ने 90 टेस्ट में 38.09 की औसत, 6 शतक व 33 अर्धशतक की बदौलत 4876 रन बनाए। वहीं, 350 वनडे में उन्होंने 50.57 की औसत, 10 शतक व 73 अर्धशतकों की मदद से 10773 रन बनाए। 98 टी-20 में 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए। आईपीएल में भी धोनी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने 190 मुकाबलों में 42.20 की औसत से 4432 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.85 का रहा। उन्होंने 23 अर्धशतक लगाए
💐🎂@💐🎂#💐@🎂@💐🎂#💐🎂#💐
💐(A/3)साहस / सूरत में सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग के बीच स्कूल बस के ड्राइवर-कंडक्टर ने 26 बच्चों को सुरक्षित निकाला💐
दुर्घटनाग्रस्त बस से ड्राइवर आनंद पटेल कंडक्टर रमेश पटेल नेअपनी जान की परवाह न करते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
ड्राइवर ने बताया कि एक तरफ सिलेंडर से भरे ट्रक की आग बढ़ती जा रही थी, दूसरी तरफ बस का एक्सीडेंट हो गया था।
बच्चों को बस से उतारने के बादसिलेंडरफटने लगे,एक
सिलेंडर बस पर भी गिरा,जिससे बस में आग लग गई।
सूरत.गुजरात के सूरत में गुरुवार कोएलपीजी सिलेंडर लेकर जारहा मिनी ट्रक आगे चल रहे दूसरे ट्रकसे टकरा गया।इसके बाद मिनी ट्रकमेंआग लग गई औरएक-एक
करके 27 सिलेंडर ब्लास्ट हुए। इस घटना में डिवाइडर के दूसरी ओर से गुजर रही स्कूल बस फंस गई।बस में 26 बच्चे मौजूद थे।हालांकि,बस के ड्राइवर व कंडक्टर
के साहस और समझदारी से सिलेंडरों में धमाके होने से पहले ही बच्चोंको सुरक्षित बाहरनिकाल लिया गया।
जिस सड़क पर सिलेंडर भरे ट्रक की दूसरे ट्रक सेटक्कर हुई,उसी पर डिवाइडर के दूसरी तरफ रेडियंट इंटरनेशनल स्कूूूल कीबस गुजर रही थी।तभी रांगसाइड
से आताट्रक बस से टकरा गया।इससे बस कारास्ता बंद हाे गया।तब बस के ड्राइवर आनंद पटेल और कंडक्टर रमेश पटेलने एक-एक बच्चे कोसुरक्षित बाहरनिकाला। जब सभी बच्चे सुरक्षित बाहर आ गए,तब गैस सिलेंडर फटने लगे।
💐एक तरफ आग,तो दूसरीऔर बस का एक्सीडेंट💐
बस ड्राइवर आनंद पटेल ने बताया, 'रोज की तरह वे ओलपाड से बच्चों को लेकर जा रहे थे। तभी मासमा के पास रोड पर डिवाइडर के दूसरी ओर एक ट्रक के केबिन में आग लग गई। हम अपनी साइड पर सुरक्षित आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान अचानक ही सीमेंट से भरा एक ट्रक रांग साइड से हमारी ओर आता दिखाई दिया। मैंने जोर से ब्रेक लगाया, लेकिन उसके बाद भी हमारी बस सामने से आते ट्रक से टकरा गई।'हम लोग काफी
मुश्किल में थे। हमारी बस को टक्कर मारकर ट्रक का ड्राइवर भाग गया था।हम डिवाइडर के उस पारसिलेंडर
से भरे ट्रक को देख रहे थे,जिसकी आग लगातारभीषण
हो रही थी।हमारी बसआगे जाने की स्थिति में नहीं थी।
हम सब सुरक्षित थे, पर सिलेंडर वाले ट्रक की आग ने हमें डरा दिया था।तब हमने एक-एक बच्चे को सुरक्षित
रूप से बाहर निकालने पर काम करना शुरू कर दिया।सभी बच्चों को उतारकर हम उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले
गए।इस काम में कंडक्टर रमेश पटेल ने भी मदद की।जब सभी बच्चे बाहर आ गए तभी हमारी बस पर एक
सिलेंडर आकर गिरा और हमारी बस में आग लग गई।'
💐 दोनों बहादुरों का सम्मान होगा 💐
रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर कौशिक भाई सोनाणी ने बताया कि आनंद पटेल और रमेश पटेले ने जिस बहादुरी से बच्चों को बचाया,उसे देखते हुए स्कूल और बच्चों कापरिवार उनका आभार मानता है। हमने तय किया है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा दोनों बहादुरों का सम्मान करेगा।
💐🎂💐@🎂💐🎂💐🎂#💐🎂💐#🎂💐
💐(A/4)रिपोर्ट / दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस अगले हफ्ते भारत आएंगे, मोदी से मुलाकात संभव💐
बेजोस एक साल में 62,431 करोड़ रुपए खोने के बाद भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति।
बेजोस 15 और 16 जनवरी को दिल्ली में लघु और मध्यम उद्योगों पर केंद्रित कार्यक्रम में शामिल होंगे
भारतीय व्यापार संगठन ने मोदी से मुलाकात की अपील की, कहा- अमेजन ने छोटे उद्योगों को तबाह किया
नई दिल्ली.अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस अगले हफ्ते भारत दौरे पर आएंगे। बेजोस लघु और मध्यम उद्योगों पर केंद्रित कार्यक्रम संभव (SMBhav) में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम 15 और 16 जनवरी को होना है। केंद्र सरकार के अधिकारियों, उद्योगपतियों के अलावा बेजोस की प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात हो सकती है।
हालांकि, मोदी और बेजोस की मुलाकात को लेकर अभी अमेजन ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। ई-कॉमर्स कंपनियों अमेजन और फ्लिपकार्ट को लेकर व्यापारिक संगठन विरोध जाहिर करते रहे हैं।
व्यापार संगठन ने भी मोदी से मुलाकात की अपील की
इस बीच, अखिल भारतीय व्यापार संगठन ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि बेजोस से मुलाकात से पहले वे संगठन के साथ एक मुलाकातकरें। संगठन मोदी को यह वास्तविकता बताना चाहता है किई-कॉमर्स कंपनियों अमेजन और फ्लिपकार्ट ने भारत के लघु उद्यमियों का व्यापार किस तरह से तबाह किया है।
💐अनुचित गतिविधियों को लेकर पीयूष गोयल से शिकायत भी की गई💐
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने कहा- बेजोस प्रधानमंत्री से मिलने के लिए बेताब हैं ताकि वे ई-कॉमर्स के क्षेत्र में अमेजन की अनुचित गतिविधियों कोछिपा सकें और एफडीआई पॉलिसी के उल्लंघन को भी सही साबित कर सकें। हमने दो महीने पहले व्यापार और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से अमेजन और फ्लिपकॉर्ट की अनुचित गतिविधियों के संबंध में पर्याप्त सबूतों के साथ शिकायत भी की थी। उन्होंने तत्काल इस मामले में अधिकारियों को जांच के आदेश दिए थे।
💐 बेजोस की मौजूदा नेटवर्थ
8.27 लाख करोड़ रुपए💐
जेफ बेजोस एक साल में 62,431 करोड़ रुपए खोने के बाद भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी मौजूदा नेटवर्थ अभी 8.27 लाख करोड़ रुपए है। बेजोस, बिल गेट्स (8 लाख करोड़ रुपए) और फ्रांसीसी बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट (7.56 लाख करोड़ रुपए) तीन ऐसे अरबपति हैं, जिनकी कुल संपत्ति 100 अरब डॉलर से ज्यादा है।
💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂
💐(B) आज के दिन जन्मे. भारतीय प्रसिद्ध पार्श्व
गायक के. जे. येसुदास का जीवन परिचय लेख.💐
💐 के. जे. येसुदास💐
पूरा नाम:-. कट्टासेरी जोसेफ़ येसुदास
प्रसिद्ध नाम;-येसुदास
अन्य नाम:-दासेएटन, येसु दा, गान गंधर्व
जन्म:-10 जनवरी, 1940
जन्म भूमि;-कोचीन, केरल
अभिभावक;-ऑगस्टाइन जोसेफ़ तथा एलिसकुट्टी
पति/पत्नी:-प्रभा
संतान;-तीन पुत्र- विनोद, विजय तथा विशाल
कर्म भूमि;-भारत
कर्म-क्षेत्र;-पार्श्वगायन
पुरस्कार-उपाधि
पद्म श्री (1975), पद्म भूषण (2002),
राष्ट्रीय पुरस्कार (7 बार), 'राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान' आदि।
नागरिकता:-भारतीय
प्रसिद्ध गीत:-'गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा',
'जब दीप जले आना'
, 'मधुबन खुशबू देता है
', 'दिल के टुकड़े-टुकड़े करके'
आदि।
अन्य जानकारी:-मशहूर गीतकार व संगीतकार रवीन्द्र जैन ने एक साक्षात्कार में कहा था कि- "अगर उन्हें आँखें मिलेंगी तो वे सबसे पहले येसुदास को देखना चाहेंगे।"
कट्टासेरी जोसेफ़ येसुदास का जन्म-10 जनवरी, 1940, कोचीन, केरल) 'कर्नाटक संगीत' के प्रसिद्ध शास्त्रीय तथा फ़िल्मों के पार्श्वगायक हैं। उनकी सुरीली आवाज़ सुनने वालों के ऊपर बहुत गहरा प्रभाव छोड़ती है। येसुदास ने हिन्दी के अतिरिक्त मलयालम, तमिल, कन्नड़, क़्क़११कएक में भी गीतों को अपनी सुरीली आवाज़ दी है। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 1961 में की थी।
उनके गाए गीत:- 'गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा',
'सुरमई अखियों में
'दिल के टुकड़े-टुकड़े करके'
, 'जानेमन-जानेमन तेरे दो नयन
', 'चाँद जैसे मुखड़े पे'
सबकी जुबां पर चढ़ गए। दक्षिण भारतीय भाषाओं में उन्होंने कई सफ़ल फिल्में भी बनाईं।जैसे- 'वडाक्कुम नाथम', 'मधुचंद्रलेखा' और 'पट्टनाथिल सुंदरन'। सर्वश्रेष्ठ गायन के क्षेत्र में सात राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले वे देशके एकमात्र गायक हैं।वर्ष 2002 में येसुदास को
भारत सरकार द्वारा कला के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए 'पद्म भूषण' से सम्मानित किया गया था|
💐 जन्म 💐
येसुदास का जन्म 10 जनवरी, 1940 ई. में कोचीन
(केरल) में हुआ था। इनके पिता का नाम ऑगस्टाइन जोसेफ़ तथा माता एलिसकुट्टी थीं। पिता ऑगस्टाइन जोसेफ़ एक मंझे हुए मंचीय कलाकार एवं गायक थे।, जो हर हाल में अपने बड़े बेटे येसुदास को पार्श्वगायक बनाना चाहते थे। येसुदास के पिता, जब वे अपने रचनात्मक कैरियर के शीर्ष पर थे, तब कोच्चि स्थित उनके घरपर दिनरात दोस्तोंऔर प्रशंसकों का जमावड़ा लगा रहता था; किंतु जब बुरे दिन आए, तब बहुत कम ही लोग ऐसे थे, जो मदद को आगे आए।
💐 विवाह 💐
येसुदास जीकी पत्नी का नाम प्रभा है।इनके तीन पुत्रहैं-
विनोद,विजय तथा विशाल।दूसरे पुत्र विजय येसुदास
एक संगीतकार हैं, जिन्हें वर्ष 2007 तथा 2013 में सर्वश्रेष्ठ पुरुष गायक के तौर पर 'केरल राज्य फ़िल्म अवॉर्ड' मिला था।
💐 कठिन समय. 💐
येसुदास का बचपन ग़रीबी में बीता,पर उन्होंने उसछोटी
-सी उम्र से अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे और ठान लिया था कि अपने पिता का सपना पूरा करना हीउनके जीवन का उद्देश्य है।उन्हें तानेसुनने पड़े,जबएक ईसाई
होकर वे कर्नाटक संगीत की दीक्षा लेने लगे। एक समय ऐसा भीआया कि वेअपनेआर.एल.वी.संगीतअकादमी'
की फ़ीस भी बमुश्किल भर पाते थ।. ऐसा दौर था,जब
चेन्नई के संगीतनिर्देशक उनकी आवाज़ में दम नहीं पाते थे और एआईआर.त्रिवेन्द्रम नेउनकी आवाज़कोप्रसारण
के लायक नही समझा। लेकिन जिद के पक्के उस कलाकार ने सब कुछ धैर्य के साथ सहा.|.
💐🎂@💐🎂💐#🎂💐🎂💐&🎂💐💐💐
💐(C)आज के दिन की महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ ।💐
1616 ब्रिटिश राजदूत सर थॉमसरो नेअजमेर में जहां-
गीर से मुलाकात की।
1836 - प्राेफेसर मधुसूदन गुप्ता ने अपने चार छात्रों के साथ मिल कर पहली बाद मानव शरीर का विच्छेदन कर आंतरिक संरचना का अध्ययन किया।
1839- भारतीय चाय इंग्लैंड पहुँची।
1863 - लंदन में विश्व की पहली भूमिगत रेल की सेवा शुरू।
1910- पहली एयर मीट हुई।
1912 - ब्रिटिश नरेश जार्ज पंचम और रानी मैरी ने भारत छोड़ा।
1916 - प्रथम विश्व युद्ध के दौरान रूस ने ओटोमन साम्रज्य काे हराया।
1920- राष्ट्रसंघ की स्थापना हुई।वर्साय संधि आधिका-
रिक तौर पर प्रभाव में अाने से प्रथम विश्व युद्ध समाप्त हुआ।
1946 - लंदन में संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली बैठक में 51 राष्ट्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
1954 - ब्रिटेन का कॉमेट जेट भूमध्यसागर में दुर्घटना
-ग्रस्त, विमान में सवार सभी 35 लोग मारे गए। कॉमेट दुनिया का पहला जेट विमान था जिसे ब्रिटेन ने बनाया था।
1963 - भारत सरकार ने स्वर्ण नियंत्रण योजना की शुरुआत की।
1972 - पाकिस्तान में जेल में नौ महीने से अधिक समय तक कैद रहने के बाद बाद शेख मुजीबुर रहमान बंगलादेश पहुंचे।
1991 - संयुक्त राष्ट्र महासचिव जेवियर पेरेज़ दकुइयार
खाड़ी युद्ध टालने की अपनी आखिरी कोशिश के तहत इराक की राजधानी बगदाद पहुंचे।
2001 - प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इंडोनेशिया पहुँचे, मेडकाउ बीमारी के प्रति प्रशासनिक लापरवाही के कारण जर्मनी के दो मंत्रियों का इस्तीफ़ा, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन सोवियत विघटन के बाद पहली बार अजरबैजान पहुँचे।
2002 - ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर पाकिस्तान पहुँचे, इस्रायल के विदेश मंत्री शिमोन पेरेज तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुँचे, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद व नाटो में भारत की सदस्यता का पेरेज ने समर्थन किया, लाल सागर में पकड़े अवैध हथियारों के लिए संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने फ़िलिस्तीनी नेता यासर अराफात से जवाब मांगा।
2003 - उत्तर कोरिया परमाणु अप्रसार संधि से हटा।
2006- प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी को प्रति वर्ष विश्व हिन्दी दिवस के रूप मनाये जाने की घोषणा की थी।
2008-कार निर्माण की अग्रणी आटोमोबाइल कंपनी 'टाटा मोटर्स' ने एक लाख रुपये वाली कार 'नैनो' पेश किया। विदेष रेल परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के मामले में रेल क़ानून, 1989 में संधोधन करने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी।
इक्वाडोर का तुगंराहो ज्वालामुखी भयानक रूप से फटने के कगार पर पहुँचा।
2009- अशोक कजारिया ने पीएचडी चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री का वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद सम्भाला।
2010- भारतीय मूल के अमेरिकी फूड सिक्युरिटी एक्सपर्ट राजीव शाह ने अमेरिका के विदेश मंत्रालय के अधीनस्थ संस्था 'यूएस एजेंसी फॉर इंटरनैशनल डिवेलपमेंट' (यूएसएआईडी) के प्रमुख की ज़िम्मेदारी संभाल ली है। इसके साथ ही वह बराक ओबामा प्रशासन में सर्वोच्च पद संभालने वाले भारतीय बन गए।
2013 - पाकिस्तान में कई बम धमाकों में 100 लाेगों की मौत, 270 लोग घायल।
💐🎂💐@🎂💐🎂💐🎂#💐🎂💐#🎂💐
💐(D)आज के दिन जन्मे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व 💐
1894 - पी. लक्ष्मीकांतम- कवि एवं लेखक
1908 - पद्मनारायण राय - हिन्दी के निबन्धकार और साहित्यकार।
1940 - के. जे. येसुदास - भारतीय पार्श्व गायक और शास्त्रीय संगीतकार।
1949 - अल्लू अरविन्द, फ़िल्म निर्माता
1974 - ऋतिक रोशन, भारतीय अभिनेता
1886 - जॉन मथाई, भारत के शिक्षाविद, अर्थशास्त्री एवं न्यायविद्
1933 - गुरदयाल सिंह, ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित पंजाबी साहित्यकार
💐🎂💐#🎂💐🎂@💐🎂💐🎂#💐🎂💐
💐(E)आज के दिन निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व💐
1692 - जाब चार्नोक - कलकत्ता के संस्थापक
1996 - नाडिया - प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री।
1969 -सम्पूर्णानंद- प्रसिद्ध राजनेता एवं लेखक
1994 - गिरिजाकुमार माथुर - प्रसिद्ध कवि एवं नाटककार।
1967 - राधाबिनोद पाल - टोक्यो, जापान युद्ध अपराध न्यायाधिकरण में भारतीय न्यायाधीश थे।
💐🎂💐🎂💐@🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂
💐(F) आज का दिवस का नाम 💐
1 विश्व हिंदी दिवस
2. कवि गिरिजाकुमार माथुर पुण्यतिथि दिवस
3. प्रसिद्ध सम्पूर्णानन्द पुण्यतिथि दिवस
4. प्रसिद्ध लेखक जोहनमेथाई जयंती
5. प्रसिद्ध अभिनेता हृतिक रोशन जन्मदिन
6. प्रसिद्ध गायक येसुदास जी का जन्मदिन
💐🎂#💐🎂💐🎂💐@🎂💐🎂#💐🎂💐
आज की बात -आपके साथ" मे आज इतना ही।कल पुन:मुलाकात होगी तब तक के लिये इजाजत दिजीये।
आज जन्म लिये सभी व्यक्तियोंको आज के दिन की बधाई। आज जिनका परिणय दिवस हो उनको भी हार्दिक बधाई। बाबा महाकाल से निवेदन है की बाबा आप सभी को स्वस्थ्य,व्यस्त मस्त रखे।
।जय चित्रांश।
💐जय महाकाल,बोले सो निहाल।💐
💐जय हिंद जय भारत💐
💐 निवेदक;-💐
💐 चित्रांश - विजय निगम💐