💐प्रिय साथियो।💐
💐राम-राम💐
💐नमस्कार/ नमस्ते।💐
आज की बात आपके साथ मे आप सभी साथीयों का दिनांक 05 जनवरी 2020 रविवार की प्रातः की बेला में हार्दिक वंदन है अभिनन्दन है।
आज की बात आपके साथ अंक मे है
A कुछ रोचक समाचार
B आज के दिन जन्मे परमहंस योगानंद बाबा. का
जीवन परिचय लेख.
(B।)आज के दिन जन्मी प्रसिद्धं अभिनेत्री काजोल का जीवन परिचय
C आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
D आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण व्यक्तित्व
E आज के निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
F आज का दिवस का नाम ।
💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂
💐 (A) कुछ रोचक समाचार 💐
💐(A/1)बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने सह-कलाकार और पति रणवीर सिंह के साथ '83' में काम कर रही है और उनका कहना है कि भारतीय क्रिकेटर कपिल देव से जुड़ी इस फिल्म में काम करना उन दोनों के लिए काफी 'तरोताजा'करने वाला रहा.💐
💐(A/2)नये साल पर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, जून महीने से वन नेशन, वन राशन कार्ड होगा 💐
💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂
💐 (A)कुछ रोचक समाचार। 💐
💐 (A/1) बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने सह-कलाकार और पति रणवीर सिंह के साथ '83' में काम कर रही है और उनका कहना है कि भारतीय क्रिकेटर कपिल देव से जुड़ी इस फिल्म में काम करना उन दोनों के लिए काफी 'तरोताजा' करने वाला रहा.💐
इससे पहले दोनों निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला: रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी', और 'पद्मावत' में साथ नजर आ चुके हैं.
अभिनेत्री ने कहा कि वास्तविक कहानी पर रणवीर सिंह के साथ काम करना थोड़ा तरोताजा करने वाला है, क्योंकि पिछली फिल्मों के मुकाबले इसमें भारी भरकम भावपूर्ण संवाद नहीं हैं और इसकी कहानी सच्चाई के करीब
उन्होंने फोन पर मुंबई से पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा,
अभिनेत्री इस फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार अदा कर रहे हैं. उन्होंने खुलासा किया कि इस फिल्म में उनके किरदार को ज्यादा जगह नहीं मिली है, लेकिन यह फिल्म उनके लिए कपिल देव और रोमी देव के जीवन के बारे में जानने का अवसर है..|
💐🎂💐🎂@💐🎂💐🎂💐🎂💐💐🎂💐
💐 (A/2)नये साल पर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान,जून महीने सेवन नेशन, वन राशन कार्ड
होगा लागू💐
वन नेशन वन राशन कार्ड मोदी सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसके तहत पूरे देश में PDS घारकों को देश के किसी भी कोने में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से उनके हिस्से का राशन मिल सकेगा.
नई दिल्ली. नये साल के मौके पर मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. इसी साल जून महीने से देशभर में वन नेशन, वन राशन कार्ड स्कीम लागू हो जाएगी|.बीते 1 जनवरी, 2020 से देश के 12 राज्यों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, गोवा, झारखंड और त्रिपुरा में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड सुविधा की शुरुआत हो गई है. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि शेष बचे राज्यों में भी जून महीने से वन नेशन वन राशन कार्ड लागू हो जाएगा.
💐 देश के 12 राज्यों में 1 जनवरी से हुआ लागू💐
बता दें कि वन नेशन वन राशन कार्ड मोदी सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसके तहत पूरे देश में पीडीएस घारकों को देश के किसी भी कोने में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से उनके हिस्से का राशन मिल सकेगा. इस योजना के तहत पीडीएस के लाभार्थियों की पहचान उनके आधार कार्ड पर इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) डिवाइस से की जाएगी. केंद्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत देशभर में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को सस्ते दामों पर खाद्यान मुहैया करवाती है|. वन नेशन वन राशन कार्ड मोदी सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसके तहत पूरे देश में पीडीएस घारकों को देश के किसी भी कोने में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से उनके हिस्से का राशन मिल सकेगा|. इस योजना के तहत पीडीएस के लाभार्थियों की पहचान उनके आधार कार्ड पर इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) डिवाइस से की जाएगी. केंद्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत देशभर में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को सस्ते दामों पर खाद्यान मुहैया करवाती है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में इस योजना के शुरू होने पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को बधाई देते हुए कहा, 'एक जनवरी, 2020 से हरियाणा समेत 12 राज्यों में वन नेशन वन राशन कार्ड लागू होने से देश के विभिन्न स्थानों पर रोजी-रोटी कमाने जाने वालों को राशन लेने में सुविधा होगी इसके लिए मैं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का आभार प्रकट करता हूं. खट्टर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने वर्ष 2014 से ही 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के सिद्धांत का पालन करते हुए कई ऐतिहासिक कार्य किये हैं. इसी कड़ी में वन नेशन वन राशन कार्ड अवधारणा को मूर्तरूप देने से पूरे देश की राशन प्रणाली में एकरूपता आएगी.वन नेशन वन राशन कार्ड मोदी सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है0दूसरे राज्य भी राशन देने से अब मना नहीं कर सकेंगे।वहीं देश के कई राज्यों में जनवितरण प्रणाली की दयनीय स्थिति है. मध्य प्रदेश में विक्रेताओं को 60 महीने से भी ज्यादा समय से वेतन नहींं मिल रहा है. दूसरी तरफ जन वितरण प्रणाली की दुकानों में पारदर्शिता को लेकर ई-पॉज मशीन से राशन वितरण का निर्देश दिया गया है, लेकिन पॉज मशीन के कारण दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कभी नेटवर्क की दिक्कत तो कभी थंब इंप्रेशन नहीं मैच करने से लाभुकों को परेशानी हो रही है.
इस साल एक जून से एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड शुरू हो जाएगा।
खराब नेटवर्क के कारण से ई-पॉश मशीन के माध्यम से राशन वितरण की समस्या को दूर करने की कवायद शुरू की जा चुकी है. देश के ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क की समस्या को दूर करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिला खाद्य और आपूर्ति विभाग के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में खराब नेटवर्क वाले जनवितरण प्रणाली दुकानों में अब एंटीना लगवाने के साथ-साथ वैकल्पिक सिम उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है. यह कवायद जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं से मिली शिकायत के बाद शुरू की गई है।
💐💐💐💐🎂💐@#🎂💐🎂@#💐
💐 (B)आज के दिन जन्म लिए परमहंस योगानंद का जीवन परिचय लेख💐
गोरखपुर का ये योगी दुनिया में योग का पहला ब्रांड अंबेसडर बना
आजकल योग का मार्केट हाईजैक करने की कोशिश हो रही है। लेकिन इसे दुनिया तक पहुंचाने वाले असली साधु को बहुत कम लोग जानते हैं। उनका नाम है परमहंस योगानंद ।
ममता कुलकर्णी जो हिरोइन से स्मगलर और फिर पता नहीं कब साध्वी बन गई। उनकी एक किताब आई ऑटोबायोग्राफी ऑफ योगिनी। उनके दिमाग में आइडिया पता है कहां से आया. वो उसी साधु की किताब 'ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी'।. जी हां, परमहंस योगानंद बाबा ने वेस्ट कल्चर में योगा की डुगडुगी पीटी।. भारतीय योग के पहले ब्रांड अंबेसडर के बारे में खास बातें-
1- 5 जनवरी 1893 को गोरखपुर उत्तर प्रदेश में पैदा हुए बचपन का नाम था मुकुंद नाथ घोष।.- बचपन से सधुक्कड़ी मिजाज के थे. घर से गुरु खोजने निकल गए ।
2-1910 में मुलाकात हुई स्वामी युक्तेश्वर गिरि से. फिर इनकी आध्यात्मिक यात्रा चल निकली।. कुछ दिन बाद गुरु ने बताया कि भगवान ने तुम्हें खास काम के लिए भेजा है।
3- 1915 में स्कॉटिश चर्च कॉलेज से इंटर पास किया फिर सीरमपुर कॉलेज से ग्रेजुएशन उसके बाद अपने गुरु के पास आ गए फुल छुट्टी लेकर।. योग और मेडिटेशन की ट्रेनिंग ली।.
4- 1917, दिहिका पश्चिम बंगाल में एक स्कूल खोला. वहां मॉडर्न एजूकेशन के साथ योग और मेडिटेशन की पढ़ाई होती थी। एक साल बाद ये स्कूल रांची शिफ्ट हो गया।.
5- 1920 में अमेरिका गए. वहां बोस्टन में धार्मिक बुद्धिजीवी की हैसियत से हिस्सा लिया।. तभी वहां एक संस्था शुरू की। सेल्फ रियलाइजेशन फेलोशिप के नाम से। जिसमें वही योग और ट्रेडिशनल मेडिटेशन की कला को आगे बढ़ाया गया।.
6- इंस्टीट्यूट जम जाने के बाद घूम घूम कर स्पीच देने का काम शुरू किया। इस बीच तमाम फेमस लोग उनके चेले हो गए। जिनमें मार्क ट्वेन की बेटी क्लारा क्लिमेंस भी एक थी
7- योगानंद पहले साधु थे जिन्होंने भारतीय योग का झंडा यूरोप में ऊंचा किया . 1920 से 1952 तक का लंबा वक्त उन्होने अमेरिका में बिताया। वहां लोग इनको और इनके हुनर को पलकों पर बिठाते थे।
8- 1935 में घरवापसी हुई. इंडिया लौटे तो अपने इंस्टीट्यूट और गुरु के काम को आगे बढ़ाया। महात्मा गांधी से मिले।. गांधी ने उनके संदेश को लोगों तक पहुंचाया। यही वक्त था जब उनके गुरु ने उनको परमहंस की उपाधि दी।
9- एक साल तक यहां अलख जगाने के बाद लौट गए अमेरिका।. आगे चार साल तक यहां रहे. इसी दौरान किताब लिखी- ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी।
10- इनकी मृत्यु का किस्सा सबसे दिलचस्प है. धार्मिक आदमी थे ही . मेडिटेशन पर बड़ी रिसर्च भी की थी . इसलिए अपनी मौत का पूर्वाभास भी उनको होने लगा था . 7 मार्च 1952 की शाम।. अमेरिका में भारत के राजदूत बिनय रंजन सपत्नीक लॉस एंजिल्स के होटल में खाने पर थे।. जिसमें उनके साथ थे योगानंद ।इसके बाद बाबा जी की स्पीच थी।. दुनिया की एकता पर वो अपनी स्पीच दे रहे थे. लास्ट में अपनी कविता की चंद लाइने कहीं. जिनमें अपने देश भारत की महिमा गान थी फिर आंखें आसमान की ओर और देह फर्श पर लुढ़क गई।. जो साथी थे उन्होंने इसको महासमाधि कहा।
💐🎂@💐🎂💐🎂💐🎂#💐🎂💐🎂💐&
💐
(B/1) आज के दिन जन्मी सुप्रसिद्ध अभिनेत्री
दीपिका पादुकोण का जीवन परिचय लेख💐
दीपिका पादुकोण (कोंकणी: दीपिका पडुकोण, कन्नड: एक भारतीय अभिनेत्री हैं,जिनका जन्म 5 जनवरी
1986 को हुआऔरजोबॉलीवुड सिनेमा मेंएक नायिका
के रूप में उभरी हैं।
💐 दीपिका पादुकोण 💐
2018 इंडिया ओपन के दौरान दीपिका पादुकोण
जन्म:5जनवरी1986(आयु33) स्थान:-कोपनहेगन,डेनमार्क
आवास:-मुंबई, भारत
राष्ट्रीयता;-भारतीय
व्यवसाय;-अभिनेत्री
गृह स्थान;-बैंगलोर, भारत
जीवनसाथी;-रणवीर सिंह (वि॰ 2018)
वेबसाइट: deepikapadukone.com
💐 सफर 💐
💐 मॉडलिंग। 💐
कॉलेज में अपने अध्ययन के दौरान उन्होंने अपने ऊँचे कद और कसी हुई काठी के कारण मॉडलिंग में अपना कैरियर बनाने का निर्णय लिया। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने प्रसिद्धभारतीय ब्रांडों जैसे लिरिल,डाबर,क्लोज
-अप टूथपेस्टऔर लिम्का के लिए मॉडलिंग की है। उन्हें कई प्रतिष्ठित मॉडलिंग केप्रस्ताव प्राप्त हुएजिसमेंभारत
के ज्वैल्सऑफइंडिया का ब्रांड प्रतिनिधित्व भी शामिल था।दीपिका पादुकोण ने अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य परअपनी
उपस्थिति दर्ज की जब मेबिलिन ने उन्हें अपना नया अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया।
5 वें किंगफिशर वार्षिकफैशनपुरस्कार समारोह में उन्हें
वर्ष की शीर्ष मॉडल केपुरस्कार से सम्मानितकियागया।
कुछहीसमय बाद,2006 के किंगफिशर स्विमसूट
कैलेंडर के लिए एक मॉडल के रूप में उन्हें चुना गया और बाद में उसी वर्ष में उन्होंने आईडिया जी फैशन पुरस्कार में दो ट्राफियां, फीमेल मॉडल ऑफ़ दी इयर (कॉमर्शियल असाइंमेंट) और फ्रेश फेस ऑफ़ दी इयर
के पुरस्कार प्राप्त किए।पादुकोण को किंगफिशर एयर
-लाइंस की ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुनागया और हाल ही में लीवाइस और टिसॉट एसए की भी।
💐 अभिनय। 💐
मॉडलिंग के सफर में सफलता प्राप्त करने के बाद
दीपिका जी ने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा। यह उन्होंने हिमेश रेशमियां के स्वतंत्र पॉप एल्बम आप का सुरूर में संगीत विडियो के गीत नाम है तेरा में अभिनय से शुरू किया।
2006 में पादुकोण ने अभिनेता उपेन्द्र के साथ कन्नड़
फिल्म मेंकाम करते हुएअपनी पहलीफिल्म ऐश्वर्या की।
बाद में 2007 में उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम करते हुए फराह खान की ओम शांति ओम से सफलता
-पूर्वक बॉलीवुड में कदम रखा। यह फ़िल्म भारत और विदेश दोनों जगह वर्ष की सबसे बड़ी हिट रही। फ़िल्म
में उनकी भूमिका 1970 के दशक की एक सुपरस्टार शांतिप्रिया की है और बाद में सैंडी की- जो एक युविका है जोठीकशांतिप्रिया की तरह दिखती हैउनकाअभिनय
बहुत पसंद किया गया,जिससे इस नायिका को फिल्म
-फेयर सर्वश्रेष्ठ नवोदितअभिनेत्री पुरस्कार केसाथ-साथ
उनकापहलाफिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रीका नामांकन
प्राप्त हुआ।इंडियाFM एफएम केतरन आदर्श नेलिखा,
"दीपिका में वह सब कुछ है जो एक महान नायिका में होना चाहिए-व्यक्तित्व,रंग रूप और हाँ, उनमे प्रतिभा तथा योग्यता भी है। वे शाहरुख़ के समकक्ष ही खड़ी हैं और यह सब पाना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। वे एक ताजा हवा के झोंके के समान है।"
पादुकोण 2010 में रणबीर कपूर के साथ सिद्धार्थ आनंद की बचना ऐ हसीनों में तथा अक्षय कुमार के साथ निखिल आडवाणी की चाँदनी चौक टू चाइना में काम किया था| नवंबर में आई फिल्म 'देसी बॉइज ' जिसे रोहित धवन निर्माता थे और सहकलाकार जॉन, अक्षय थे| दीपिका के लिए 2013 सबसे लकी साल रहा था 'ए जवानी है दीवानी','रामलीला' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' बॉक्स ऑफीस पर बढीया काम किया था| 2015 में बाजीराव मस्तानी और तमाशा जैसे फिल्मे की| 2017 मे पद्मावत फिल्म जो। बहुत विवादों के घेरे में रसूखदाररही फिर 2018 में रिलीज हुई।जो हिटरही है।अब इस समय छपाके में काम कर रही है।.
💐 व्यक्तिगत जीवन और निजी जिंदगी 💐
दीपिका पादुकोण विख्यात बैड्मिंटॉन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बड़ी पुत्री हैं।वहअपनेमातापिता कीपहली
लड़की है और एक छोटी बहन सहित एक छोटापरिवार
है।बैंगलोर मेंइस पली लड़कीकी मात्र भाषा कोंकणीहै।
वह अपनेशहर बंगलौर में नियमित रूप से मिलने जाती है। वह मुम्बई में रहती है। अपनी परिवार को बहुत याद करती हैं। वह कहती हैं "मुझे उनकी बहुत याद आती है, पर मुझे अपना एक जीवन है जो ग्रहयोग से बचाता है। ऐसा कभी नहीं चाहती कि वह मेरे लिये बैंगलोर से मेरे लिये यहाँ आकर रुके।" वह अपने हिन्दू होने को महत्व देती हैं और धार्मिक मान्यताओं से जुड़ी हैं। वह विभिन्न मन्दिरऔरधार्मिकस्थलों को जाती रहती हैं।वहनारीवाद
और अनेक मुद्दो पर मुखुर रही हैं। इसके साथ ही वह शाकाहारी भी हैं। दीपिका पादुकोण का विवाह रणवीर सिंह से हुआ है |
💐 फ़िल्में। 💐
💐 नामांकन और पुरस्कार 💐
💐 फिल्मफेयर पुरस्कार 💐
विजेता
2008: फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ नवोदित महिलापुरस्कार;
ओम शांति ओम
2008: सोनी हेड एंड शोल्डर्स वर्ष का नया चेहरा पुरस्कार; ओम शांति ओम
💐 मनोनीत। 💐
2008: फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार; ओम शांति ओम
💐 स्टार स्क्रीन पुरस्कार 💐
विजेता 2008: होनहार नवोदित कलाकार के लिए स्टार स्क्रीन पुरस्कार - महिला ओम शांति ओम
2008: जोड़ी नं 1 स्टार स्क्रीन पुरस्कार शाहरुख खान के साथ; ओम शांति ओम
जी सिने पुरस्कार
विजेता 2008;- सर्वश्रेष्ठ नवोदित महिला कलाकार के लिए जी सिने पुरस्कार ;-ओम शांति ओम
मनोनीत:-2008 सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए जी सिने पुरस्का; ओम शांति ओम
आइफा पुरस्कार:-
विजेता;-2008:आइफा का सर्वश्रेष्ठ नवोदित महिला
पुरुस्कार; ओम शान्ति ओम
मनोनीत:-2008: आइफा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार; ओम शांति ओम
स्टारडस्ट पुरस्कार ;
मनोनीत;-2008: स्टारडस्ट कल का सुपर स्टार-- महिला - ओम शांति ओम
अप्सरा फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड पुरस्कार
विजेता;-2008: अप्सरा फ़िल्म एवं टेलीविज़न निर्माता संघ कीओरसे सर्वश्रेष्ठ नवोदित महिला पुरुस्कार;-ओम
शान्ति ओम
💐 ;अन्य पुरस्कार;-💐
2007 स्टार सबसे पसंदीदा कौन पुरस्कार, सबसे पसंदीदा नई हिरोइन ; ओम शांति ओम
2007: एच टी कैफे फिल्म पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ नवांगतुक पुरस्कार (महिला); ओम शांति ओम।
2008: रीबॉक जू़म ग्लेम पुरस्कार, ग्लेम नवोदित कलाकार (महिला); ओम शांति ओम ।
2008: वार्षिक मध्य यूरोपीय बॉलीवुड पुरस्कार,
सफल भूमिका (महिला); ओम शांति ओम
💐🎂@💐🎂💐🎂💐🎂#💐💐🎂💐#🎂
💐 (C) आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 💐2014 - भारतीय संचार उपग्रह जीसैट-14 को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया गया। जीसैट -14 में भारत में निर्मित क्रायोजेनिक इंजन का इस्तेमाल हुआ था।
2010 - 'हरित राजस्थान अभियान' के तहत डूंगरपुर ज़िला प्रशासन द्वारा ज़िले भर में फैली बंजर पहाड़ियों की हरितिमा लौटाने के लिए 11 अगस्त व 12 अगस्त, 2009 को किए गए 6 लाख से अधिक पौधारोपण की मुहिम को 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में सम्मिलित कर लिया गया।
2009 - नेशनल कांफेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के ये मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
2008 - यूरोपीय संघ (ईयू) ने पाकिस्तान में चुनाव पर्यवेक्षण अभियान पूर्णरूप से शुरू किया।
उत्तर प्रदेश में वैट अध्यादेश लागू होने के आद 'उत्तर प्रदेश व्यापार कर एक्ट', 1948 समाप्त। 'भारतीय स्टील प्राधिकरण लिमिटेड' (सेल) के 'लौह एवं स्टील अनुसंथान एवं विकास केन्द्र' को वर्ष 2008 का 'गोल्डन पीकाक इनोवेटिव प्रोडक्ट्स सर्विस पुरस्कार' के लिए चुना गया।
पाकिस्तान के सूबा-ए-सरहद प्रान्त के गवर्नर ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया। यूरोपीय संघ (ईयू) ने पाकिस्तान में चुनाव पर्यवेक्षण अभियान पूर्णरूप से शुरू किया।
2007 - तंजानिया की विदेश मंत्री आशा रोज मिगरो संयुक्त राष्ट्र की उपमहासचिव नियुक्त।
2006 - भारत और नेपाल ने पारगमन संधि की अवधि को 3 महीने के लिए बढ़ाया।
2003 - अल्जीरिया में विद्रोहियों के हमले में 43 सैनिक मरे।
2002 - दक्षेस शिखर सम्मेलन काठमाण्डू में शुरू, उद्घाटन सत्र में पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने भारत के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया पर भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा- 'भरोसे के लायक़ नहीं।'
2000 - अंतर्राष्ट्रीय फ़ुटबाल एवं सांख्यिकी महासंघ ने 'पेले' को शताब्दी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया।
1999 - विक्टर जाँय वे पेरू के प्रधानमंत्री मनोनीत किये गए, आस्ट्रेलिया के कप्तान मार्क टेलर द्वारा 157 कैच पकड़कर विश्व रिकार्ड की स्थापना।
1993 - क़रीब 85,000 टन कच्चा तेल ले जा रहा एक तेल टैंकर शेटलैंड द्वीप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
1970 - चीन के यून्नान प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 7.7 तीव्रता वाले भूकंप से 15000 लोगों की मौत।
1900 - आयरलैंड के राष्ट्रवादी नेता जाॅन एडवर्ड रेडमोंड ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह किया।
1957 - केंद्रीय ब्रिकी कर अधिनियम प्रभाव में आया।
1671- छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुग़लों से सल्हर क्षेत्र को अपने कब्जे में किया।
1659 - खाजवाह की लड़ाई में औरंगज़ेब ने शाह शुजा को हराया।
💐🎂💐@🎂💐🎂💐🎂#💐🎂💐🎂💐
💐 (D)आज ही के दिन जन्मे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व 💐
1986 – दीपिका पादुकोण - भारतीय मॉडल और अभिनेत्री
1967- अशोक कुमार शुक्ला - कवि, साहित्यकार।
1955 - ममता बनर्जी - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री।
1941 – मंसूर अली ख़ान पटौदी - प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी थे।
1938 - जॉन कार्लोस प्रथम - स्पेन के राष्ट्रपति थे।
1934 - मुरली मनोहर जोशी - भारतीय जनता पार्टी के नेता थे।
1905 - भदन्त आनन्द कौसल्यायन - प्रसिद्ध बौद्ध विद्वान, समाज सुधारक, लेखक तथा पालि भाषा के मूर्धन्य विद्वान थे।
1893 – परमहंस योगानन्द - भारतीय धर्मगुरु थे।
1880 - बारीन्द्र कुमार घोष - भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तथा पत्रकार थे।
1592 – शाहजहाँ - भारत का मुग़ल बादशाह था।
💐🎂@💐🎂💐🎂💐🎂#💐🎂💐#🎂💐
💐 (E) आज ही के दिन निधन हुवे व्यकित्व💐
1990 - रमेश बहल - भारतीय फ़िल्म निर्देशक तथा निर्माता थे।
1982 - सी. रामचन्द्र - हिन्दी फ़िल्म संगीतकार, गायक और निर्माता-निर्देशक थे।
1959 - मिर्ज़ा इस्माइल - सन 1908 में मैसूर के महाराजा के सहायक सचिव थे।
1952 -लॉर्ड लिनलिथगो - ब्रिटिश राजनेता थे।
1890 - ज्ञानेन्द्र मोहन टैगोर - अपने समय के जानेमाने अधिवक्ता थे।
💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐0💐
💐 ( F)आज के दिवस का नाम
1 मिर्जा इस्माइल पुण्यतिथि दिवस
2 सी रामचंद्र व रमेशबहल पुण्यतिथि
3 परमहंस योगानंद जयंती
4 नवाब मंसूर अली खान पटौदी जयंती
💐🎂#💐🎂💐🎂💐#🎂💐🎂💐🎂💐0
आज की बात -आपके साथ" मे आज इतना ही।कल पुन:मुलाकात होगी तब तक के लिये इजाजत दिजीये।
आज जन्म लिये सभी व्यक्तियोंको आज के दिन की बधाई। आज जिनका परिणय दिवस हो उनको भी हार्दिक बधाई। बाबा महाकाल से निवेदन है की बाबा आप सभी को स्वस्थ्य,व्यस्त मस्त रखे।
।जय चित्रांश।
जय महाकाल,बोले सो निहाल।जय हिंद जय भारत
💐 निवेदक💐
💐 चित्रांश : विजय निगम💐