सनावद। एक महिला ने तंत्र-मंत्र जादू-टोने का झांसा देकर इंदौर के एक व्यक्ति को एक के पांच व पांच के पच्चीस बरसाने का लालच देकर सभी समस्याओं को दूर करने का प्रलोभन देकर 50 हजार रुपए की ठगी की है। इसकी शिकायत थाने पर करने पर पुलिस ने एक महिला व एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
टीआई राजेंद्र सोनी ने बताया कि 19 दिसंबर को मंशाराम पिता मोतीराम दामोदरे निवासी हिम्मत नगर पालदा इंदौर थाने पर आया। उसने बताया कि मेरी पारिवारिक समस्या के कारण मैं कई महीने से परेशान हूं। मेरे लड़के की बेटी का करीब 6 माह पहले एक्सीडेंट हो गया था। फिर मेरी व पत्नी की तबीयत भी खराब रहने लगी। इलाज के कारण कुछ कर्ज भी हो गया था। मुझे जानकारी मिली की सनावद के बाहेती कॉलोनी में रहने वाली सरस्वती बाई तंत्र-मंत्र से सब परेशानी दूर करती है। जिस पर मैं 5 दिसंबर को सरस्वती बाई से मिलने के लिए सनावद आया था।
24 घंटे में पचास हजार के ढाई लाख रूपये बनाने का दिया झांसा :
सनावद जाकर परेशानी बताई तो सरस्वती बाई ने सप्तमी के दिन रुपए का इंतजाम कर आने के लिए कहा। उसने कहा एक के पांच व पांच के पच्चीस कर बरसाऊंगी। तेरी सब समस्या को दूर कर दूंगी। जिस पर मैं 18 दिसंबर को सरस्वती बाई के घर पहुंचा। वहां पर एक अन्य व्यक्ति रामेश्वर पटेल निवासी छापरा उपस्थित था। जहां पर सरस्वतीबाई ने 200 रुपए पूजा पाठ की सामग्री के लिए मांगे। रुपए लेकर रामेश्वर पटेल बाजार से एक लाल कपड़ा, नाड़ा, कुमकुम, सिंदूर व नारियल लेकर आया। उसने रुपए बरसाने के लिए रुपए मांगे। जिस पर मैंने उसे 50 हजार रुपए दिए। जिसे उसने ढाई लाख रुपए बनाने का कहकर सिर से नारियल उतारा और लाल कपड़े में रुपए सहित रख दिए। इसके बाद हम तीनों पिरानपीर दरगाह के पीछे पहुंचे। जहां पर तांत्रिक क्रिया कर उसने कहा कपड़े में देख माई ने तेरे लिए प्रसाद भेजा है। इसके बाद लाल कपड़े की पोटली खोली तो उसमें मेरे 50 हजार रुपए, जला हुआ नारियल और एक सोने जैसी पीली धातु रखी हुई थी। इस पर मंशाराम ने कहा मुझे सिर्फ ढाई लाख रुपए चाहिए। इसका मैं क्या करुंगा। इस पर सरस्वती बाई ने कहा यह 24 घंटे माई की सेवा में रहेगा। जो ढाई लाख रुपए बनकर आएंगे। सरस्वती बाई ने कहा बिना दिशा पलटे सीधे अपने घर जाना। इस पर मंशाराम इंदौर चला गया।
50 हजार रुपए देने से किया इंकार, कहा वह तो माई की भेंट चढ़ गए :
मंशाराम ने बताया कि मैं अगले दिन सरस्वतीबाई के पास गया। उससे 50 हजार रुपए मांगे तो उसने कहा वो तो माई की सेवा में हैं। तुझे चाहिए तो वह धातु ले जा। इस पर मंशाराम को शंका हुई। उसे वह सोने जैसी धातु भी नकली दिखाई दी। इस पर मंशाराम ने कहा मुझे तो मेरे 50 हजार रुपए चाहिए। इस पर सरस्वती बाई ने कहा यह तो अब माई के भेंट चढ़ गए हैं और रुपए देने से इंकार कर दिया। रुपए की तंत्र-मंत्र से ठगी करने पर मैंने कानापुर निवासी मेरे समधी देवीसिंह को यह बात बताई। जिस पर सनावद थाने पहुंचकर सरस्वती बाई व रामेश्वर पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
लंबे समय से की जा रही ऐसी ठगी, अब तक कोई शिकायत नहीं :
टीआई ने बताया कि मंशाराम की शिकायत पर उपनिरीक्षक शकुंतला डोडवे ने सरस्वती बाई, रामेश्वर पटेल को गिरफ्तार किया। उनके पास से पोटली में रखे 50 हजार रुपए, एक सोने जैसी नकली धातु व अन्य सामग्री जब्त की। इसके बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। टीआई ने बताया कि महिला ने इसके पहले भी कई लोगों के साथ लंबे समय से ऐसी ठगी की जा रही है लेकिन अब तक हमें कोई शिकायत नहीं मिली है।