उज्जैन। रोजगार कार्यालय के प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी श्री सुनील ललावत के निर्देशन में उज्जैन जिले के समस्त युवक-युवतियों एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों में जुटे विद्यार्थियों को नि:शुल्क सात दिवसीय गैर-आवासीय रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण जनवरी माह के प्रथम सप्ताह से दिया जायेगा।
प्रशिक्षण में साक्षात्कार, अंग्रेजी में बात करना आदि की जानकारी से अवगत कराया जायेगा। इसमें सभी आयुवर्ग के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।
प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये रोजगार इंडिया 153 लक्ष्मी नगर जैन मन्दिर के सामने सम्पर्क कर सकते हैं। मोबाइल नम्बर 7772810006 पर समय पूर्व सम्पर्क कर सकते हैं।