उज्जैन। साहित्य अकादमी मप्र संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा ओम व्यास ओम की स्मृति में साम्प्रदायिकता के विरूद्ध साहित्य के अन्तर्गत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 28 दिसम्बर को रात्रि 8 बजे पं.सूर्यनारायण व्यास कला संकुल कालिदास संस्कृत अकादमी में आयोजित किया गया है।
कवि सम्मेलन में कवि डॉ.सुरेश अवस्थी, तेजनारायण बैचेन, मंजु दीक्षित, डॉ.पिलकेन्द्र अरोरा, दिनेश रघुवंशी, विजय तिवारी एवं अशोक भाटी अपना कविता पाठ करेंगे।