महाराष्ट्र के ओरंगाबाद शहर में नगर पालिका के अधिकारी को नए आयुक्त को प्लास्टिक में गुलदस्ता देना भारी पड़ गया। आयुक्त ने प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर अधिकारी पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। दरअसल, सोमवार को आईएएस अधिकारी आस्तिक कुमार पांडेय ने औरंगाबाद नगर पालिका (एएमसी) के आयुक्त का पदभार संभाला था।
पांडेय को बधाई देने कई अधिकारी पहुंचे। इनमें से एक रामचंद्र महाजन एक गुलदस्ता लेकर पहुंचे, जिसके नीचे प्लास्टिक लिपटी हुई थी। इससे नाराज, आयुक्त ने ठोस कचरा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को महाजन से जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया।
महाजन को मौके पर ही पांच हजार रुपये भरने पड़े। जुर्माने की रसीद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने जून में सिंगल यूज डिस्पोजल सामानों सहित सभी तरह के प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया था।