नागरिकता संशोधन अधिनियम को समझने के लिए बीजेपी ने वीडियो जारी किया

      नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून पर भ्रम दूर करने की कोशिश करते हुए बीजेपी ने मुस्लिम समुदाय से अपील वाला विडियो जारी किया है। पार्टी के ट्विटर हैंडल से जारी विडियो में कहा गया है कि देश के सभी मुसलमान भाई-बहनों से अपील है कि पहले खुद नागरिकता संशोधन अधिनियम को समझें और फिर दूसरों को भी समझाएं।


वीडियो देखने के लिए क्लिक करे👈




      ट्वीट में कहा गया, 'यदि हम नहीं समझे तो झूठ और भ्रम फैलाने वाले राजनीतिक दल अपने वोट बैंक के स्वार्थ के लिए हमें आपस में यूँ ही लड़ाते रहेंगे। अफवाहों से बचें और सच जानें।' विडियो में एक शख्स दूसरे व्यक्ति से पूछता है, 'कहां चले आरिफ भाई। केंद्र सरकार हमारे खिलाफ एक ऐक्ट लाई है, जिससे हम सभी मुसलमानों को भारत छोड़कर बाहर जाना होगा। इस पर दूसरे शख्स ने कहा कि आपको किसने बहका दिया है, इसके तहत किसी की नागरिकता छिनी नहीं जाएगी बल्कि यह तो नागरिकता देने का कानून है।' वह कहता है, 'इसके तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धर्म के आधार पर उत्पीड़न का शिकार होने वाले हिंदू, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध और जैन समुदाय के शरणार्थियों को नागरिकता देने का नियम है।'
      एनआरसी को लेकर भी भ्रम दूर करने की कोशिश करते हुए विडियो में एक शख्स कहता है कि इस पर अभी कुछ भी घोषणा नहीं की गई है। इस पर दूसरा शख्स पूछता है कि आखिर आप किसके कहने पर जा रहे थे तो वह कहता है कि मैं कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, आरजेडी और अन्य दलों के कहने पर जा रहा था।



Comments