- केन्द्र सरकार ने 7 लाख टन खाद्यान्न खरीदने से किया इन्कार
- राज्य सरकार यदि बोनस देगी तो केन्द्र सरकार नहीं लेगा खाद्यान्न
- मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि किसानों का हित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता
उज्जैन। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि किसानों को बोनस देने के कारण केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार के निर्धारित कोटे से 7 लाख टन खाद्यान्न खरीदने से इंकार कर दिया है। उन्होंने इस बात पर भी अफसोस जताया कि प्रदेश में पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि के बाद हुए 8 हजार करोड़ के नुकसान को लेकर प्रदेश के 28 भाजपा सांसदों में से एक ने भी इस मुद्दे को केन्द्र सरकार के समक्ष नहीं उठाया। मुख्यमंत्री ने गत दिवस विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान अतिवृष्टि के कारण हुई क्षति के संबंध में पूछे गए प्रश्न पर चल रही चर्चा में यह बात कही।
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि यह दु:खद है कि किसानों को बोनस देने के कारण केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर सूचित किया है कि प्रदेश से क्रय किये जाने वाले खाद्यान्न के कोटे में से 7 लाख टन खाद्यान्न केन्द्र सरकार नहीं लेगी। नाथ ने कहा कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान के लिए भी केन्द्र से पर्याप्त सहायता राज्य सरकार को नहीं मिली।