कमिश्नर ने ली बैठक, अनुपस्थित अधिकारियो को नोटिस देने के निर्देश

          उज्जैन। उज्जैन संभाग कमिश्नर अजीत कुमार ने सोमवार को समय-सीमा की बैठक ली। कमिश्नर ने बैठक से गैरहाजिर रहने पर एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक अशोक शर्मा, उप संचालक स्कूल शिक्षा श्रीमती जयश्री पिल्लई एवं संयुक्त संचालक स्वास्थ्य विभाग डॉ.लक्ष्मी बघेल को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये। कमिश्नर ने एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक अशोक शर्मा के विरूद्ध कार्यवाही के लिये प्रमुख सचिव को पत्र लिखने के भी निर्देश दिये।


          कमिश्नर अजीत कुमार ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाये जाने वाले शौचालयों की अद्यतन स्थिति एवं जल शक्ति अभियान में हुई प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिये कि वे आंगनवाड़ी केन्द्रों में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा कि उनके भ्रमण के दौरान प्राय: यह देखने में आया है कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में दर्ज संख्या के अनुपात में बच्चे उपस्थित नहीं रहते हैं। उन्होंने संयुक्त संचालक को इसका सुपरविजन करने के निर्देश दिये।


          कमिश्नर ने जावरा-नागदा रोड की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। बताया गया कि जावरा-नागदा रोड में बीच-बीच में पेचवर्क का कार्य किया गया है। कमिश्नर ने रोड की वर्तमान स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि रोड में मरम्मत की आवश्यकता है। इस रोड में टोल टैक्स भी लिया जा रहा है, इसलिये प्राथमिकता से रोड की मरम्मत का कार्य किया जाये। बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना द्वारा 66 सड़क की मरम्मत की स्वीकृति प्राप्त हुई थी, जिनमें 55 सड़कों की मरम्मत का कार्य कर दिया गया है। ईआरईएस द्वारा 336 सड़कों को आने-जाने लायक बनाया गया है। संयुक्त संचालक कृषि ने बताया कि संभाग में शत-प्रतिशत बोवनी का कार्य किया जा चुका है। यूरिया लगातार जिले में आ रही है और उसी अनुपात में उसका वितरण भी किया जा रहा है। उप संचालक पशुपालन ने बताया कि गौशाला निर्माण का कार्य प्रगति पर है। 31 जनवरी तक दिये गये लक्ष्य के अनुसार गौशाला निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। कमिश्नर ने वनाधिकार पट्टे के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी ली। बैठक में सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।


Comments