आईपीसीए के सचिव अजय गर्ग ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत उज्जैन नगर निगम द्वारा किस प्रकार गीला कचरा सूखा कचरा को अलग-अलग कर ट्रीटमेंट किया जाता है। इसकी जानकारी अर्बन लोकल बॉडीज यूएलबी के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ रहवासियों को भी दी जा रही है।
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ही प्रदेश की 45 नगर पालिका और निगमों के उपायुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी और सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों वार्डों में भ्रमण कराया गया। सुबह महानंदा नगर वार्ड के रहवासियों को एक स्थान पर एकत्रित कर घरों से निकलने वाले वेस्ट मैनेजमेंट और गंदे पानी के ट्रीटमेंट की जानकारी दी गई।
सचिव गर्ग के अनुसार 12 दिसंबर को नगर निगम महापौर, उपायुक्त स्वास्थ्य की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरूआत की गई। आईपीसीए की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. राधा गोयल द्वारा कार्यक्रम से अवगत कराया गया।
सुबह फील्ड विजिट के अंतर्गत वार्ड 36 में घर घर जाकर रहवासियों से मिलकर घरों से निकलने वाले वेस्ट से खाद बनाने और उसके निपटारे के तरीके बताये गये साथ ही वार्ड को जीरो वेस्ट बनाने के तरीके भी बताये।