चौमहला के बोहरा समाज ने की अनूठी मिसाल कायम


          चौमहला (राज.)। चौमहला कस्बे के नूरुद्दीन बोहरा व उनके छोटे भाई मकसूद अली बोहरा के बेटे की शादी में 53 गरीब परिवारों व विधवाओं को रोजमर्रा की जरूरी सामग्री और 3 माह का राशन भेंट किया। यह सामग्री दूल्हा-दुल्हन ने अपने हाथों से भेंट की। इस मौके पर कपड़ा व्यापारी संघ के पारस कटारिया, व्यापारी महासंघ संयोजक डॉक्टर दिलीप जैन, सर्त शेख, सादिक अली बोहरा, कय्यूम शेख, मोहम्मद सलीम और बोहरा समाज के बहुत लोग मौजूद थे।


Comments