श्मशान भूमि पर हर्षोल्लास से मना बाबा विक्रांत भैरव का जन्मोत्सव


          उज्जैन। अगहन माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर भैरव जयंती महोत्सव मनाया गया। क्षिप्रा तट के ओखलेश्वर श्मशान में स्थित श्री विक्रांत भैरव मंदिर पर ब्रह्मलीन बाबा डबराल के सान्निध्य में भैरव जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में रुद्राभिषेक, महाआरती, हवन, महाप्रसादी और विभिन्न भजन मंडलियों द्वारा भजन व कीर्तन संध्या का आयोजन हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन लाभ लिए।





        श्री बाबा डबराल के सुपुत्र चन्द्रमोहन कुकरेती ने बताया कि प्रातः कालीन आरती 9 बजे, रुद्राभिषेक प्रातः 10 बजे, दोपहर हवन एवं आरती 3 बजे, तत्-पश्चात सत्य साई भजन मण्डल द्वारा संकीर्तन एवं विद्यापति मिथिला रामायण मण्डल द्वारा रामायण पाठ, रात्रि पूजन आरती 10 बजे, भैरव भक्त मण्डल द्वारा रात्रि 11 बजे भजन एवं रात्रि हवन 12 बजे के बाद महाआरती एवं बाबा का जन्मोत्सव केक काट कर मनाया गया।



          भोजन प्रसादी का आयोजन प्रातः आरती के बाद से अर्ध रात्रि तक सतत् चला। हजारों श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी एवं दर्शन लाभ लेकर सप्त दिवसीय महोत्सव को सफल बनाया। 


Comments