12वीं पास के लिए CISF में नौकरियां


             - सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने CISF हेड कांस्टेबल (GD) स्पोर्ट्स कोटा पर  12वीं पास के लिए भर्ती निकाली है. जो उम्मीदवार  आवेदन करना चाहते हैं वह पहले नीचे दी गई  जानकारी पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें. आपको बता दें, इस पद के लिए CISF हेड  कांस्टेबल (GD) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर  दिया है. जिसमें पदों से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी  गई है. उम्मीदवार 17 दिसंबर 2019 से पहले आवेदन  करना होगा.


सैलरी और पद : CISF हेड कांस्टेबल (GD) के 300 पदों पर  भर्ती होगी. चुने गए उम्मीदवारों को लेवल-4 पे  स्केल के अनुसार 25,500 – 81,100 रुपये  सैलरी  दी जाएगी.


योग्यता : खेल, खेल और एथलेटिक्स में राज्य / राष्ट्रीय /  अंतर्राष्ट्रीय का प्रतिनिधित्व करने के साथ  उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से   कक्षा 12वीं पास की हो. वहीं 01.08.2019 के  अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और  अधिकतम उम्र 23 साल होनी चाहिए.


आवेदन दिनांक : 14 नवंबर 2019 से 17 दिसंबर 2019


आवेदन फीस : इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और इडब्लूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये देने होंगे वहीं SC/ST/महिला/ PWD उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी. डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा की फीस का भुगतान किया जा सकता है.  


आवेदन ऐसे करें : इस पद पर आवेदन कनरे के लिए उम्मीदवारों को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स  CISF ऑफिस भेजने होंगे. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.



 



उम्मीदवारों को चयन ट्रायल टेस्ट और प्रोफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.



Comments