अंतिम संस्कार वाले दिन ही अस्थियां चुनने में किसी तरह के कर्मकांड का उल्लंघन नहीं

 उज्जैन। कर्मकांड विशेषग्यो एवम ज्योतिषविदों  ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अंतिम संस्कार वाले दिन ही अस्थि चुनने का आह्वान किया है। कर्मकांड विशेषज्ञ डॉ संतोष पंड्या, डॉ वेद प्रसाद शुक्ला एवं ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डब्बावाला पंडा ने कहा है कि आमजन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यदि अंतिम संस्कार वाले दिन ही अस्थि संचय का कार्य करते हैं तो इसमें किसी तरह के कर्मकांड का उल्लंघन नहीं होता है। इस तरह का अस्थि संचय ब्राह्मण समाज द्वारा बरसों से किया जा रहा हैै। कोरोना  काल में यदि उसी दिन अस्थि संचय का कार्य होता है तो परिजन कोरोना संक्रमण से भी बच सकेंगे।

Comments