मुख्यमंत्री 3 अप्रैल को करेंगे विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनिर्मित विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण

उज्जैन। मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड द्वारा नवनिर्मित 400, 220 एवं 132 केवी उपकेन्द्र ताजपुर तहसील उज्जैन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान लोकार्पण शनिवार 3 अप्रैल को दोपहर 2 बजे करेंगे। वीसी 400 केवी उपकेन्द्र उज्जैन औद्योगिक क्षेत्र ताजपुर से होगी। इस अवसर पर वीसी में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, श्री बहादुरसिंह चौहान, बड़नगर विधायक श्री मुरली मोरवाल, नागदा-खाचरौद विधायक श्री दिलीप गुर्जर, घट्टिया के विधायक श्री रामलाल मालवीय, तराना के विधायक श्री महेश परमार की गरिमामयी उपस्थिति में लोकार्पण कार्यक्रम होगा।

Comments