नामी सट्टेबाज बदमाश जावेद का अवैध मकान तोड़ा


उज्जैन।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  के निर्देश प्रारंभ की गई माफिया एवं गुंडों के खिलाफ कार्यवाही  जिले  में  जारी  है । कलेक्टर  श्री आशीष  सिंह  एवम  पुलिस अधीक्षक  श्री  सत्येंद्र  कुमार शुक्ल  के  मार्गदर्शन  में  आज जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा नगर निगम की सहायता से कोतवाली थाना के नामी सट्टेबाज जावेद का फाजलपुरा स्थित अवैध घर तोड़ दिया गया है। जावेद पर कोतवाली थाने में विभिन्न धाराओं में कुल चार प्रकरण दर्ज हैं .जुआ एक्ट, सट्टा एक्ट, धारा-354, 452, 323, 34 आदि में अपराधी जावेद का क्षेत्र में आतंक था। वह आए दिन लोगों से मारपीट, चाकूबाजी , जान से मारने की धमकी ,चोरी ,सीनाजोरी व   अड़ीबाजी  के  काम  मे  सलंग्न था । जावेद पर थाना कोतवाली में धारा-110, 122 के तहत बाण्डओवर की कार्यवाही भी की गई है।

Comments