रतलाम के काम भारी ग्रुप की सराहनीय पहल 'मुस्कुराएगा इंडिया'


      रतलाम। कोरोना महामारी के संकट में धैर्य और धीरज रखने के लिए सभी लोग अपने अपने तरीके से जनसामान्य का उत्साहवर्धन करने में लगे हुए। कई टीवी कलाकार व बॉलीवुड स्टार्स भी अपने अपने घरों से गीत संगीत व अभियान के माध्यम से समस्त देशवासियों को लॉक डाउन के नियम व फायदे बताते हुए लॉक डाउन पालन करने व देश हित में जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। ऐसे ही मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला रतलाम के नमस्ते अभियान के अंतर्गत युवा सदस्यों के विशाल ग्रुप 'काम भारी मित्र मंडल' ने एक वीडियो यूट्यूब व सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, 'काम भारी मित्र मंडल' द्वारा जारी युवाओं के विकास के लिये संकल्पित इस वीडियो के माध्यम से युवा साथियो ने एक अच्छी पहल की है, 'मुस्कुराएगा इंडिया' टाइटल से इस वीडियो में युवाओं ने गीत-संगीत के माध्यम से कहा है फिर लौटेगी खुशियां फिर होगा नया सवेरा फिर गांवो में लौटेगी खुशियां। 



     'मुस्कुराएगा इंडिया' वीडियो के मार्गदर्शक रत्नेश विजयवर्गीय, जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद जिला रतलाम। संयोजन और निर्माण रितिक राठौड़, रतलाम। प्रयोजक काम भारी मित्र मंडल रतलाम।


Comments