उज्जैन। बड़नगर रोड पर चिकली के पास बीती रात 3 बजे एलपीजी गैस से भरा कैप्सूल रतलाम से उज्जैन आ रहा था। तभी मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से पलटी खा गया जिससे चालक तथा क्लीनर की मौत हो गई। इंगोरिया थाना प्रभारी रविन्द्र बारिया ने बताया की मृतको की पहचान नजरपुर निवासी महबूब पिता अल्ला नूर, अरमान पिता नूर अली के रूप में हुई है।
एलपीजी से भरा कैप्सूल पलटा, दो की मौत