देश की इस विकट परिस्थिति में भी रक्तदान के लिए तत्पर है रक्तदूत

कोरोना वायरस जैसे महासंकट के दौर में भी मानवता दिखते हुए रक्तदान कर रहे है रक्तदूत



     रतलाम। वैश्विक महामारी कोरोना पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले चुकी है और भारत में इससे लड़ने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है ऐसे में सिविल हॉस्पिटल रतलाम में भर्ती पेसेंट को मांगीलाल जी खत्री (मालवीय) गांव मुलथान की पुत्रवधु की 10 यूनिट  रक्त व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई है उन सब मे भी मानव सेवा समिति पूरा प्रयास कर रही हैं जरूरत मंद की जरूरत को पूरा करने के लिए साथ ही हमारे रक्त साथी भी अपनी पूरी जिम्मेदारी से रक्त व्यवस्था करवाने में लगे हुए है।


      रक्तदान जीवनदान समूह रतलाम व ऑल इंडिया ब्लड कोऑर्डिनेटर दिलीप के.भंसाली अपनी टीम के साथ रक्त व्यवस्था में लगे हुए है।
      चार यूनिट B+ प्लेटलेट्स तसनीम के लिए व सिविल में AB+ व A+ के अलावा और भी ब्लड ग्रुप की जरूरत पर रक्तदान जीवनदान समूह के सक्रिय रक्तमित्र राजेश पुरोहित, सुनील गोयल, कीर्ति गेहलोत, दीपक पांचाल, मोहम्मद शोएब शेख, बादल वर्मा, अजय सोनी आदि लगे हुए है तुरंत व्यवस्था करवाने के लिए ओर हमारे रक्तदुत भी बिना देर किए पहुच रहे है अपना अमूल्य रक्तदान करने के लिए।


      ऐसे ही हमारे रक्तदानी भाई अजय जैन, भाई अनमोल चोपड़ा, भाई आनंद पालीवाल, भाई युवराज सोनी, भाई संजय राठौड़, भाई गोपाल प्रजापत, भाई शरीफ खान ओर ऐसे कई साथी है जो वाट्सएप्प पर मैसेज करके व फोन करके रक्तदान करने की अपनी इच्छा जता रहे है। गतदिवस अंकुर नर्सिंग होम रतलाम पर एक 18 दिन की बच्ची के लिए रक्तसाथी कीर्ति गेहलोत ने O+ डोनेट किया मानव सेवा समिति में। प्रशासन का इस अवसर पर विशेष धन्यवाद कि वे हमारे रक्तदूतों को नही रोक कर उन्हें आसानी से रक्तदान करने में सहायता कर रहे है। नमन है उन सभी रक्तदुतों को जो तुरंत अपनी रक्ताहुति प्रदान करने ब्लड बैंक में पहुँच रहे है। उक्त जानकारी भारत शर्मा, रतलाम ने दी।


Comments