19 वर्षीय बालिका पर बदमाशों ने किया ब्लेड से प्राणघात हमला



      उज्जैन। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के मक्सी रोड स्थित मल्टी में रहनें वाले भूपेन्द्र जोशी की 19 वर्षीय पुत्री प्राची जोशी पर दो बदमाशों ने चेहरे पर ब्लेड मारकर किया प्राणघात हमला। धारा 323, 324, 294, 506 व 34 में प्रकरण दर्ज किया, कारण अज्ञात।


Comments